scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 23 फरवरी: कैसा रहेगा आज का दिन? जानें क्या कहती है आपकी राशि

मेष
  • 1/12

मेष- दौड़-भाग करनी पड़ेगी, मानसिक स्थिति में सुधार होगा, धन की प्राप्ति होगी.
 

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- पुरानी इच्छा पूरी होगी, मानसिक स्थिति अच्छी रहेगी, धन की स्थिति में सुधार होगा.
 

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- सेहत बिगड़ सकती है, धन हानि हो सकती है, सूर्य को जल अर्पित करें.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- करियर में सुधार होगा, रुका काम पूरा होगा, रिश्तों की समस्या दूर होगी.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह- लाभ के योग हैं, नौकरी की समस्या दूर होगी, रुका काम पूरा होगा.
 

कन्या
  • 6/12

कन्या- जीवनसाथी को लाभ होगा, सेहत की समस्या हल होगी, लापरवाही न करें.
 

तुला
  • 7/12

तुला- सेहत में समस्या हो सकती है, विवादों से बचें, सूर्य को जल अर्पित करें.
 

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- यात्रा का योग है, पुरानी समस्या का हल निकलेगा, धन खर्च बढ़ सकता है.
 

धनु
  • 9/12

धनु- करियर की स्थिति में सुधार होगा, सेहत अच्छी होती जाएगी, चिंता न करें.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- चिंता दूर होगी, नौकरी में पद का लाभ होगा, धन आसानी से मिलेगा.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- तनाव न पालें, जल्दबाजी में निर्णय न लें, थोड़ा समय पूजा उपासना में दें.
 

मीन
  • 12/12

मीन- सेहत अच्छी रहेगी, धन की स्थिति में सुधार होगा, यात्रा का योग है.
 

Advertisement
Advertisement