होली का त्योहार आ गया है और इस साल पर्व को कई मायनों में खास बताया जा रहा है. ज्योतिषियों के मुताबिक, होली पर बृहस्पति और शनि अपनी-अपनी राशि में विराजमान रहेंगे. इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है. ग्रह-नक्षत्रों की ऐसी स्थिति अगली होली तक कई राशियों को मालामाल कर सकती है. धन, नौकरी और कारोबार के मामले में मेष, वृष, कर्क, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों को ज्यादा फायदा हो सकता है.
Photo: Getty Images
मेष राशि- करियर में बदलाव और सफलता के योग हैं. स्थान परिवर्तन की संभावना भी बनती है. इस वर्ष धन की स्थिति अच्छी रहेगी. इस वर्ष खुशियों की स्थिति उत्तम रहेगी.
वृष राशि- नौकरी और कारोबार में स्थिरता बनी रहेगी. विदेश से लाभ होने के योग बनते हैं. लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. इस वर्ष खुशियों की स्थिति मिली जुली रहेगी.
मिथुन राशि- करियर में व्यर्थ के तनाव रह सकते हैं. धन की स्थिति मध्यम रहेगी. पर आवश्यकतायें पूरी होती रहेंगी. इस वर्ष खुशियों की स्थिति थोड़ी कम दिखती है.
कर्क राशि- जीवन में बड़े बड़े बदलाव हो सकते हैं. नए करियर की शुरुआत हो सकती है. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. इस वर्ष खुशियों की स्थिति उत्तम दिखाई देती है.
सिंह राशि- करियर की स्थिति इस वर्ष उत्तम रहेगी. किसी बड़े बदलाव के संकेत दिख रहे हैं. इस वर्ष स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा. इस वर्ष खुशियों की स्थिति मध्यम रहेगी.
कन्या राशि- नौकरी में स्थिरता बनी रहेगी. अनावश्यक बदलाव के बारे में विचार न करें. धन की बचत भी कर पाएंगे और रुका हुआ धन भी मिलेगा. इस वर्ष खुशियों की स्थिति मिली जुली रहेगी.
तुला राशि- करियर के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही न करें. नौकरी में उतार चढ़ाव की स्थिति रहेगी. धन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी. इस वर्ष खुशियों की स्थिति थोड़ी कम रहेगी.
वृश्चिक राशि- करियर और स्थान में बड़े परिवर्तन के योग हैं. हो सकता है नौकरी से निकलकर व्यवसाय में जाएं. धन की स्थिति अच्छी रहेगी. इस वर्ष खुशियों की स्थिति मिली जुली रहेगी.
धनु राशि- इस वर्ष नौकरी और स्थान परिवर्तन के योग हैं. घर से दूर स्थान या विदेश से लाभ के योग हैं. व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी, धन आता रहेगा. इस वर्ष खुशियों की स्थिति उत्तम रहेगी.
मकर राशि- नौकरी में बड़े बदलाव और सफलता के योग हैं. जिम्मेदारियां तो बढ़ेंगी, लेकिन पद प्रतिष्ठा का लाभ भी होगा. कारोबार में धीरे धीरे ही सुधार हो पाएगा. इस वर्ष खुशियों की स्थिति मध्यम रहेगी.
कुम्भ राशि- करियर की प्लानिंग करने की आवश्यकता पड़ेगी. भविष्य को ध्यान में रखकर नौकरी और कारोबार करना होगा. धन की स्थिति मध्यम रहेगी. इस वर्ष खुशियों की स्थिति मध्यम रहेगी.