मंगल ग्रह आज वक्री होकर मेष से मीन राशि में प्रवेश कर चुका है. मीन राशि में मंगल 14 नवंबर तक रहेगा और फिर मार्गी हो जाएगा. मंगल के इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा. कुछ राशि के लिए ये गोचर शुभ परिणाम लेकर आया है, वहीं कुछ लोगों को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
मेष- मेष मंगल ग्रह की स्वराशि है और इस स्थिति में मंगल मेष राशि वालों के लिए काफी अच्छा था. मेष से मंगल के निकलने का असर इस राशि के जातकों के सेहत पर पड़ सकता है. मंगल के गोचर के प्रभाव से मेष जातकों को सेहत संबंधी कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. सेहत बिगड़ने की वजह से आपके खर्चें में भी बढ़ोतरी होगी और इससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है. भाई- बहनों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे. इस गोचर के दौरान कुछ पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. कारोबार में कुछ योजनाएं असफल हो सकती हैं, जिसकी वजह से परेशान रहेंगे. धैर्य से काम लें.
वृषभ- वृषभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर बहुत शुभ रहने वाला है. आपको अपने काम में सफलता मिलेगी. इस दौरान आप जो भी काम करेंगे आपको उसमें लाभ मिलेगा. इस दौरान आपके खर्चे धीरे-धीरे मुनाफों में बदलेंगे. आपके रिश्तों में नई ऊर्जा बढ़ेगी और आपको मानसिक शांति का एहसास होगा. इस गोचर के प्रभाव से आपके कार्यक्षेत्र में एक स्थिरता आइगी. इस दौरान किए गए आपके प्रयासों की सराहना की जाएगी. अपनी क्षमता से अधिक कार्य करने की कोशिश ना करें वरना तनाव में आ सकते हैं. इस दौरान एक समय पर एक ही काम हाथ में लें.
मिथुन- इस गोचर का प्रभाव आपके आर्थिक पक्ष पर पड़ेगा और उसमें स्थिरता आएगी. इस दौरान आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आपके दुश्मन आपको नीचा दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे, इससे आपके मन में असुरक्षा की भावना आ सकती है. आप स्थिति को नियंत्रण में करने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन आक्रामक रवैया अपनाने से बचें . किसी भी टकराव की स्थिति से बचें वरना इसका नुकसान आपको ही उठाना पड़ेगा. अपनी ऊर्जा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएं. इस दौरान आपका मुख्य ध्यान आपके करियर पर होगा. रिश्तों में भी कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ये गोचर शुभ है.
कर्क- इस गोचर के दौरान आपकी बनाई योजना काम नहीं आएगी लेकिन आपको धैर्य से काम लेना होगा. चीजों पर अत्यधिक जोर देने की बजाय अपनी गति से ही काम करें. अपने कौशल को सुधारने के लिए यह समय अच्छा है. भविष्य के लिए सही योजनाएं बनाएंगे. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की सलाह आपके काम आ सकती है. आपका अंहकार आपके आगे बढ़ने में बाधा डालता है, इसे छोड़ने की कोशिश करें. इस गोचर के दौरान किसी भी तरह की यात्रा करने से बचें क्योंकि यह सिर्फ आपके खर्चों को बढ़ाएगा. पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताऐं, इससे आपके रिश्ते मधुर बनेंगे.
सिंह- सिंह जातकों के लिए मंगल का गोचर कुछ खास परिणाम लेकर नहीं आया है. व्यावसायिक तौर पर आपके प्रयास इस समय के दौरान कुछ खास नतीजे नहीं दिखा पाएंगे. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में भी थोड़ी कमी हो सकती है. हालांकि यह गोचर आपको जीवन की कई अहम बातें सिखा कर जाएगा. अपनी पुरानी गलतियों से सबक लें और भविष्य इन्हें दोहराने से बचें. इस गोचर के दौरान अपनी क्षमता पर भरोसा रखें. इस दौरान ना तो किसी को उधार दें और ना ही लें. माता-पिता के सेहत पर खास ध्यान देने की जरूरत है. अपनी दिनचर्या सही बनाने की कोशिश करें.
