scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

September career horoscope: करियर में इन 4 राशियों के लिए चुनौतियां लेकर आया है सितंबर का महीना

 career horoscope
  • 1/13

नया महीना कई राशियों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है. सितंबर के महीने में कई जातकों को नौकरी और करियर में तरक्की मिलने वाली है. वहीं कुछ राशियों को अपना करियर सही दिशा में लाने के लिए इस महीने और मेहनत करने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं सितंबर महीने के करियर राशिफल के बारे में.

 career horoscope
  • 2/13

मेष- सितंबर का महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. अगर आप योजना बनाकर करियर में मेहनत करेंगे, तो सफलता आपसे दूर नहीं रहेगी. कारोबार और स्वरोजगार करने वालों के लिए यह महीना फायदेमंद है. काम-धंधे में प्रगति होगी. व्यवसाय में उम्मीद के मुताबिक लाभ मिलेगा. कारोबार का विस्तार हो सकता है या कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. बिजनेस में सफलता मिलने की संभावनाएं और बेहतर होंगी. आप जितना परिश्रम करेंगे, उसके अनुरूप परिणाम मिल सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय बहुत अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति बेहतर होगी. 
 

 career horoscope
  • 3/13

वृषभ- करियर के दृष्टिकोण से सिंतबर का महीना आपके लिए अच्छा रहने वाला है. महीने की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहेगी. जो लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलने की पूरी संभावना है. जो लोग पहले से ही सरकारी नौकरी में हैं उन्हें प्रमोशन मिल सकता है. वेतन में वृद्धि हो सकती है या कोई महत्वपूर्ण दायित्व मिल सकता है.  नौकरी करने वालों के लिए तो यह समय बहुत अच्छा है. हालांकि व्यापार करने वालों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. साझेदारी में कारोबार करते हैं, तो कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिलेगा.
 

Advertisement
 career horoscope
  • 4/13

मिथुन- मिथुन राशि के जातकों के लिए सिंतबर माह करियर की दृष्टि से सामान्य रहने वाला है. आपको अपने काम में आनंद आएगा. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. अगर नौकरी करते हैं, तो प्रमोशन हो सकता है, जिम्मेदारी बढ़ सकती है. कारोबार में भी तरक्की होने की संभावना है. इस महीने आप अपने करियर में जितनी मेहनत करने उतना ही फल मिलेगा. अगर निष्ठापूर्वक परिश्रम करेंगे, तो अच्छा लाभ प्राप्त होगा. बिजनेस में आगे बढ़ने का समय है. 
 

 career horoscope
  • 5/13

कर्क- करियर की दृष्टि से सितंबर माह आपके लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है. ये महीना आपके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहेगा. इस महीने आपको बहुत ध्यान से काम करने की जरूरत है. 5 सितंबर के बाद आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. यह समय नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत अच्छा रहने की संभावना है. कार्यालय में आपका महत्व बढ़ सकता है. आपको प्रमोशन भी मिल सकता है. उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. करियर में चुनौतियां होंगी लेकिन आप सफलतापूर्वक सामना करते हुए आगे बढ़ेंगे. 
 

 career horoscope
  • 6/13

सिंह- सिंह राशि वालों के लिए करियर की दृष्टि से सितंबर माह अनुकूल रहने वाला है. अपनी उग्रता पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. इस माह राहु के गोचर के परिणामस्वरूप आप करियर को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे. आपको अपनी हाजिरवाबी से नौकरी में काफी लाभ होने की संभावना है. अगर आप कोई दिमागी काम करेंगे, तो उसमें पूरी सफलता मिलेगी. हालांकि स्वभाव में उग्रता के कारण कुछ बनते काम अटक सकते हैं. इसलिए बातचीत में थोड़ा संतुलन और संयम बनाकर रखें.

 career horoscope
  • 7/13

कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए करियर के दृष्टिकोण से यह माह अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस महीने आपका करियर उतार-चढ़ाव से भरपूर रहेगा. नौकरीपेशा वालों के लिए माह का पूर्वार्ध सामान्य रहने की उम्मीद है, लेकिन कारोबार करने वालों के लिए यह समय थोड़ा कमजोर रहेगा. हो सकता है कि आपको परिश्रम के अनुसार लाभ न हो. लाख चाहने के बाद भी बिजनेस डील फाइनल होने में दिक्कत आ सकती है. अपने प्रयासों में कमी न आने दें. सितंबर का उत्तरार्ध आपके लिए अच्छे समाचार लेकर आएगा.

