20 नवंबर 2020 से चली आ रही बृहस्पति और शनि की युति 6 अप्रैल को खत्म हो गई है. अब शनि अकेले ही मकर राशि में हैं. बृहस्पति और शनि की ये युति कई जातकों के लिए अच्छी नहीं रही. जनवरी-फरवरी के महीने में कई जातक इस युति की वजह से परेशान रहे. लोगों को सेहत, आर्थिक स्थिति से लेकर नौकरी में उठा-पठक जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा.
बृहस्पति धर्म के स्वामी हैं और शनि कर्म के स्वामी हैं. जब भी ये दोनों एक साथ आते हैं तो महाबली योग बनता है लेकिन दोनों ग्रह एक साथ अस्त अवस्था में थे जिसकी वजह इस बार इतनी खराब स्थितियां बनीं. ज्योतिषों का कहना है कि अब इन दोनों ग्रह के अलग होने से स्थितियां बेहतर होंगी. ज्योतिर्विद प्रतीक भट्ट से जानते हैं कि इस युति के खत्म होने का आपकी राशि पर क्या असर होगा.
मेष- मेष राशि वालों को करियर में बड़ी राहत मिलने वाली है. आपको एक नई राह मिलेगी. आप कई ऊंचाइयों को छुएंगे और आपको भाग्य का साथ मिलेगा. धन के मामले में भाग्यशाली रहेंगे.
वृषभ- अगले 5 महीने वृष राशि वालों के लिए बहुत अच्छे रहने वाले हैं. करियर, व्यवसाय, भाग्य और धन से आपको भरपूर लाभ होने वाला है. इस दौरान आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं जिससे आपको फायदा होगा.
मिथुन- करियर, व्यवसाय और धन में उठापटक रहेगी. पैतृक विवाद और कोर्ट-कचहरी के चक्कर से दूर रहियेगा. पड़ोसियों से विवाद में ना फंसने की सलाह दी जाती है. करियर को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें. शिव भगवान की उपासना करें.
कर्क- करियर और व्यवसाय में भारी लाभ के संकेत हैं. परिवार के सदस्यों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखें. इसके अलावा अपनी पत्नी और ससुराल से अच्छे संबंध बनाकर रखें.
सिंह- करियर और व्यवसाय में किसी शत्रु से मुक्ति मिलेगी. पुरानी समस्या से छुटकारा मिलेगा, नया रास्ता खुलेगा. किसी नई नौकरी का ऑफिर आ सकता है. धन लाभ के संकेत हैं. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. शनि चालीसा का पाठ करते रहें.
कन्या- करियर में बड़ी सफलता मिलेगी. प्रेम विवाह की संभावना बन रही है. जो लोग संतान प्राप्ति के प्रयास कर रहे हैं उन्हें भी सफलता मिलेगी. अगर आपने कहीं निवेश किया है तो उसमें भारी लाभ मिलेगा. उच्च शिक्षा में बेहतरी होगी.
तुला- घर, गाड़ी, बंगले से जुड़ा कोई निर्णय ले सकते हैं जिससे लाभ होगा. पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने की संभावना है. धन लाभ मिलेगा. करियर में प्रमोशन के योग बन रहे हैं.
वृश्चिक- करियर और व्यवसाय में आत्मविश्वास बढ़ेगा. भाई-बहनों से सहयोग बढ़ेगा. पैतृक संपत्ति और छोटी-मोटी यात्राओं से लाभ मिलेगा.
धनु- गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखने से करियर और व्यवसाय में लाभ मिल सकता है वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. धैर्य से और धीरे-धीरे बेहतर काम करें, आपको लाभ मिलेगा.
मकर- करियर और व्यवसाय में आत्मविश्वास बढ़ेगा. बिगड़े और रुके हुए काम पूरे होंगे. उच्च पदों पर बैठे लोग आपको लाभ पहुंचाएंगे.
कुंभ- कुंभ राशि को धन हानि की संभावना है. कर्ज के लेन-देन से बचें. आपकी शादीशुदा जिंदगी भी इस दौरान बिगड़ सकती है. पति-पत्नी की बीच विवाद बढ़ सकता है. खर्चे बढ़ने के संकेत है. सेहत को लेकर भी आपको सावधान रहने की जरूरत है.
मीन- मीन राशि को जबरदस्त लाभ मिलने वाला है. किसी राजनेता या फिर उच्च पद बैठे किसी व्यक्ति का भरपूर सहयोग मिलेगा. मित्रों का भी सहयोग मिलेगा. आर्थिक रूप से बहुत फायदा होगा. अगले पांच महीने आपको निवेश से भी बहुत लाभ मिलने वाला है. जितना आप धर्म से जुड़े रहेंगे आपको उतना ही लाभ होगा. माता-पिता की सेवा करें.