दीपावली के शुभ त्योहार पर मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं. ऐसी मान्यताएं हैं कि लक्ष्मी माता के शुभ चरणों का प्रभाव हमारे आर्थिक जीवन में सालभर रहता है. इसलिए दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना आवश्यकत हो जाता है. कर्क, तुला, धनु, कुंभ और मकर राशि वालों का अगली दिवाली तक आर्थिक पक्ष मजबूत रहने की संभावना है. आइए जानते हैं इस दिवाली से अगली दिवाली (2022) तक सभी राशियों का आर्थिक मोर्चे पर हाल कैसा रहने वाला है.
मेष राशि- जीवन में तमाम परिवर्तनों का सामना करना पड़ेगा. करियर में बदलाव के साथ बड़ी सफलता भी मिलेगी. धन अवश्य आएगा, पर मैनेजमेंट पर ध्यान रखना होगा. आने वाले वर्ष में गृह निर्माण या संपत्ति लाभ के योग बन रहे हैं. सूर्य देव की उपासना विशेष लाभकारी होगी.
वृष राशि- धन की स्थिति कुल मिलाकर ठीक बनी रहेगी. धन के निरंतर आगमन से कर्ज आदि समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. इस वर्ष स्वास्थ्य और संतान पर काफी धन खर्च के योग बन रहे हैं. डूबे हुए और रुके हुए पैसे निकालने का प्रयास करें. शनि देव की उपासना से लाभ होगा.
मिथुन राशि- आर्थिक स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. कर्ज और स्वास्थ्य के मामलों में काफी धन खर्च होगा. परन्तु आपका आर्थिक मैनेजमेंट करके स्थितियों को ठीक रखेंगे. पारिवारिक संपत्ति के विवादों से बचने की जरुरत है. पूरे वर्ष शनि मन्त्र का जाप करना लाभकारी होगा.
कर्क राशि- तमाम समस्याएं हल होने वाला वर्ष होगा. धन के और संपत्ति के मामले बहुत अच्छे रहेंगे. वर्ष की शुरुआत में स्थान परिवर्तन और संपत्ति लाभ के योग हैं. इस वर्ष आप नया वाहन खरीद सकते हैं. नियमित रूप से पूजा, उपासना और प्रार्थना करते रहें.
सिंह राशि- करियर और धन के मामले में उतार चढ़ाव रहेगा. धन की समस्या रहेगी, पर सहायता से हल होती जाएगी. संपत्ति क्रय और निर्माण की संभावना बन रही है. इस वर्ष स्वास्थ्य पर ध्यान देना काफी आवश्यक होगा. नियमित रूप से दान करते रहें, लाभ होगा.
कन्या राशि- कुल मिलाकर वर्ष मध्यम कहा जाएगा पर कोई न कोई संपत्ति अवश्य खरीदेंगे. जरुरत से ज्यादा कर्ज लेने से बचाव करें. शेयर बाजार, लॉटरी और सट्टे आदि से दूर रहें. पूरे वर्ष शिव जी की उपासना से लाभ होगा.
तुला राशि- आर्थिक पक्ष लगातार बेहतर होता जाएगा. रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे. रुका हुआ या डूबा हुआ धन मिलने की संभावना बनती है. धन के अनावश्यक खर्चे या कर्ज बांटने से बचाव करें. सात्विकता बनाये रखें. पूजा उपासना पर ध्यान दें.
वृश्चिक राशि- इस वर्ष नए कार्य में लाभ की स्थितियां बन रही हैं. कर्ज और धन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. व्यवसाय में निवेश में सावधानी रखनी होगी. फंसे हुए और डूबे हुए धन को निकालने का प्रयास करें. शनि मन्त्र के निरंतर जप करने से आपको लाभ होगा.
धनु राशि- इस वर्ष स्थान परिवर्तन के साथ ही लाभ की स्थितियां बनने लगेंगी. धन की स्थिति में सुधार होगा, संपत्ति का लाभ होगा. स्वास्थ्य और पारिवारिक मामलों में इस वर्ष धन का खर्च बढ़ेगा. जब तक बहुत आवश्यक न हो, कर्ज लेने से बचाव करें. शिव जी की उपासना आपके लिये मंगलकारी होगी.
मकर राशि- धन की स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. हालांकि संपत्ति सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. आकस्मिक और पैतृक धन मिल जाने के योग बन रहे हैं. इस वर्ष धन के सही निवेश से आपको लाभ होगा. पूरे वर्ष शनिवार को निर्धनों को दान करते रहें.
कुम्भ राशि- कुल मिलाकर वर्ष संतोषजनक रहेगा. आर्थिक पक्ष और कारोबार में स्थिरता बनी रहेगी. कर्ज की स्थिति और धन फंसने की समस्या दूर होगी. पारिवारिक मामलों में इस वर्ष खर्चे बढे रहेंगे. पूरे वर्ष भगवान शिव की उपासना लाभकारी होगी.