मेष- शुभकार्यां से जुड़ेंगे. कुटुम्बियों का सहयोग मिलेगा. उत्साह से कार्य करेंगे.
विस्तार से पढ़ें: 9 फरवरी 2022 का मेष राशिफल, पार्टनर के साथ बने रहेंगे मधुर संबंध
वृष- नवीन अवसरों को गति मिलेगी. प्रभावशाली रहेंगे. करीबियों का भरोसा जीतेंगे. सभी क्षेत्रों में तेजी रखेंगे.
विस्तार से पढ़ें: 9 फरवरी 2022 का वृष राशिफल, अपनों को अनदेखा ना करें
मिथुन- कामकाज सामान्य से बेहतर रहेगा. आर्थिक मामलों में सतर्कता रखें. योजनाओं में गति आएगी.
विस्तार से पढ़ें: आज 9 फरवरी 2022 का मिथुन राशिफल, प्रेम के मामलों में जल्दबाजी से बचें
कर्क- महत्वपूर्ण कार्य बखूबी पूरे करेंगे. विभिन्न विषयों में बेहतर रहेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. विस्तार पर जोर देंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 9 फरवरी 2022 का कर्क राशिफल, कारोबार से जुड़े मामले बनेंगे
सिंह- वरिष्ठों से तालमेल बढे़गा. प्रबंधन संवारेंगे. कार्य व्यापार में बेहतर रहेंगे. प्रशासन से लाभ होगा. सबका साथ और विश्वास रखेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 9 फरवरी 2022 का सिंह राशिफल (Leo): स्वास्थ्य में होगा सुधार
कन्या- बुद्धिमत्ता और भाग्य के बल पर चहुंओर बेहतर करेंगे. मामले संवार पर रहेंगे. सक्रियता बनाए रखेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 9 फरवरी 2022 का कन्या राशिफल (kanya): अपनों का मिलेगा सहयोग
तुला- परिजनों की बातों की अनदेखी न करें. बड़ों का सानिध्य बनाएं. परिस्थितियों से तालमेल बढ़ाएं. आकस्मिकता बनी रह सकती है.
विस्तार से पढ़ें: आज 9 फरवरी 2022 का तुला राशिफल (Libra): भावनाओं पर नियंत्रण रखें
वृश्चिक- नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. साहस पराक्रम से काम लेंगे. साझा अनुबंध साकार होंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 9 फरवरी 2022 का वृश्चिक राशिफल (Scorpio): प्रेम और स्नेह बढ़ेगा,
धनु- कार्य व्यापार में स्पष्ट रहें. श्रमशीलता बनी रहेगी. अवसरों को भुनाएंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 9 फरवरी 2022 का धनु राशिफल (Sagittarius): लेन देन में रहें सावधान
मकर- मित्रों के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे. व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. जिम्मेदार बनें. बृद्धिचातुर्य से आगे बढेंगे.
विस्तार से पढ़ें: आज 9 फरवरी 2022 का मकर राशिफल (Capricorn): स्वास्थ्य रहेगा अच्छा
कुंभ- लक्ष्य बनाकर कार्य करें. अववसरों को भुनाएं. भावुकता पर नियंत्रण रखेंगे. व्यक्तिगत प्रयास बनेंगे. परिवार के प्रति झुकाव बढ़ेगा.
विस्तार से पढ़ें: आज 9 फरवरी 2022 का कुंभ राशिफल (Aquarius): प्रेम में बढ़ेगा प्रेम
मीन - आय और विस्तार के कार्य पक्ष में रहेंगे. बंधुत्व बल पाएगा. संबंधों का लाभ मिलेगा. करियर कारोबार में रुचि रहेगी.
विस्तार से पढ़ें: आज 9 फरवरी 2022 का मीन राशिफल (Pisces): व्यापार में पाएंगे सफलता