scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 14 दिसंबर: वृष राशि वालों के बढ़ेंगे खर्चे, जानें मेष से मीन तक का हाल

मेष
  • 1/12

मेष- अनोखी कोशिशों को गति मिलेगी. चहुंओर बेहतर परिणाम बनेंगे. नए लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे. संबंधों में सहज रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का मेष राशिफल, लाभ बढ़त पर रहेंगे, प्रभाव में वृद्धि होगी

वृषभ
  • 2/12

वृष- व्यय की अधिकता बनी रह सकती है. निवेश के प्रयासों को गति मिलेगी. आर्थिक मामलों में सहज रहें.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का वृष राशिफल, बजट पर ध्यान देंगे, दिखावे पर नियंत्रण रखेंगे

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- योजनाबद्ध ढंग से व्यापार व्यवसाय बढ़ाएंगे. प्रबंधन के कार्य करेंगे. लक्ष्य बनाकर कार्य करें. बड़े लाभ पर फोकस रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का मिथुन राशिफल, करियर-कारोबार में प्रभावी रहेंगे

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- करियर कारोबार के अवसर बढ़ेंगे. प्रयासों को गति मिलेगी. प्रशासनिक प्रयासों में तेजी आएगी. आर्थिक उपलब्धियां बढे़गी.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का कर्क राशिफल, मान-सम्मान में वृद्धि होगी

सिंह
  • 5/12

सिंह- श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाएं. भाग्यकारक समय बना हुआ है. धार्मिक यात्रा हो सकती है. महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का सिंह राशिफल, लेन-देन में सहजता रखेंगे

कन्या
  • 6/12

कन्या- सामान्य समय है. अनुशासन से कार्य करेंगे. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है. संकल्पवान रहें. सफलता का प्रतिशत मध्यम रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का कन्या राशिफल, आर्थिक मामलों में सावधानी रखेंगे

तुला
  • 7/12

तुला- निजी जीवन खुशहाल रहेगा. हर्ष आनंद के अवसर बनेंगे. पेशेवर रहेंगे. आर्थिक अवसर बढ़ेंगे. योजनाएं गति लेंगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का तुला राशिफल, आर्थिक अवसर बढ़ेंगे-योजनाएं गति लेंगी

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- निर्णय क्षमता प्रभावित रह सकती है. लोन संबंधी मामले हल होंगे. सौदेबाजी में जल्दबाजी न दिखाएं.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, लोन संबंधी मामले हल होंगे

धनु
  • 9/12

धनु- उद्योग एवं वाणिज्यिक कार्यां में गति लाएंगे. सभी का सहयोग मिलेगा. लक्ष्य प्राप्त करेंगे. कारोबार में सफल होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का धनु राशिफल, लक्ष्य प्राप्त करेंगे, कारोबार में सफल होंगे

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- निज संबंध बल पाएंगे. स्मार्ट वर्किंग पर जोर देंगे. रहन सहन संवरेगा. अपनों का सहयोग रहेगा. घर परिवार से नजदीकी बढ़ेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का मकर राशिफल, सम्मान और प्रभाव वृद्धि होगी

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- सामाजिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. संवाद प्रभावी रहेगा. सहजता से काम लेंगे. महत्वपूर्ण कार्यां पर फोकस रखेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का कुंभ राशिफल, महत्वपूर्ण कार्यां पर फोकस रखेंगे

मीन
  • 12/12

मीन- कुल कुटुम्ब में मांगलिक आयोजन होंगे. अपनी बात मजबूती से रखेंगे. घर में हर्ष आनंद रहेगा. संस्कारों परंपराओं को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 14 दिसंबर 2021 का मीन राशिफल, धनधान्य में वृद्धि होगी, सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा

Advertisement
Advertisement