scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

August Financial Horoscope: इन 2 राशियों को अगस्त में पैसे-रुपए का नुकसान, आर्थिक संकट करेगा परेशान

अगस्त महीने का आर्थिक राशिफल
  • 1/13

आर्थिक दृष्टिकोण से नया महीना कुछ जातकों के लिए बहुत अच्छा रहना है वहीं कुछ जातकों को अगस्त के महीने मे कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अगस्त महीने के आर्थिक राशिफल से जानते हैं कि पैसों-रुपयों के मामलों किन लोगों को लाभ मिलने वाला है और किन जातकों को निवेश और लेन-देने के मामले में सावधान रहने की जरूरत है.
 

मेष
  • 2/13

मेष- आर्थिक दृष्टिकोण से अगस्त का महीना आपके लिए बहुत उत्तम रहने वाला है. इस महीने आपको आय के विभिन्न स्रोत और आय के नए अवसर मिलेंगे. आपको अचानक धन लाभ हो सकता है. व्यापार-कारोबार में धनागमन होता रहेगा. प्रॉपर्टी काम या फिर कमीशन से जुड़ा काम करने वाले जातकों के लिए लाभ के अवसर बनेंगे. आर्थिक दृष्टिकोण से आपको इस महीने लाभ ही लाभ रहने वाला है. हालांकि, इस महीने आपको फिजूलखर्ची से बचना चाहिए.

वृषभ
  • 3/13

वृषभ- आर्थिक दृष्टिकोण से ये महीना आपके लिए सामान्य रहने वाला है. अपने प्रयासों की बदौलत आप आमदनी के नए स्रोत बनाएंगे. 11 अगस्त के बाद आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है. आपके कौशल का अच्छा लाभ मिलेगा और आपके काम की प्रशंसा होगी. आय के नए अवसर बनेंगे. व्यापार में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन लाभ के अवसर भी बनेंगे. इस महीने आपको लेन-देन को लेकर बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. अपने व्यापार में पारदर्शिता लाने की कोशिश करें.
 

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- अगस्त का महीना आर्थिक रूप से आपको मिश्रित फल देगा. उतार-चढ़ाव के साथ लाभ की स्थितियां भी बनेंगी. आपके धनागमन में किसी भी तरह की बाधा नहीं आएगी. धन के मामले में इस महीने आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. धन निवेश पर ध्यान देंगे. विभिन्न स्रोतों से आय होगी. कोई पुराना रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है. शनि के अष्टम भाव में होने से कुछ बेवजह के खर्च हो सकते हैं, जिन पर नियंत्रण रखना आवश्यक है. इस माह सोच-समझकर लेन-देन करें.

कर्क
  • 5/13

कर्क- आर्थिक दृष्टिकोण से अगस्त का महीना उत्तम रहने वाला है. राहु के प्रभाव से अचानक धन कमाने के अवसर मिल सकते हैं. आय का कोई स्रोत अचानक खुल सकता है जिससे मन उत्साहित रहेगा. काम-धंधे में मन लगेगा. व्यापार-कारोबार में लाभ के अच्छे अवसर मिलेंगे. जीवनसाथी के सहयोग से किसी कार्य में उत्तम धन लाभ की संभावना बन सकती है. अगर आपका व्यापार सरकारी क्षेत्र में है या सत्ता-शासन के सहयोग से आपका व्यापार चलता है, तो उसमें लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. रुका हुआ धन प्राप्त होने के अवसर बनेंगे.
 

सिंह
  • 6/13

सिंह- इस राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिश्रित फल देने वाला है. आय के कई स्रोत खुलेंगे लेकिन खर्च करने की आदत पर नियंत्रण रखें. दिखावटी चीजों पर बहुत अपव्यय करने की इच्छा दिखेगी. फिजूलखर्चीं पर अंकुश लगाना जरूरी है. हालांकि माह के उत्तरार्ध में आय के साथ बचत की भी प्रवृत्ति दिखेगी. बुध और शुक्र के संयोग से आपकी आमदनी में वृद्धि होगी, साथ ही आप बचत के लिए भी प्रोत्साहित होंगे. आपका बैंक बैलेंस बढ़ सकता है. धन का सही निवेश करेंगे.

कन्या
  • 7/13

कन्या- आर्थिक दृष्टिकोण से ये महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. आपके परिश्रम का अच्छा फल मिलेगा. आप अपने प्रयासों से आय के स्रोत बढ़ाने में सक्षम होंगे लेकिन खर्चों में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है. इस महीने फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने की कोशिश करें वरना आप कर्ज में फंस सकते हैं. अगर सतर्क न हुए तो आपको इस माह कई आर्थिक चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है. विशेष रूप से 25 अगस्त तक आपको अपने खर्चों पर बहुत नियंत्रण रखना होगा. इसके बाद स्थिति में थोड़ा सुधार हो सकता है.

