scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

राशिफल 30 दिसंबर: धनु राशि को व्यापार में लाभ, जानें आपके लिए कैसा रहेगा दिन

मेष
  • 1/12

मेष- यात्रा के योग बन रहे हैं, समस्याएं सुलझ जाएंगी, विवाह संबंधी मामले उत्तम रहेंगे.
 

वृषभ
  • 2/12

वृषभ- सेहत अच्छी रहेगी, चिंताएं दूर होगी, धन की स्थिति ठीक रहेगी.
 

मिथुन
  • 3/12

मिथुन- मानसिक तनाव कम होगा, धन लाभ के योग हैं, रिश्तों की समस्याएं हल होंगी.
 

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कर्क- थोड़ी परेशानियां रहेंगी, जिम्मेदारियों को निभाना पड़ेगा. हरे फल का दान करें.
 

सिंह
  • 5/12

सिंह- परिवार में व्यस्तता रहेगी, धन लाभ के योग हैं, व्यर्थ की चिंता न करें.
 

कन्या
  • 6/12

कन्या- पारिवारिक समस्याएं दूर होंगी, नौकरी की समस्याएं हल होंगी, रुके हुए काम पूरे होंगे.
 

तुला
  • 7/12

तुला- करियर की स्थिति में सुधार होगा, आर्थिक लाभ के योग हैं, रुके हुए काम पूरे होंगे.

वृश्चिक
  • 8/12

वृश्चिक- काम का दबाव ज्यादा रहेगा, पारिवारिक समस्याओं का ध्यान रखें, गाय को चारा खिलाएं,
 

धनु
  • 9/12

धनु- करियर की स्थिति ठीक रहेगी, व्यापार में लाभ होगा, किसी धर्मस्थान पर जा सकते हैं.
 

Advertisement
मकर
  • 10/12

मकर- करियर में बदलाव के योग हैं, नई जिम्मेदारियां मिलेंगी, विवाद मोल ना लें.
 

कुंभ
  • 11/12

कुंभ- करियर में सुधार होगा, मानसिक चिंताएं हल होंगी, जीवन साथी के साथ संयम रखें.
 

मीन
  • 12/12

मीन- यात्रा में सावधानी रखें, सहयोगियों के साथ विवाद से बचें, बड़ों की सलाह से लाभ होगा.
 

Advertisement
Advertisement