scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 30 नवंबर: तुला-वृश्चिक को करियर-कारोबार में तरक्की, आपके लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मेष
  • 1/12

मेष- निर्णय लेने में जल्दबाजी न दिखाएं. लापरवाही से बचने का समय है. लक्ष्य के प्रति समर्पण बना रहेगा. श्रमशीलता का लाभ मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का मेष राशिफल, भूलकर भी न करें ये काम, मिलेगा लाभ

वृषभ
  • 2/12

वृष- खुशियों को बढ़ाने वाला दिन है. मित्रों और करीबियों के साथ सुखकर समय बिताएंगे. लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का वृष राशिफल, तेजी से बढ़ें आगे, लाभ पर रखें फोकस

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- व्यक्तिगत मामलों में सफल होंगे. अपनों का सहयोग रहेगा. घर परिवार से नजदीकी बढ़ेगी. सुविधाओं पर जोर रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का मिथुन राशिफल, हनुमानजी के करें दर्शन, भूल से भी न करें ये काम

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- सबसे मेलजोल बढ़ाने में सहज रहेंगे. परिवार में सुख सौख्य रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों पर फोकस रखेंगे. संस्कारों को बल मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का कर्क राशिफल, इन चीजों का दान करने से मिलेगी सफलता

सिंह
  • 5/12

सिंह- बात मजबूती से रखेंगे. घर में हर्ष आनंद रहेगा. संस्कारों परंपराओं को बल मिलेगा. महत्वपूर्ण मामले पक्ष में रहेंगे. संग्रह संरक्षण में रुचि लेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का सिंह राशिफल, आर्थिक लाभ का योग, जरूर करें ये काम

कन्या
  • 6/12

कन्या- नए लोगों से मेलजोल में सहज रहेंगे. करियर कारोबार में तैयारी से आगे बढ़ेंगे. योजनाओं को गति मिलेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का कन्या राशिफल, इस काम को करने से मिलेगी सफलता

तुला
  • 7/12

तुला- आय की तुलना में व्यय की अधिकता रहेगी. निवेश के प्रयासों को गति मिलेगी. आर्थिक मामलों में सहज रहें. भविष्य की योजनाओं फोकस रखें.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का तुला राशिफल, विवादों से बचें, मिलेगा लाभ

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- व्यापार लाभप्रद रहेगा. चहुंओर सफलता के संकेत हैं. लक्ष्य बनाकर कार्य करें. बड़े लाभों पर फोकस रखें. करियर कारोबार में प्रभावी रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, प्रयासों को मिलेगी गति, फल दान करें

धनु
  • 9/12

धनु- प्रशासनिक प्रयासों में तेजी आएगी. आर्थिक उपलब्धियां बढे़गी. वरिष्ठों का विश्वास पााएंगे. व्यापार में मजबूती रहेगी. सभी वर्ग के लोग सहयोगी होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का धनु राशिफल, लाभ के योग, तेजी रखें

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- भाग्यवर्धक समय है. धार्मिक यात्रा हो सकती है. महत्वपूर्ण प्रयासों को गति देंगे. लेनदेन में सहजता रखेंगे. धार्मिक कार्यों से जुड़ें.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का मकर राशिफल, आर्थिक अवसर बनेंगे, काम से काम रखें

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- सामान्य ढंग से आगे बढ़ेंगे. अप्रत्याशित घटनाक्रम रह सकता है. संकल्पवान बने रहेंगे. सफलता का प्रतिशत सामान्य रहेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का कुंभ राशिफल, आर्थिक मामलों में बढ़ाएं सावधानी, ना करें ये गलती

मीन
  • 12/12

मीन- बड़े प्रयासों पर फोकस रखेंगे. दृढ़ता और स्थायित्व बढ़ेंगे. भवन भूमि के मामले पक्ष में रहेंगे. सामंजस्य और साहस से कार्य करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 30 नवंबर 2021 का मीन राशिफल, दृढ़ता और स्थायित्व बढ़ेंगे

Advertisement
Advertisement