scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 15 दिसंबर: वृष राशि वालों का खर्च-निवेश पर जोर, आपके लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मेष
  • 1/12

मेष- नवीन कार्यां की संरचना बनेगी. शुभकार्य होंगे. व्यापार उम्मीद से अच्छा रहेगा. अवसर बनेंगे. विस्तार की संभावना रहेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का मेष राशिफल, शुभ कार्य होंगे, व्यापार उम्मीद से अच्छा रहेगा

वृषभ
  • 2/12

वृष- दीर्घकालिक योजनाओं पर आगे बढ़ते रहेंगे. रिश्ते निभाएंगे. खर्च और निवेश बढ़ेंगे. न्यायिक मामले उभर सकते हैं.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का वृष राशिफल, खर्च और निवेश बढ़ेंगे

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- सफलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. करियर कारोबार में उछाल बनेगा. महत्वपूर्ण कार्य पूरे करेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का मिथुन राशिफल, करियर-कारोबार में सफलता के योग

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- वरिष्ठों का साथ और विश्वास बनाए रखेंगे. करियर कारोबार श्रेष्ठ रहेगा. योजनाओं को गति मिलेगी. प्रस्ताव समर्थन पाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का कर्क राशिफल, आत्मविश्वास को बल मिलेगा

सिंह
  • 5/12

सिंह- भाग्य की प्रबलता बनी हुई है. सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यां को तेजी से करेंगे. आस्था विश्वास से योजनाएं गति लेंगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का सिंह राशिफल, लापरवाही से बचें-व्यर्थ के मामलों से दूर रहें

कन्या
  • 6/12

कन्या- व्यवस्था बेहतर बनाने पर जोर रखें. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. समय सामान्य है. परिजनों की अनदेखी से बचें.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का कन्या राशिफल, धन लाभ के अवसर बढ़ेंगे

तुला
  • 7/12

तुला- उद्योग व्यापार में उपलब्धियां बढ़ाने वाला समय है. सबको साथे लेकर चलें. दाम्पत्य खुशहाल रहेगा. साझा प्रयास सफल होंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का तुला राशिफल, शुभ समाचार प्राप्त होंगे

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- जरूरी कार्यां को समय से पूरा करें. कार्य व्यापार में मजबूती रखें. श्रमशीलता बनी रहेगी. अवसरों को भुनाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का वृश्चिक राशिफल, लेन-देन में उधार से बचें

धनु
  • 9/12

धनु- नए लोगों से मुलाकात में सहज रहेंगे. कार्यगति उल्लेखनीय रहेगी. श्रेष्ठ प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में मदद मिलेगी.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का धनु राशिफल, श्रेष्ठ प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- अपनों को समय देंगे. परिवारीजनों पर भरोसा बढ़ेगा. रुटीन बनाए रखेंगे. अतिउत्साह से बचें. दिखावे में रुचि रह सकती.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का मकर राशिफल, उत्साह से कार्य करेंगे, जल्दबाजी से बचें

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- महत्वपूर्ण कार्य शीघ्र पूरे करें. साहस बढ़ा हुआ रहेगा. संपर्क का लाभ मिलेगा. संवाद में बेहतर रहेंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का कुंभ राशिफल, महत्वपूर्ण कार्य शीघ्र पूरे करें

मीन
  • 12/12

मीन- कुटुम्बियों का सहयोग मिलेगा. घर परिवार में हर्ष आनंद बढ़ेगा. कामकाज अच्छा रहेगा. श्रेष्ठ जनों का साथ पाएंगे.

विस्तार से पढ़ें: आज 15 दिसंबर 2021 का मीन राशिफल, निजी मामले हल होंगे, मान-सम्मान में वृद्धि होगी

Advertisement
Advertisement