scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

12 साल बाद कुंभ राशि में गुरु की दस्तक, किन्हें होगा लाभ-कौन झेलेगा नुकसान?

गुरु की 12 साल बाद कुंभ राशि में दस्तक
  • 1/13

देव गुरु बृहस्पति ने 6 अप्रैल को देर रात कुंभ राशि में प्रवेश कर लिया है. बृहस्पति अभी तक अपनी सबसे कमजोर राशि मकर में विराजमान थे. ज्योतिषविदों के मुताबिक, गुरु ने 12 साल बाद कुंभ राशि में दस्तक दी है, जिसका देश-दुनिया पर असर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं गुरु के इस राशि परिवर्तन किन लोगों पर सबसे ज्यादा असर होगा.  

मेष
  • 2/13

मेष- करियर और व्यापार के मामले शुभ होंगे. आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. कर्ज आदि से मुक्ति मिल सकती है. पूजा उपासना पर विशेष ध्यान दें.

वृषभ
  • 3/13

वृष- स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक होगा. वैवाहिक और पारिवारिक मामलों का ध्यान रखें. किसी भी प्रकार के विवाद से खुद को दूर रखें. इस समय हर बृहस्पतिवार को केले का दान करते रहें.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- स्वास्थ्य की समस्याओं में सुधार होगा. करियर की समस्याएं दूर होती जाएंगी. नई नौकरी का अवसर प्राप्त हो सकता है. व्यापार में तरक्की के योग भी बन सकते हैं. इस समय सात्विकता से लाभ होगा.

कर्क
  • 5/13

कर्क- स्वास्थ्य का ध्यान रखें. संपत्ति से जुड़े काम बन जाएंगे. पिता पक्ष से भी रुपए-संपत्ति का लाभ हो सकता है. इस दौरान किया निवेश लंबे समय तक लाभ देगा. बृहस्पति के मंत्र जाप से लाभ होगा.

सिंह
  • 6/13

सिंह- विवाह तय हो सकता है या जीवन में किसी नए शख्स की दस्तक हो सकती है. रिलेशनशिप में दूरियों के खत्म होने का समय आ गया है. स्वास्थ्य तथा जीवन में सुधार होगा. खान-पान तथा जीवन में सात्विकता रखें.

कन्या
  • 7/13

कन्या- इस समय रिश्तों का विशेष ध्यान रखें. पार्टनर या परिवार के किसी सदस्य के साथ मनमुटाव हो सकता है. जीवन के बड़े निर्णयों में सावधानी रखें. नित्य प्रातः बृहस्पति के मंत्र का जप करें.

तुला
  • 8/13

तुला- करियर और जीवन में लाभकारी परिवर्तन के योग हैं. संतान और शिक्षा के मामलों में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है. बृहस्पतिवार को पीली वस्तुओं का दान करने से लाभ मिलेगा.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- करियर के मामलों में लापरवाही न करें. बड़े कार्यों में असफलता मिल सकती है. कोई भी नया कार्य शुरू करने से बचें. इस समय एक सोने का छल्ला तर्जनी अंगुली में धारण करें.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- करियर में कुछ बदलाव और स्थान परिवर्तन के योग हैं. कार्य स्थल पर सहकर्मियों से विवाद में उलझ सकते हैं. परिवार में वाद विवाद और तनाव से बचाव करें. सलाह लेकर एक पीला पुखराज धारण करें.

मकर
  • 11/13

मकर- इस समय करियर में काफी ऊंचाइयों पर पहुंच सकते हैं. धन और संपत्ति संबंधी समस्याएं हल होंगी. कर्ज और खर्च दोनों से राहत मिलने के आसार हैं. नित्य प्रातः बृहस्पति के मंत्र का जप करें.

कुंभ
  • 12/13

कुम्भ- स्वास्थ्य और मानसिक चिंताओं पर ध्यान देना होगा. हालांकि संतान और विवाह के योग बन सकते हैं. इस समय ज्यादा से ज्यादा ईश्वर की उपासना लाभकारी होगी.

मीन
  • 13/13

मीन- करियर में समस्या और बदलाव के योग हैं. नौकरी-व्यापार में लाभ मिलने का समय नजदीक लग रहा है. वाद-विवाद से बचें, हालांकि संपत्ति का लाभ हो सकता है. सलाह लेकर एक पीला पुखराज धारण करें.

Advertisement
Advertisement