सावन का महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्व रखता है. शिव भक्तों को ये महीना अति प्रिय है. इस दौरान भक्तगण विधिवत भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर उनसे मनचाहा वरदान प्राप्त करने की कामना करते हैं. माना जाता है कि सावन में भगवान शिव की पूजा और उपासना करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. इतना ही नहीं, भगवान शिव की कृपा से ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं. ज्योतिर्विदों का कहना हैं कि सावन के महीने में अगर राशि के अनुसार भगवान की पूजा की जाए तो ग्रह दोषों का नकारात्मक प्रभाव काफी हद तक कम हो सकता है. तो आइए जानते हैं राशिनुसार क्या उपाय करने चाहिए और कैसे करनी चाहिए भगवान शिव की पूजा.
मेष- इस राशि के जातक सावन के महीने में शिवलिंग पर नियमित जल अर्पित करें. ऐसा करने से विशेष फल की प्राप्ति हो सकती है. भगवान शिव की पूजा करते समय नागेश्वराय नम: मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है.
वृष- सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष कृपा पाने के लिए इस राशि के जातक भगवान शिव को चमेली के फूल अर्पित करें. पूजा करते समय रुद्राष्टक का पाठ करना शुभ माना गया है. ज्योतिर्विद के अनुसार, इससे जीवन के संकट दूर हो सकते हैं और ग्रह दोषों का नकारात्मक प्रभाव कम हो सकता है.
मिथुन- इस राशि के जातक इस महीने भगवान शिव की पूजा में धतूरा और भांग अर्पित करें. इसके बाद ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें. ज्योतिर्विद के अनुसार, ऐसा करने से सौभाग्य की वृद्धि हो सकती है.
कर्क- इस राशि के जातकों के लिए दूध में भांग डालकर शिवलिंग का अभिषेक करें. सावन के महीने में ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होगी. इसके साथ इस राशि के जातक रुद्राष्टक का पाठ कर सकते हैं.
सिंह- सिंह राशि के जातक भगवान शिव की कृपा पाने के लिए पूजा में शिव जी को लाल रंग के फूल अर्पित करें. इसके बाद शिव चालीसा का पाठ करें. ज्योतिर्विद के अनुसार, ऐसा करने से जीवन के संकट समाप्त होंगे और ग्रह दोष के नकारात्मक प्रभाव भी कम हो सकते हैं.
कन्या- इस महीने कन्या राशि के जातक पूजा में भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि अर्पित करें. इसके बाद ऊं नम: शिवाय का जाप करें.
तुला- इस राशि के जातक दूध में मिश्री मिला लें. इससे शिवलिंग पर अभिषेक करें. इसके साथ ही भगवान शिव के सहस्रनामों का जाप करें.
वृश्चिक- सावन के महीने में इस राशि के जातक पूजा में भगवान शिव को फूल और बेलपत्र अर्पित करें. इस राशि वालों के लिए गुलाब के फूल और बेलपत्र की जड़ से पूजा करना शुभ माना गया है. इसी के साथ रूद्राष्टक का पाठ कर सकते हैं.
धनु- सावन के महीने में इस राशि के जातक रोज सुबह भगवान शिव की पूजा करें. इसके अलावा, पूजा में पीले फूल अर्पित कर खीर का भोग लगाएं. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आएगी.
मकर- सावन के इस पावन महीने में इस राशि के जातक भगवान की पूजा में उन्हें धतूरा, भांग और अष्टगंध अर्पित करें. इसके बाद पार्वतीनाथाय नम: मंत्र का जाप कर सकते हैं.
कुंभ- ज्योतिर्विद के अनुसार, सावन के महीने में इस राशि के जातक गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें. इसके बाद शिवाष्टक का पाठ करें. ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होगी.