scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Sawan 2021: सावन के चौथे सोमवार बना ग्रहण योग, संभलकर रहें इस एक राशि के लोग

सावन के चौथे सोमवार बना ग्रहण योग
  • 1/13

सावन का आखिरी सोमवार हो गया है जो भगवान शिव की उपासना के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है. सावन के चौथे सोमवार कई शुभ संयोगों के बीच ग्रहण योग भी बन रहा है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबित, ग्रहण योग केतु और चंद्रमा की युति से बनता है. दरअसल इस तिथि को केतु वृश्चिक राशि में गोचर कर रहा है जो चंद्रमा का परम शत्रु है. इसी वजह से चंद्रमा और केतु के एक राशि में आने से ग्रहण योग बन रहा है. आइए जानते हैं सावन के चौथे सोमवार सभी राशियों के लिए दिन कैसा रहने वाला है.

मेष
  • 2/13

मेष- मेष राशि के जातक स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन हानि से बचाव करें. सावन के चौथे सोमवार शिवजी को जल अर्पित करना ना भूलें.

वृषभ
  • 3/13

वृष- इस राशि के जातकों को काफी भाग-दौड़ा करनी पड़ सकती है. वाद-विवाद में ना पड़ें. धन की स्थिति ठीक रहेगी.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- परिवार में खुशहाली रहेगी. संतान पक्ष से सुख की प्राप्ति होगी. हालांकि स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा.

कर्क
  • 5/13

कर्क- धन की स्थिति में सुधार आएगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. आपको वाणी और क्रोध पर संयम रखने की सलाह दी जाती है.

सिंह
  • 6/13

सिंह- परिवारिक विवाद में पड़ने से बचें. काम में लापरवाही ना करें. भगवान शिव को जल अर्पित करें.

कन्या
  • 7/13

कन्या- आपकी राशि में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. काम में व्यास्तता रहेगी. धन की स्थिति ठीक रहेगी.

तुला
  • 8/13

तुला- नए कार्य की शुरुआत हो सकती है. करियर में सुधार के योग बन रहे हैं. धन की समय हल होगी.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- आपकी राशि में केतु और चंद्रमा की युति से ग्रहण योग बन रहा है. इसलिए आपको थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. खासतौर से धन, सेहत और करियर के मामलों में ध्यानपूर्वक निर्णय लें.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- करियर को लेकर लापरवाही ना बरतें. परिवारिक तनाव में उलझ सकते हैं. शिवजी को जल अर्पित करने से तमाम कष्टों का निवारण होगा.

मकर
  • 11/13

मकर- शत्रु और विरोधियों पर विजय हासिल करेंगे. धन लाभ के योग हैं. करियर में शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है.

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- करियर में बड़ी सफलता मिल सकती है. मान-सम्मान बढ़ेगा. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है.

मीन
  • 13/13

मीन- परिवार में शुभ कार्य संपन्न होंगे. धन लाभ के योग बन रहे हैं. लंबी दूरी की यात्रा के योग भी बन रहे हैं.

Advertisement
Advertisement