पूरी दुनिया नए साल 2022 को एक नई उम्मीद के साथ देख रही है. ज्योतिषविदों का कहना है कि साल 2022 के 12 महीने ग्रहों की स्थिति कई महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए जिम्मेदार होगी. उन्होंने राजनीति से लेकर महंगाई और महामारी के मोर्चे पर बड़े बदलाव होने की संभावना जताई है. आइए जानते हैं जनवरी से दिसंबर तक हर एक महीना किस तरह की घटनाओं से प्रभावित रहेगा.
Photo: Getty Images
जनवरी- इस महीने में शुद्ध रूप से शनि का प्रभाव बना रहेगा. इसलिए नए विचार और नए कानून जैसी तमाम चीजें सामने आएंगी. राजनीति में बड़े-बड़े परिवर्तन दिख सकते हैं. राज्यों में सत्ता परिवर्तन की स्थिति बन सकती है.
Photo: Getty Images
फरवरी- शुक्र का प्रभाव इस महीने दिखाई देगा. लोगों के विवाह और मंगल कार्य बड़ी सरलता से होंगे. इस माह देश में कोई आंदोलन आरम्भ हो सकता है. इस महीने में जल सम्बन्धी आपदाएं और दुर्घटना हो सकती हैं.
Photo: Getty Images
मार्च- साल के तीसरे महीने में आर्थिक रूप से बड़े सारे नियम बन सकते हैं. महंगाई में कोई विशेष राहत नहीं होगी. इस समय बड़े आर्थिक सुधार और बड़े घोटाले सामने आएंगे. कोई बड़ा न्यायिक निर्णय इस समय सामने आ सकता है.
अप्रैल- सूर्यदेव इस महीने देश में बड़े परिवर्तन करवा सकते हैं. बड़े राजनेताओं के लिए इस माह समस्या हो सकती है. राजनैतिक उठापटक और सत्ता परिवर्तन की स्थिति बन रही है. इस महीने रेल और वायुयान दुर्घटनाओं की संभावना बनती है.
Photo: Getty Images
मई- शनि का प्रभाव इस महीने लोगों को राहत प्रदान करेगा. लोगों को महंगाई और बीमारी से राहत मिलेगी. इस महीने में युवाओं को रोजगार और कल्याण के अवसर मिलेंगे. आम आदमी की आय में वृद्धि और खुशहाली के योग.
जून- इस महीने देश दुनिया में वाद विवाद जैसी स्थितियां बनेंगी. महाशक्तियों के बीच में युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है. इस महीने प्रकृति भूकंप जैसी समस्याओं की झलक दिखा सकती है. लोगों के विवाह के लिए यह महीना राहत दे सकता है.
Photo: Getty Images
जुलाई- यह महीना भी आपदाओं और दुर्घटनाओं के संकेत दे रहा है. शेयर बाजार में जबरदस्त उतार चढ़ाव इस महीने में दिख सकता है. संपत्ति के क्षेत्र में सुधार होगा, रियल एस्टेट के क्षेत्र में सुधार होगा. इस महीने में धन के लेन देन के मामले में सावधानी रखनी चाहिए.
Photo: Getty Images
अगस्त- इस महीने में लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. लोगों के जीवन में सुधार की स्थितियां बनेंगी. स्वास्थ्य और पारिवारिक मामलों में लोगों को राहत मिलेगी. संतान प्राप्ति और संतान उन्नति के लिए प्रयास करना इस महीने उत्तम होगा.
सितंबर- यह महीना लोगों के रोजगार के अवसर दिखा रहा है. इस माह में रोजगार के अवसर पर काम करना चाहिए. कर्ज और आर्थिक समस्या से लोगों से लोगों को राहत मिलेगी. इस महीने जहां तक हो सके घर के बुजुर्गों का ध्यान रखना चाहिए.
Photo: Getty Images
अक्टूबर- बृहस्पति के प्रभाव के कारण इस महीने लोगों के जीवन में बड़े बदलाव होंगे. विवाह और संतान के मामले पहले से बेहतर होंगे. इस माह न्यायालय द्वारा कोई बड़ा फैसला आ सकता है. देश में धार्मिक रूप से कोई मामला विवादित हो सकता है.
Photo: Getty Images
नवंबर- इस महीने में तमाम विवादों से राहत मिलेगी. लोगों के जीवन में सुधार होगा, हालांकि कड़े नियम लागू होंगे. इस महीने में खेल जगत में उपलब्धियां दिख सकती हैं.
Photo: Getty Images