scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 28 दिसंबर: मिथुन-धनु को करियर-कारोबार में लाभ, जानें आपके लिए आज कैसा रहेगा दिन

मेष
  • 1/12

मेष- शाम से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी. पेशेवर मामले हल होंगे. सौदेबाजी में सफल रहेंगे. जल्दबाजी न दिखाएं.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का मेष राशिफल, जल्दबाजी न दिखाएं, सकारात्मक प्रस्ताव मिलेंग

वृषभ
  • 2/12

वृष-आवश्यक कार्यों को शाम से पहले पूरा करें. उद्योग एवं वाणिज्यिक कार्यों में बेहतर बने रहेंगे. कामकाज में गति लाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का वृष राशिफल, करियर-कारोबार में सफल होंगे

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- करियर कारोबार और संपर्क संवाद से जुड़े कार्यों में शाम से गति आएगी. निजी विषयों में रुचि रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का मिथुन राशिफल, सम्मान और प्रभाव में वृद्धि होगी

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- अपनों का सहयोग बना रहेगा. हर्ष आनंद का वातावरण रहेगा. सामाजिक गतिविधियों से जुड़ेंगे. सहजता से काम लेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का कर्क राशिफल, महत्वपूर्ण कार्यां पर फोकस रखेंगे

 सिंह
  • 5/12

सिंह- उम्मीद से अच्छे प्रदर्शन का समय है. उत्तरोत्तर शुभता का संचार बना रहेगा. कुल कुटुम्ब में हर्ष आनंद रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का सिंह राशिफल, सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा

कन्या
  • 6/12

कन्या- सुनियोजित ढंग से आगे बढ़ने की कोशिश रहेगी. भावनात्मकता पर अंकुश रखेंगे. चहुंओर बेहतर परिणाम बनेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का कन्या राशिफल, बेहतर परिणाम बनेंगे, संबंधों में सहज रहेंगे

तुला
  • 7/12

तुला- शाम से परिस्थितियां अधिक अनुकूल होंगी. कार्य व्यवसाय सामान्य से बेहतर रहेगा. व्यय पर अंकुश रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का तुला राशिफल, करियर कारोबार बढ़त पर रहेंगे

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- वाणिज्य व्यापार से जुड़े कार्य शाम तक पूरे करें. लाभ पर फोकस रखें. प्रबंधन के मामले संवरेंगे. लक्ष्य साधेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, बड़ा लाभ मिलने के योग बनेंगे

धनु
  • 9/12

धनु- साख सम्मान और पद प्रतिष्ठा कों बल देने वाला समय है. करियर कारोबार के अवसर बढ़ेंगे. प्रयासों को गति मिलेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का धनु राशिफल, आर्थिक उपलब्धियां बढे़गी

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- भाग्यबल बना रहेगा. श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा हो सकती है.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का मकर राशिफल, स्वास्थ्य में सुधार पाएंगे

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- परिस्थितियों के अनुरूप व्यवहार रखेंगे. लाभ की अपेक्षा जिम्मेदारियों पर फोकस रखेंगे. अनुशासन से कार्य करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का कुंभ राशिफल, आर्थिक मामलों में सावधानी रखेंगे

मीन
  • 12/12

मीन- महत्वपूर्ण कार्यों को आज ही पूरा कर लेने का प्रयास करें. मामलों को लंबित छोड़ने से बचें. खानपान का ध्यान रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज 28 दिसंबर 2021 का मीन राशिफल, भवन-भूमि के मामले पक्ष में रहेंगे

Advertisement
Advertisement