scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 18 अगस्त: वृष राशि के खर्चों में बढ़ोतरी, जानें मेष से मीन तक का हाल

मेष
  • 1/12

मेष- संतान पक्ष की उन्नति होगी, यात्रा के योग हैं. क्रोध से बचें.

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- सेहत का ध्यान रखें, धन खर्च बढ़ेंगे. शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें.

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- मित्र से मुलाकात होगी, आर्थिक लाभ होगा, स्वाभाव पर ध्यान दें.

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- करियर की स्थिति में सुधार होगा, सेहत अच्छी रहेगी. तनाव से बचें.

सिंह
  • 5/12

सिंह- करियर में लाभ के योग हैं, संतान से सहायता मिलेगी.

कन्या
  • 6/12

कन्या- नए काम की शुरुआत से बचें, वाणी पर नियंत्रण रखें.

तुला
  • 7/12

तुला- दौड़-भाग बढ़ेगी, बहन-भाई का सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध शुरू होगा.

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- रुका धन मिलेगा, जीवनसाथी का सहयोग रहेगा.

धनु
  • 9/12

धनु- काम की अधिकता रहेगी, करियर में बदलाव हो सकता है. धन संपत्ति के लाभ के योग हैं.

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- सेहत का ध्यान रखें, करियर में सोच-समझकर निर्णय लें.

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- शिक्षा में सफलता मिलेगी, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

मीन
  • 12/12

मीन- करियर में बेहतर अवसर मिलेगा, आर्थिक लाभ होगा.

Advertisement
Advertisement