scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

11 नवंबर राशिफल: कर्क राशि को कारोबार में लाभ, जानें आपके लिए कैसा है आज का दिन?

मेष
  • 1/12

मेष राशि वालों की सेहत अच्छी रहेगी. धन की दशा में सुधार होगा. व्यस्तता रहेगी.
 

वृषभ
  • 2/12

वृषभ राशि वाले लोग परिवार में विवाद से बचें. संपत्ति संबंधी मामलों में देरी होगी. धन लाभ के योग हैं.
 

मिथुन
  • 3/12

मिथुन राशि वालों को शुभ समाचार मिलेगा. सेहत का ध्यान रखें. धन के लेन-देन में सावधानी रखें.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क राशि वालों के यात्रा के योग हैं. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कारोबार का विस्तार होगा.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह राशि वालों को रुका धन प्राप्त होगा. करियर की समस्या हल होगी. परिवार में शुभ कार्य के योग हैं.
 

कन्या
  • 6/12

कन्या राशि वालों के परिवार में विवाद हो सकता है. यात्रा से बचाव करें. देर शाम तक समस्याएं हल होंगी.
 

तुला
  • 7/12

तुला राशि को धन लाभ के योग हैं. नौकरी में पदोन्नति के योग हैं. यात्रा में सावधानी रखें.
 

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे. संपत्ति की समस्या हल होगी. धन आसानी से मिलेगा.
 

धनु
  • 9/12

धनु राशि वालों को करियर में सुधार के योग हैं. छोटी यात्रा के योग हैं. रुके काम पूरे होंगे.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर राशि वालों का तनाव बढ़ सकता है. करियर में समस्या हो सकती है. शाम तक स्थिति में सुधार होगा.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ राशि वालों को जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. धन और उपहार की प्राप्ति होगी. खान-पान में सावधानी रखें.
 

मीन
  • 12/12

मीन राशि वालों पर काम का बोझ बढ़ा रहेगा. परिवार में व्यस्तता रहेगी. मित्र के सहयोग से लाभ होगा.
 

Advertisement
Advertisement