सितंबर का महीना ग्रहों की चाल के हिसाब से बेहद खास रहने वाला है. सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति इस महीने चाल बदल रहा है. बृहस्पति 14 सितंबर को सुबह 11 बजकर 43 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. गुरु 21 नवंबर तक इसी राशि में रहने वाले हैं. वृष, सिंह, तुला, मकर और मीन राशि वालों के लिए ये गोचर विशेष फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं बृहस्पति के इस गोचर से सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.
मेष- बृहस्पति के इस गोचर से आपके भाग्य में वृद्धि होगी. प्रत्येक कार्यों में सफलता मिलेगी. घर में सभी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आप अपनी क्षमताओं के बल पर लोगों के बीच लोकप्रिय होंगे. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के कर्ज और उधार से आपको दूर रहने की सलाह दी जाती है.
वृष- गुरु आपके सांसारिक सुखों में वृद्धि होगी. सेहत में सुधार आएगा. भाग्योदय होगा. 14 सितंबर को गुरु वक्री से मार्गी होंगे. गोचर आर्थिक दृष्टि से लाभदायक रहेगा. आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे. लव लाइफ के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा.
मिथुन- मिथुन राशि वाले किसी सुखद यात्रा का आनंद लेंगे. धन-संपत्ति के मामले में मेहनत के हिसाब से फलों की प्राप्ति होगी. जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. गुरु की अशुभ स्थिति से बचने के लिए किसी धार्मिक स्थल पर किसी पीली वस्तु का दान करें.
कर्क- कर्क राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. संपत्ति का सुख पाने के लिए आपको खूब जतन करना पड़ सकता है. हालांकि नौकरी में बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं. वेतन में बढ़ोत्तरी की भी संभावना है.
सिंह- सिंह राशि वालों के इस दौरान गुरुजनों का पूरा सहयोग मिलेगा. 14 सितंबर के आस-पास आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. पार्टनर के साथ रिश्तों में सुधार आएगा. 14 सितंबर के बाद कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है.
कन्या- कन्या राशि वालों को माता-पिता तुल्य लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. सेहत बेहतर होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. सुखों की प्राप्ति हो सकती है. बेहतर परिणाम की अपेक्षा रखने वाले सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहें.
तुला- गुरु के मकर राशि में प्रवेश करते ही तुला राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है. संपत्ति में वृद्धि के योग बनेंगे. करियर में अच्छे मौके प्राप्त हो सकते हैं. पैतृक संपत्ति से बड़ा फायदा मिल सकता है. हालांकि लोगों के साथ किसी बात पर विवाद भी होने की संभावना रहेगी.
वृश्चिक- इस गोचर के प्रभाव से आपको धन का लाभ होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. दान-धर्म के कार्यों में आगे रहेंगे. 14 सितंबर तक गुरु के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए कोई मीठी चीज दान करने की कोशिश करें.
धनु- धनु राशि वालों को इस बीच थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. किसी मुकदमे या वाद-विवाद में उलझ सकते हैं. बड़ों की सलाह लेकर ही किसी काम में आग बढ़ें. पारिवारिक जीवन में कुछ कठिनाइओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि व्यावसायिक रूप से गुरु का मकर राशि में गोचर फायदेमंद हो सकता है.
मकर- यह गोचर मकर राशि वालों को आर्थिक लाभ देगा. यह समय आपके लिए श्रेष्ठ फलदायी रहेगा. व्यापार की शुरुआत या किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए समय बेहद शुभ रहने वाला है. शादी-विवाह के मामले में बात पक्की हो सकती है.
कुंभ- कुंभ राशि वालों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. आपके पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. गुरु के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए परिवार में जब भी किसी को आपकी जरूरत पड़े तो उनकी मदद जरूर करें.