तुला
  • 8/13

तुला- तुला राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना आर्थिक दृष्टिकोण से थोड़ा योजना के साथ चलने का समय है. ग्रहों की युति से आपकी आमदनी अच्छी रहेगी और आय में वृद्धि होगी. नियमित स्रोतों से धनागमन होता रहेगा. आय के कुछ नए स्रोत भी बन सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के भत्तों आदि में वृद्धि हो सकती है. व्यापार में लाभ होने की संभावना है हालांकि आर्थिक समस्याओं के संकेत भी मिल सकते हैं. आय के बावजूद, अप्रत्याशित खर्चों से आपको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इस माह बजट बनाकर कर चलना जरूरी है.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- ग्रह-गोचर बता रहे हैं कि वृश्चिक राशि के जातकों का आर्थिक पक्ष इस महीने बेहतरीन रहने वाला है. आपकी आर्थिक स्थिति में पहले से बहुत सुधार आएगा. इस माह बुध और शुक्र आपको जबरदस्त लाभ दिलाने वाले हैं. आपकी आय के जो नियमित स्रोत हैं, उनसे पहले की अपेक्षा ज्यादा आय होगी, तो वहीं आय के नए साधन भी विकसित होंगे. परिजनों और मित्रों के सहयोग से भी आय के नए स्रोत बन सकते हैं. कोई रुका हुआ पैसा, जिसके मिलने की उम्मीद नहीं थी, अचानक वह वापस मिल सकता है.
 

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- धनु राशि के जातकों के लिए अगस्त का महीना मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा. माह के पूर्वार्ध में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. धन हानि की संभावना है लेकिन माह का उत्तरार्ध अच्छे समाचार लेकर आएगा. किसी व्यर्थ के काम में पैसा खर्च हो सकता है. किसी निवेश में नुकसान हो सकता है, इसलिए सोच-समझकर पैसा खर्च करें. किसी को दिया हुआ पैसा डूब सकता है या व्यापार में घाटा हो सकता है लेकिन 17 अगस्त के बाद लाभ की स्थितियां बनेंगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा होगा. यह समय अपने कारोबार और मुनाफे को मजबूत करने का है. 
 

मकर
  • 11/13

मकर- मकर राशि वालों का आर्थिक पक्ष इस माह कुल मिलाकर ठीक रहने वाला है. नए स्रोतों से आय कमाने के अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों का वेतन बढ़ सकता है. बोनस या इन्सेंटिव का लाभ मिल सकता है. सूर्य के भाव परिवर्तन से धन के नुकसान की आशंका है. निवेश आदि में नुकसान हो सकता है या अचानक धन खर्च हो सकता है. इसलिए पैसा खर्च करने के मामले में सावधानी बरतनी आवश्यक है. 26 अगस्त के बाद का समय व्यवसाय के लिए अत्यंत उत्तम है. कारोबार में अच्छा लाभ होने के योग बनेंगे. 
 

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- कुंभ राशि के जातकों का आर्थिक जीवन इस माह चुनौतीपूर्ण हो सकता है. आमदनी कुछ खास नहीं रहेगी, इसलिए आपको खर्च पर नियंत्रण रखना होगा. व्यय और हानि के पूरे योग बन रहे हैं. खासतौर से 11 अगस्त को शुक्र के आठवें भाव में जाने के बाद बेवजह के खर्च बढ़ सकते हैं. कोई आकस्मिक खर्च सामने आ सकता है, जिसके बारे में आपने सोचा नहीं था. निवेश आदि में भी पैसे का नुकसान हो सकता है. इसलिए इस माह पैसा बहुत सोच-समझकर खर्च करें. 

मीन
  • 13/13

मीन- आर्थिक नजरिये से मीन राशि के जातकों के लिए यह माह बेहद शानदार रहेगा. सूर्य और बुध की युति आमदनी बढ़ाने वाली साबित होगी. इस माह आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय के नियमित स्रोतों से आमदनी पहले के मुकाबले अधिक होने की संभावना है. इसके साथ, आय के नए स्रोत भी पैदा हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों की तरक्की हो सकती है, उनके वेतन और भत्तों में वृद्धि हो सकती है. बोनस भी मिल सकता है. व्यापारी में कोई बढ़िया डील हो सकती है. इसके अलावा किसी पुराने निवेश से भी बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

Advertisement
Advertisement