scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

6 ग्रहों के एक साथ आने से इस एक राशि पर सबसे ज्यादा असर? 3 दिन संभलकर रहें लोग

6 ग्रह एक साथ आने से मकर राशि पर कितना असर?
  • 1/7

मकर राशि में 59 साल बाद एक साथ छह ग्रहों का महासंयोग बना है. इस राशि में बुध, गुरु, शुक्र, शनि, सूर्य और चंद्रमा विराजमान हो गए हैं. ग्रहों का ऐसा संगम साल 1962 में देखने को मिला था, जब मकर राशि में एक साथ छह ग्रह आए थे. ज्योतिर्विद करिश्मा कौशिक के मुताबिक, ग्रहों की इस युति से षटग्रही योग बन रहा है. आइए जानते हैं मकर राशि में छह ग्रहों के आने से इस राशि के जातकों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा.

वाद-विवाद
  • 2/7

वाद-विवाद- ज्योतिष के अनुसार, एक राशि में जब पांच से ज्यादा ग्रह विराजमान होते हैं तो इसे गोल योग भी कहा जाता है. पिछले 35 दिनों से अस्त चल रहे इस राशि के स्वामी शनि का 9 फरवरी को उदय हो गया है. फलस्वरूप लंबे समय से चल रहे वाद-विवाद या कोर्ट-कचहरी के मामलों में आपकी दिक्कतें खत्म हो सकती हैं.

धन-संपत्ति
  • 3/7

धन-संपत्ति- पैतृक संपत्ति या किसी अन्य प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई परेशानी आ रही थी तो उसमें भी आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. अनायास धन की प्राप्ति हो सकती है. हालांकि वैवाहिक जीवन में आपके उथल-पुथल हो सकती है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ सकता है और पार्टनर के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं.

Advertisement
रिलेशनशिप
  • 4/7

रिलेशनशिप- इस राशि के अविवाहित लोगों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. शादी-विवाह के मामले में बात बिगड़ सकती है. रिश्ते तलाशने में कठिनाई आ सकती है. स्थिति सामान्य होने में करीब दो महीने लग सकते हैं.

व्यापार
  • 5/7

व्यापार- व्यापार-कारोबार से जुड़े जातकों के लिए ये समय बेहद अच्छा रहेगा. मकर राशि के लोग इस दौरान खूब तरक्की करेंगे. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी. सामाजिक कार्यों में प्रगति होगी. लोगों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे.

सेहत
  • 6/7

सेहत- स्वास्थ्य के मामले में स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है. मूड स्विंग, मानसिक तनाव या अनिद्रा जैसी दिक्कतें आपको घेर सकती हैं. दुर्घटनाओं सावधान रहें. चोट-चपेट का ख्याल रखें. बाहरी व्यक्ति से वाहन मांगकर न चलाएं. इस दौरान शनि देव या चंद्रमा की उपासना से आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं.

तीन दिन रहें सावधान
  • 7/7

तीन दिन रहें सावधान- कुल मिलाकर देखें तो छह ग्रहों के इस योग से मकर राशि के जातकों को मिले-जुले परिणाम ही मिलेंगे. आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है. 9 से 12 फरवरी तक सावधानी से यात्रा करने की सलाह दी जाती है.  इस राशि से चंद्रमा के जाने के बाद स्थिति अनुकूल होने लगेगी.

Advertisement
Advertisement