होली का त्योहार इस साल 28-29 मार्च को मनाया जाएगा. 28 मार्च को होलिका दहन होगा और 29 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. होली पर इस बार एक दुर्लभ संयोग भी बन रहा है. इस दिन शनि और गुरु एक ही राशि (मकर) में विराजमान होंगे. साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग, ध्रुव योग और अमृत सिद्धि योग भी बनेगा. मेष, कर्क, सिंह, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए ये संयोग ज्यादा लाभदायक सिद्ध होंगे. आइए जानते हैं होली पर बन रहे ये दुर्लभ संयोग आपकी राशि पर कैसा असर डालेंगे.
मेष- कमाई के नए साधन उत्पन्न होंगे. नौकरी-व्यापार में नए अवसर तलाशने में कामयाबी मिल सकती है. पारिवारिक और दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. गुस्से पर काबू रखने से लाभ होगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा.
वृषभ- लंबे समय से चली आ रही आर्थिक परेशानियां खत्म होंगी. प्रमोशन और इन्क्रीमेंट के रूप में लाभ प्राप्त हो सकता है. व्यापारिक मामलों में नए आइडिया लाभ देंगे. सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा. होली के आस-पास जीवन में चल रही परेशानियों से राहत मिल सकती है.
मिथुन- सुख-सुविधा के मामले में लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं. जॉब के इंटरव्यू में सफलता के योग बनेंगे. माता का सहयोग मिलेगा. हालांकि धन का खर्च थोड़ा बढ़ सकता है. हालांकि धन आने में किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.
कर्क- घरेलू खर्चे नियंत्रण में आएंगे. नौकरी में काम प्रेशर रहेगा, लेकिन उसका फल भी निश्चित तौर पर मिलेगा. अनायास धन की प्राप्ति हो सकती है. क्रिएटिव सोच के चलते आय के स्रोत बढ़ाने पर जोर रहेगा. पारिवार में खुशियों का माहौल रहेगा.
सिंह- आपके लिए होली के करीब धन योग बन रहा है. नए व्यापार या नौकरी का लाभ हो सकता है. दोस्तों से मदद मिल सकती है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. मान-सम्मान बढ़ेगा. हालांकि खर्चों में थोड़ा सा इजाफा भी सकता है. होलिका दहन से पहले कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है.
कन्या- नौकरी-व्यापार में सब बेहतर होगा. रोजगार के नए अवसर भी मिल सकते हैं. फैमिली और लव लाइफ में अच्छे माहौल को एंजॉय करेंगे. शॉर्ट कट तरीके से धन कमाने का ख्याल मन में आ सकता है, लेकिन ऐसा करने से आपकी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. स्त्री वर्ग से लाभ मिल सकते हैं. सेहत का भी ध्यान रखें.
तुला- होलाष्टक के बाद समय आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. नई नौकरी का शुभ समाचार मिल सकता है. मौजूदा नौकरी में पद-पैसे में वृद्धि हो सकती है. भाग्य का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा. मित्रों के साथ पार्टी का आनंद ले सकते हैं.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को होली के दौरान थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. व्यर्थ तनाव हो सकता है. खर्चे बढ़ सकते हैं. नए विवाद उत्पन्न होने की संभावना है. कर्ज देने से बचें और सोच-समझकर ही निवेश करें. हालांकि नौकरी-परिवार में सब ठीक रहने वाला है. भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा.
धनु- व्यापारिक मामलों में लाभ प्राप्त हो सकता है. जीवनसाथी के रिश्ते में मिठास आएगी. खर्चे बढ़ने से तनाव हो सकता है, लेकिन हाथ में धन पर्याप्त होगा. इस हफ्ते किसी धार्मिक स्थल की सैर कर सकते हैं. छात्रों के लिए यह हफ्ता पूर्ण रूप से मददगार बना रहेगा.
मकर- पैसों की तंगी के चलते दिक्कतें बढ़ सकती हैं. कर्ज में दिया पैसा अभी मिलने की संभावना नहीं है. लोन-कर्ज-निवेश के मामले में सोच-समझकर फैसला लें. स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा सावधान रहने की आवश्यक्ता है. इस हफ्ते धन को लेकर किए जा रहे प्रयास में आपको कुछ अवरोध मिल सकते हैं.
कुंभ- नौकरी-व्यापार के मामले में स्थिति बेहतर रहेंगी. अनायास धन की प्राप्ति के योग बन सकते हैं. हालांकि बेवजह का मानसिक तनाव आपको घेर सकता है. घर या ऑफिस में लोगों के साथ विवाद में पड़ने से बचें. संतान सुख की प्राप्ति होगी. कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है.