scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 16 जून: कैसा रहेगा आज का दिन? जानें क्या कहती है आपकी राशि

मेष
  • 1/12

मेष- मतभेद सुलझ जाएंगे. नया अवसर मिलेगा. धन प्राप्ति होगी.
 

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- सेहत का ध्यान रखें. विवाद ना करें. हरे फल का दान करें.

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- क्रोध के कारण संबंध बिगड़ सकते हैं. संतान को लेकर चिंता हो सकती है. धन की स्थिति ठीक रहेगी.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- व्यस्तता रहेगी. नौकरी में सुधार होगा. यात्रा में सावधानी रखें.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह- नौकरी में सुधार होगा. नए कारोबार के योग हैं. किसी चली आ रही समस्या का अंत होगा.
 

कन्या
  • 6/12

कन्या- सेहत का ध्यान रखें. विवाद ना करें. हरे फल का दान करें.
 

तुला
  • 7/12

तुला- धन लाभ के योग हैं. सेहत में सुधार होगा. संतान की उन्नति होगी.
 

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- मान सम्मान की प्राप्ति होगी. परिवार की स्थितियों में सुधार होगा. वाहन खरीद सकते हैं.
 

धनु
  • 9/12

धनु- धन लाभ के योग हैं. काम में व्यस्तता रहेगी. सेहत का ध्यान रखें.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- सेहत में समस्या हो सकती है. जल्दबाजी में निर्णय ना लें. हरे फल का दान करें.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- सेहत में सुधार होगा. विवाह तय होने का योग है. धन की प्राप्ति होगी.
 

मीन
  • 12/12

मीन- विवाद हो सकता है. नौकरी में समस्या हो सकती है. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट होगी.
 

Advertisement
Advertisement