ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति ब्रह्मांड का सबसे बड़ा ग्रह माना जाता है. देवगुरु बृहस्पति का कुंभ राशि में प्रवेश होने जा रहा है. ये राशि परिवर्तन 20 जून को होगा और 14 सितंबर तक गुरु इसी स्थिति में रहेंगे. गुरु की चाल बदलने से सभी राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि देवगुरु बृहस्पति के इस कुंभ राशि में प्रवेश करने से बाकि राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
मेष- इस राशि के जातकों को और मेहनत करनी पड़ेगी. धन हानि लाभ है. खर्चे पर नियंत्रण रखें. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. पारिवारिक जीवन में समस्या आ सकती है.
वृष- इस राशि के जातक किसी काम को सोच-समझकर करें. जल्दबाजी से बचें. वाद-विवाद से दूर रहें. किसी नए काम में निवेश न करें. घर-परिवार का माहौल खुशहाल रहेगा. आर्थिक लाभ हो सकता है.
मिथुन- इस राशि के जातकों को शिक्षा-प्रतियोगिता में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी. मेहनत करने से ही सफलता की प्राप्ति हो सकती है. इसलिए मेहनत करने पर ध्यान दें.
कर्क- गुरु का ये राशि परिवर्तन इस राशि के जातकों के लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. सोच-समझकर ही निर्णय लें. धन लाभ हो सकता है. खर्चे पर नियंत्रण रखें.
सिंह- इस राशि के जातकों को धन हानि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में किसी भी अंध्विश्वास न करें, वरना दिक्कते बढ़ सकती हैं. कर्ज लेने और देने से बचें.
कन्या- इस राशि के जातक मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. विरोधी परास्त होंगे. सेहत पर ध्यान दें. व्यवसाय के क्षेत्र में समस्या आ सकती है. वैवाहिक जीवन में समस्या हो सकती है.
तुला- इस राशि के जातकों को धन की हानि हो सकती है. प्रेम संबंधों में दिक्कते आ सकती हैं. पैसे का लेन-देन करने से बचें. नए काम में निवेश करने से बचें. सेहत पर ध्यान दें.
वृश्चिक- गुरु के इस राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों को आर्थिक लाभ हो सकता है. वाद-विवाद से दूर रहें. प्रयास करने से सफलता मिलेगी. घर-परिवार में परेशानी आ सकती है. वाद- विवाद से दूर रहें. घर, गाड़ी, बंगला आदि संपत्ति खरीदने के योग हैं. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
धनु- इस राशि के जातकों का समाज में सम्मान बढ़ेगा और पद, प्रतिष्ठा में वद्धि होगी. परिवार में लड़ाई-झगड़ा हो सकता है. धैर्य बनाए रखें.
मकर- इस राशि के जातकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. खर्चे पर नियंत्रण रखें. सेहत का ख्याल रखें. घर-परिवार में थोड़ी बहुत समस्या आ सकती है. ऐसे में धैर्य बनाए रखना आपके लिए बेहतर होगा.
कुंभ- इस राशि के जातक कार्यक्षेत्र में किसी पर आंख मूंद कर विश्वास न करें. सेहत पर ध्यान दें. मान-सम्मान बढ़ेगा. करियर में सफलता मिलेगी. धन लाभ हो सकता है.