 career horoscope
  • 8/13

तुला- करियर और कामकाज के दृष्टिकोण से सितंबर का महीना आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए परिश्रम से अच्छी सफलता का समय है. मेहनत से पीछे न हटें, सफलता मिलेगी. 15 सितंबर को वृहस्पति वक्री चाल से नौकरीपेशा लोगों के लिए परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल हो जाएंगी. कामकाज में मन लगेगा. मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कारोबार-व्यापार करने वालों के लिए आय के स्रोत बने रहेंगे. उनके लिए महीने का पूर्वार्ध, उत्तरार्ध की तुलना में ज्यादा अच्छा रहेगा. 

 career horoscope
  • 9/13

वृश्चिक- कामकाज और करियर के दृष्टिकोण से सितंबर का महीना आपके लिए उत्साहजनक रहने वाला है. वक्री वृहस्पति विशेष बल देने वाला है. नौकरीपेशा हों या स्वरोजगार करने वाले या फिर व्यापार-व्यवसाय करने वाले, अपने काम में आपका भरपूर मन लगेगा. परिश्रम और मनोयोग से प्रयास करेंगे और लाभ भी होगा. धनागमन होगा. सबका सहयोग प्राप्त होगा और लाभ के नए अवसर खुलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए लाभ के अवसर बनेंगे. प्रमोशन भी हो सकता है.

Advertisement
 career horoscope
  • 10/13

धनु- महीने की शुरुआत आपके लिए बहुत अच्छी रहने वाली है. आपकी मेहनत आपके प्रयासों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. इससे आपके सारे काम सरलता से बनेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. आपके कामकाज में आने वाली सारी बाधाएं आपके व्यवहार से खुद ही दूर होती जाएंगी. इससे आपका उत्साह बहुत बढ़ा हुआ रहेगा और कामकाज में भी मन लगेगा. मानसिक तौर पर आप बहुत मजबूत महसूस करेंगे. बिजनेस-व्यापार करने वाले लोगों के लिए तो यह समय बहुत ही उत्तम है. धनागमन के पुराने स्रोतों के अलावा नए स्रोत भी खुलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए मान-सम्मान प्रतिष्ठा का समय है. 

 career horoscope
  • 11/13

मकर- करियर के दृष्टिकोण से सितंबर का महीना मकर राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है. कुछ चीजों को लेकर अचानक लाभ हो सकता है, तो वहीं कुछ काम बनते-बनते रूक सकते हैं. 17 सितंबर को कन्या राशि में सूर्य के जाने से नौकरीपेशा लोगों के लिए ट्रांसफर आदि की संभावना बनेगी. 15 सितंबर को वृहस्पति का गोचर मकर में होने से काम-धंधे के अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. कारोबार-व्यापार में तरक्की होगी. आय के स्रोत बने रहेंगे.
 

 career horoscope
  • 12/13

कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए करियर और कामकाज के दृष्टिकोण से सितंबर का महीना अच्छा रहने की संभावना है. नौकरीपेशा लोगों की कामकाज में तरक्की होगी. कार्यस्थल पर आपकी प्रशंसा होगी. मान-सम्मान बढेगा. पदोन्नति के प्रबल योग हैं. हालांकि महीने के उत्तरार्ध में स्थितियां विपरीत हो सकती हैं. काम-काज में उतार-चढ़ाव हो सकता है. आपके विरोधी आप पर हावी होने का प्रयास कर सकते हैं. स्थितियों का सामना गुस्से में नहीं बल्कि सूझबूझ के साथ करें.

 career horoscope
  • 13/13

मीन- कामकाज और करियर को लेकर यह महीना आपसे अतिरिक्त प्रयासों की अपेक्षा रखेगा. सफलता के लिए भागदौड़ और परिश्रम की बहुत जरूरत होगी. अधिक मेहनत और कम लाभ वाली स्थिति रहेगी. मानसिक तौर पर खुद को मजबूत रखें. प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दें. ये प्रयास आगे चलकर फलीभूत होंगे. 15 सितंबर के बाद स्थितियों में आंशिक तौर पर सुधार होने लगेगा. कामकाज या नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे, हालांकि आपके शत्रु भी आप पर हावी होने का प्रयास कर सकते हैं. बहुत सावधानी से काम करने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement