वृषभ- शिक्षा, प्रतियोगिता में सफलता. परिवार में खुशहाली. सेहत में सुधार होगा. शुभ रंग- नीला. भाग्य प्रतिशत-75.
मिथुन- नया कार्य ना शुरू करें. संतान की समस्या हल होगी. हनुमान जी की उपासना करें. शुभ रंग- आसमानी. भाग्य प्रतिशत- 60.
कर्क- दौड़ भाग बढ़ेंगी. करियर में बदलाव के योग. समस्याएं हल होंगी. शुभ रंग- भूरा. भाग्य प्रतिशत- 70.
सिंह- उपहार का लाभ मिलेगा. करियर में सफलता मिलेगी. काफी व्यस्त रहेंगे. शुभ रंग- सफेद. भाग्य प्रतिशत-65.
कन्या- मान-सम्मान की प्राप्ति. सेहत में सुधार, जल्दबाजी फैसला ना लें. शुभ रंग- सफेद. भाग्य प्रतिशत-75.
तुला- करियर के निर्णय में सावधानी रखें. वाहन सावधानी से चलाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें. शुभ रंग- ग्रे. भाग्य प्रतिशत-60.
वृश्चिक- यात्रा में सावधानी बरतें. जिम्मेदारियों में बदलाव. सावधानी से फैसला लें. शुभ रंग- भूरा. भाग्य प्रतिशत-70.
धनु- नौकरी में बेहतर अवसर.लाभ होगा. शत्रु और विरोधी परास्त होंगे. शुभ रंग- पीला. भाग्य प्रतिशत-80.
मकर- दौड़-भाग बढ़ जाएगी. करियर में लाभ के योग. परिवार में खुशहाली आएगी. शुभ रंग- क्रीम. भाग्य प्रतिशत- 90.
कुंभ- मानसिक तनाव से बचें. करियर में व्यस्तता बढ़ी रहेगी. हनुमान जी की उपासना करें. शुभ रंग- गुलाबी. भाग्य प्रतिशत- 60.