कन्या- इस गोचर के परिणाम से आपको अपनी नौकरी या कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें, वरना नुकसान हो सकता है. धैर्य के साथ आगे बढ़ें. साझेदारी में व्यवसाय करने वालों को भी कुछ नुकसान उठाना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ विवाद की स्थिति आ सकती है. मंगल का प्रभाव आपके आर्थिक पक्ष पर भी पड़ने वाला है. इस दौरान धन और संसाधनों का उचित प्रबंधन कर लें. व्यक्तिगत रूप से आपको रिश्तों में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पार्टनर के साथ भी विवाद की स्थिति बन सकती है.
तुला- इस गोचर के प्रभाव से आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. इस ऊर्जा की वजह से कार्यक्षेत्र की आपकी सारी बाधाएं दूर होंगी. हालांकि आप कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें करने या बदलने की कोशिश कर सकते हैं जो आपकी पहुंच से बाहर है. ऐसी चीजों पर अपनी ऊर्जा ना खर्च करें. ऋण का बकाया करने के लिए यह समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. हालांकि इस समय किसी को भी पैसा उधार देने से बचें. साथी के सेहत को लेकर परेशान रह सकते हैं. अपने पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं.
वृश्चिक- इस गोचर का असर जातकों पर व्यावसायिक रूप से पड़ेगा. इस समय अपनी पूरी धनराशि को किसी एक जहां पर लगाने से बचें वरना आपको नुकसान हो सकता है. व्यक्तिगत रूप से आप इस समय के दौरान थोड़े परेशान और चिड़चिडे हो सकते हैं, इसका असर आपके रिश्तों पर पड़ सकता है. अपने स्वभाव का ध्यान रखें यही आपके रिश्ते के लिए अच्छा रहेगा. उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों के लिए यह समय बहुत ही अनुकूल रहने वाला है. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. इस दौरान आपको पेट के क्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्या हो सकती है.
धनु- मंगल की इस स्थिति से आप कुछ बेचैन हो सकते हैं. इस दौरान आप थोड़ा सा निराश महसूस कर सकते हैं. इस दौरान जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें वरना भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए धैर्य रखें और हर स्थिति के पेशावर पहलुओं को ठीक से तोलने समझने के बाद ही कोई निर्णय लें. इस दौरान आप अपने घर में कुछ काम कराने का सोच सकते हैं जिससे आपके खर्चें में बढ़ोतरी हो सकती है. आपको अनावश्यक तनाव और चिंता भी हो सकती है. इस दौरान अपने वित्त का उचित प्रबंधन करें. रिश्तों में कुछ मन मुटाव की स्थिति आ सकती है. अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं.
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए ये गोचर शुभ परिणाम लेकर आया है. व्यावसायिक रूप से इस दौरान आप कुछ ऐसे कार्य और प्रयासों को करने के बारे में सोच सकते हैं जिन्हें पहले करने में आप असहज महसूस करते थे. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप अपने लक्ष्य और महत्वाकांक्षाओं के लिए प्रयास करने में बिल्कुल नहीं झिझकेंगे. अगर आप खेल के क्षेत्र में हैं तो इस दौरान आपको अपनी प्रतिभा दिखाने के कई अवस मिलेंगे. हालांकि इस दौरान आपकी मां की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है. साथी के साथ संबंधों में मजबूती आएगी.
कुंभ- मंगल का यह गोचर कुंभ राशि के दूसरे घर में हो रहा है. इससे आपके खर्चों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होगी. इस गोचर के समय कोई भी नई चीज खरीदने से बचें. परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एक एक बजट बनाकर चलना जरूरी है. यह गोचर आपकी वाणी को थोड़ा कठोर बना सकता है जिसके चलते आपके प्रिय जनों और आपके संबंधों के बीच कुछ कड़वाहट पैदा हो सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि बोलने से पहले कई बार सोचें. सेहत पर विशेष ध्यान दें.
मीन- यह गोचर मीन राशि के जातकों के लिए खराब परिणाम लेकर आया है है. इस दौरान आपको मेहनत का उचित फल नहीं प्राप्त होगा. आपके हर काम में अनावश्यक देरी हो सकती है. कई प्रयासों के बाद भी नतीजे ना मिलने की वजह से आप परेशान हो सकते हैं. आपका गुस्सा बढ़ेगा और यह गुस्सा आपके प्रियजनों पर निकल सकता है. जितना हो सके खुद को शांत रखें और चीजों को वैसे ही चलने दें. किसी भी तरह के वाद-विवाद या बहस में ना पड़ें. सेहत पर ध्यान दें और खूब पानी पिएं. ध्यान और व्यायाम करें, इससे आपको ऊर्जा मिलेगी.