scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 1 दिसंबर: वृश्चिक राशि वालों का खर्च-निवेश पर जोर, आपके लिए कैसा रहेगा महीने का पहला दिन?

मेष
  • 1/12

मेष- सबको साथे लेकर चलेंगे. दाम्पत्य खुशहाल रहेगा. साझा प्रयासों में बेहतर रहेंगे. बड़े प्रयासों में सहजता रखेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का मेष राशिफल, कार्य-व्यापार में बढ़त, दिसंबर का पहला दिन आपके लिए कितना शुभ?

वृषभ
  • 2/12

वृष- कार्य व्यापार में मजबूती रखेंगे. श्रमशीलता बढ़ेगी. अवसरों को भुनाने की सोच रखेंगे. पेशेवर प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का वृष राशिफल, आपके लिए कितना शुभ महीने का पहला दिन? भूलकर भी ना करें ये काम

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- उल्लेखनीय कार्यों को आगे बढ़ा सकेंगे. प्रभावशाली समय बना हुआ है. श्रेष्ठ प्रदर्शन में मदद मिलेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का मिथुन राशिफल, कारोबार में तरक्की, साख-सम्मान में वृद्धि

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- परिवार पर भरोसा बढ़ेगा. रुटीन बनाए रखेंगे. अति उत्साह से बचेंगे. दिखावे में रुचि रह सकती. स्वास्थ्य संकेतों की अनदेखी न करें.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का कर्क राशिफल, आर्थिक मोर्चे पर लाभ, जानें कितना खास दिसंबर का पहला दिन

सिंह
  • 5/12

सिंह- साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. संवाद और संपर्क में बेहतर होंगे. करियर कारोबार में उल्लेखनीय सफलता पाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का सिंह राशिफल, करियर-कारोबार में रुचि के साथ दिसंबर की शुरुआत

कन्या
  • 6/12

कन्या- घर परिवार में हर्ष आनंद बढ़ाने वाला समय है. कामकाज अच्छा रहेगा. श्रेष्ठजनों का साथ उत्साहित रखेगा.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का कन्या राशिफल, शुभ प्रस्तावों के साथ होगी दिसंबर की शुरुआत

तुला
  • 7/12

तुला- कार्य व्यापार उम्मीद से अच्छा रहेगा. नए अवसर बनेंगे. विस्तार और निवेश की संभावना रहेगी. करीबियों का भरोसा जीतेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का तुला राशिफल, अचानक लाभ के साथ होगी महीने की शुरुआत

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- रिश्ते निभाएंगे. खर्च और निवेश में आगे रहेंगे. न्यायिक मामले पक्ष में रहेंगे. बहस विवाद से बचें. कारोबारी परिस्थितियां संवार पर रहेंगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, खर्च-निवेश बढ़ेगा, आपके लिए कितना अलग महीने का पहला दिन?

धनु
  • 9/12

धनु- करियर कारोबार में उछाल का समय है. महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर पाएंगे. विभिन्न विषयों बेहतर रहेंगे. आर्थिक मामलों में उम्मीद से अच्छा करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का धनु राशिफल, लाभ और सम्मान में वृद्धि, जानें कितना खास महीने का पहला दिन

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- करियर कारोबार श्रेष्ठ बना रहेगा. योजनाओं को गति मिलेगी. प्रस्ताव समर्थन पाएंगे. महत्वपूर्ण योजनाओं को आगे बढ़ा सकेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का मकर राशिफल, जानें दिसंबर का पहला दिन आपकी राशि के लिए कितना शुभ

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- पुर्ण्याजन का समय है. भाग्य की प्रबलता से सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को सहजता से करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का कुंभ राशिफल, सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा

मीन
  • 12/12

मीन- स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. समय सामान्य बना हुआ है. परिजनों की अनदेखी न करें. बड़ों का सानिध्य रखें. परिस्थितियों से तालमेल बनाएं.

विस्तार से पढ़ें: आज 1 दिसंबर 2021 का मीन राशिफल, लापरवाही से बचें

Advertisement
Advertisement