november 2021 monthly horoscope: नवंबर के महीने में धनतेरस, दिवाली और भाई दूज जैसे त्योहार आने वाल हैं. राशियों के हिसाब से ये महीना कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. ज्योतिषियों के मुताबिक, इस महीने वृष, सिंह और वृश्चिक राशि वालों के खर्चे बढ़ सकते हैं. जबकि कर्क राशि वालों की आय में इजाफा होगा. आइए जानते हैं नवंबर का महीना सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- यह माह आपके लिए मिश्रित परिणामों वाला रहेगा. आपको कुछ मामलों मे सतर्क रहने की आवश्यकता है. करियर की दृष्टि से यह माह अच्छा है. शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन आपको आलस्य त्यागना पड़ेगा. आर्थिक दृष्टिकोण से यह महीना उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. सावधान रहने की जरूरत है.
वृष- कुछ मामलों में यह माह आपके लिए अच्छा रहेगा तो कुछ मामलों में आपको थोड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. करियर और शिक्षा के लिहाज से यह माह काफी अच्छा रहेगा. वहीं, आर्थिक स्थिति के मामले में आपको संभलकर रहने की जरूरत है. खासकर खर्च बहुत सोझ-समझकर करें. पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण हो सकता है. सेहत को लेकर भी सावधान रहने की जरूरत है.
मिथुन- इस माह भाग्य का साथ कम मिलेगा. यह समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण है. आर्थिक रूप से यह माह मध्यम रहेगा. करियर और शिक्षा में बाधाएं आएंगी. उन्हें विशेष प्रयास करके हल करना होगा. प्रेम संबंधों में तनाव हो सकता है. सारी दिक्कतों के बीच पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.
कर्क- आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए अच्छा है. आय के नए साधन बन सकते हैं. करियर के लिहाज से भी यह माह ठीक है, लेकिन महत्वाकांक्षाएं काम बिगाड़ सकती हैं. पढ़ाई-लिखाई में एकाग्रता का अभाव रहेगा. प्रेम संबंधों की दृष्टि से यह समय चुनौतीपूर्ण है, लेकिन शादीशुदा लोगों के लिए यह माह अच्छा है.
सिंह- इस माह धैर्य रखना बहुत जरूरी है. धैर्य से ही करियर में सफलता मिलेगी. पढ़ाई-लिखाई की दृष्टि से यह माह अच्छा है. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है. ईमानदारी से प्रयास करेंगे तो उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के योग बन सकते हैं. इस महीने आमदनी बढ़ेगी. खर्चों में वृद्धि भी हो सकती है.
कन्या- नवंबर आपके करियर के लिए बहुत अच्छा समय है. मन के अनुकूल नतीजे मिलने के योग हैं. पढ़ाई-लिखाई के लिए भी यह माह बहुत शुभ फल देने वाला है. विवाहित लोगों का दाम्पत्य जीवन सुखपूर्ण रहेगा. इस माह आर्थिक स्थिति को लेकर चिंताओं से दूर रहेंगे. जरूरतें आराम से पूरी होंगी. हां, स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी-चिंता जरूर हो सकती है.
तुला- आय की स्थिति नवंबर में कभी कम कभी ज्यादा वाली रहेगी. सामाजिक कार्यों की वजह से परिवार को समय नहीं दे पाएंगे. इसलिए परिवार से थोड़ी दूरी हो सकती है जिससे कुछ तनाव हो सकता है. यह माह आपके लिए प्रेम से सराबोर होगा. अपने प्रियतम के साथ आनंदमय समय व्यतीत होगा. दाम्पत्य जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा. सेहत को लेकर थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. मानसिक तनाव हो सकता है.
वृश्चिक- यह महीना आपके लिए पारिवारिक खुशहाली का है. परिवार के साथ आनंदपूर्ण समय बिताएंगे. प्रेमियों के लिए महीना बहुत रोमांटिक साबित होगा. नवंबर के पूर्वार्ध में करियर को लेकर कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन दूसरे पखवाड़े में स्थितियां कुछ बेहतर होंगी. इस महीने आमदनी कम रहेगी और खर्च ज्यादा हो सकते हैं. कर्ज भी चढ़ सकता है.
धनु- कुछ चीजों को छोड़ दें तो यह माह धनु राशि के जातकों के लिए खुशनुमा रहेगा. करियर के लिहाज से यह महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. करियर में हर तरफ से शुभ फल मिलने के योग हैं. लेकिन पढ़ाई-लिखाई में कुछ बाधाएं आ सकती हैं. संगति को लेकर सतर्क रहना जरूरी है. परिवार में कुछ अच्छे समाचार मिल सकते हैं. दाम्पत्य जीवन की दृष्टि से भी यह माह काफी अच्छा है.
मकर- करियर के लिए माह बहुत अच्छा है, खासकर नौकरीपेशा लोगों के लिए कई अनुकूल बातें हो सकती हैं. परिवार के सदस्यों से भी आपको सुखद समाचार मिल सकते हैं. हालांकि थोड़ा बहुत तनाव भी हो सकता है. भाई-बहनों का सहयोग भी मिलेगा. प्रेम संबंधों के लिहाज से नवंबर माह थोड़ा हल्का रहेगा. संबंधों में तनाव हो सकता है.
कुंभ- करियर की दृष्टि से नवंबर माह कुछ खास नहीं रहेगा. पढ़ाई लिखाई में रुचि रहेगी और उसके नतीजे भी मिलेंगे. उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी. कुछ नया सीखेंगे. परिवार को समय नहीं दे पाएंगे. व्यर्थ की भागदौड़ हो सकती है. परिवार में अनबन भी हो सकती है. शादीशुदा के लिए भी यह समय बहुत अच्छा है. आर्थिक रूप से यह माह मिश्रित परिणामों वाला रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर छोटी-मोटी परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है, लेकिन कोई गंभीर समस्या नहीं होगी.