scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

3 नवंबर राशिफल: कन्या राशि को कारोबार में लाभ, जानें आपके लिए कैसा है आज का दिन?

मेष
  • 1/12

मेष राशि वालों की धन की स्थिति अच्छी रहेगी. रुके काम पूरे होंगे. सेहत में सुधार होगा.
 

वृषभ
  • 2/12

वृषभ राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी में परिवर्तन के योग हैं. संपत्ति संबंधी मामले हल होंगे.
 

मिथुन
  • 3/12

मिथुन राशि वाले पारिवारिक विवादों से बचें. यात्रा में सावधानी रखें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क राशि वालों के धन प्राप्ति के योग हैं. करियर में बदलाव हो सकता है. परिवार में विवादों से बचें.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह राशि वालों का आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा. नौकरी में सकारात्मक परिवर्तन होगा. संतान की समस्या हल होगी.
 

कन्या
  • 6/12

कन्या राशि वाले कुछ खरीदारी करेंगे. कारोबार में लाभ होगा. संपत्ति लाभ के योग हैं.
 

तुला
  • 7/12

तुला राशि वाले परिवार में तनाव से बचें. नौकरी में समस्याएं आ सकती हैं. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
 

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक राशि वालों की धन की स्थिति में सुधार होगा. नए कारोबार की शुरुआत के योग हैं. विवाह तय हो सकता है.
 

धनु
  • 9/12

धनु राशि वाले काफी व्यस्त रहेंगे. मुकदमों में परिणाम मिलेंगे. कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर राशि वालों के जीवनसाथी से मतभेद सुलझ जाएंगे. नौकरी में नया अवसर मिलने वाला है. धन की प्राप्ति होगी.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ राशि को तनाव हो सकता है. महत्वपूर्ण काम मत टालें. लाल फल का दान करें.
 

मीन
  • 12/12

मीन राशि वालों के छोटी यात्रा के योग हैं. संतान प्राप्ति के योग हैं. नौकरी में बदलाव होगा.
 

Advertisement
Advertisement