scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 18 जनवरी: कैसा रहेगा आज का दिन? जानें क्या कहती है आपकी राशि

Mesh
  • 1/12

मेष-  सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. भवन वाहन के मामले बनेंगे. नए लोगों पर सहज भरोसा करने से बचें.

विस्तार से पढ़ें: भवन-वाहन के मामले बनेंगे 

Vrishabh
  • 2/12

वृषभ- वाणिज्यिक कार्यां में आगे रहेंगे. लाभ बढ़त पर रहेगा. शुभता और सामंजस्य रखेंगे. आर्थिक पक्ष को मजबूती मिलेगी. 

विस्तार से पढ़ें: गेहुंए रंग से होगा शुभता का संचार 

Mithun
  • 3/12

मिथुन- धन संपत्ति को बढ़ाने वाला समय है. परिवार में शुभता और संवार बनी रहेगी. महत्वपूर्ण प्रयासों को गति देंगे. 

विस्तार से पढ़ें:  4 और 6 अंक आपकी राशि के लिए आज शुभ 
 

Advertisement
Kark
  • 4/12

कर्क- अच्छे लाभ और रचनात्मक कार्यां का समय है. लोगों से मेल मुलाकात में सहज रहेंगे. आर्थिक पक्ष सकारात्मक रहेगा. 

विस्तार से पढ़ें: आमदनी के स्त्रोत बढ़ेंगे 

Singh
  • 5/12

सिंह- सोच-विचार कर कार्य करें. दूर देश के मामले गति लेंगे. न्यायिक मामलों में सक्रियता आएगी. लंबित कार्यां को गति देंगे. 

विस्तार से पढ़ें: लापरवाही और पूर्वाग्रह से नुकसान 
 

Kanya
  • 6/12

कन्या- लाभ के अवसर बढ़ेंगे. एक से अधिक स्त्रोत रहेंगे. करियर-कारोबार में तेजी बढ़ाएंगे. व्यापार में सहजता रहेगी. परीक्षा प्रतिस्पर्धा में प्रभावी रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें:  6 और 7 आज आपका लकी नंबर 
 

Tula
  • 7/12

तुला- पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. प्रबंधन प्रशासन के लिए शुभकर समय है. आर्थिक प्रगति बनी रहेगी. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सबको साथ लेकर चलें. 
 

विस्तार से पढ़ें: मान-सम्मान में वृद्धि होगी 

Vrishchik
  • 8/12

वृश्चिक- भाग्य बुलंद होगा. धार्मिक एवं सामाजिक कार्यां से जुड़ेंगे. यात्रा कर सकते हैं. सबका प्रेम और विश्वास जीतेंगे. वार्ता सफल होंगी.

विस्तार से पढ़ें: उच्च शिक्षा में सक्रियता आएगी 
 

Dhanu
  • 9/12

धनु- योजनाओं में जल्दबाजी से बचें. करियर कारोबार सामान्य रहेगा. शुभ प्रस्तावों पर सकारात्मकता बनाए रखें. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: शुभ प्रस्तावों पर सकारात्मकता बनाए रखें 

Advertisement
Makar
  • 10/12

मकर- महत्वपूर्ण कार्य समय पर पूरे करेंगे. साझा प्रयासों में तेजी दिखाएं. कार्यगति अच्छी रहेगी. धैर्य धर्म से काम लेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. 

विस्तार से पढ़ें: सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा 

Kumbh
  • 11/12

कुंभ- परिस्थितियों के अनुरूप कार्य करें. समय लेकर भेंट के लिए जाएं. लेनदेन में स्पष्ट रहें. कामकाजी मामले पक्ष में रहेंगे. पेशेवरता को बढ़ावा मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: रोगों को लेकर सावधान रहें 
 

Meen
  • 12/12

मीन- बौद्धिक क्षेत्र में बेहतर करेंगे. प्रतिस्पर्धा का भाव बनाए रखेंगे. अध्ययन अध्यापन में रुचि रहेगी. भावनात्मक विषयों में बेहतर करेंगे. 

विस्तार से पढ़ें: आर्थिक मामलों में मजबूती आएगी-आय अच्छी रहेगी

Advertisement
Advertisement