scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Shukra Gochar 2021: शुक्र की चाल बदली, इन 4 राशि वालों की जेब पर पड़ेगा असर

आज बदलेगी शुक्र की चाल
  • 1/13

सुखों के प्रदाता शुक्र का राशि परिवर्तन हो चुका है. शुक्र 22 जून को दोपहर तकरीबन ढाई बजे मिथुन से कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसके बाद शुक्र 17 जुलाई तक को कर्क से सिंह राशि में विराजमान होंगे. ज्योतिषविदों के मुताबिक, शुक्र के इस गोचर से मेष, सिंह, तुला और कुंभ राशि के जातकों के खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. आइए जानते हैं शुक्र के इस राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर कैसे प्रभाव पड़ने वाला है.

मेष
  • 2/13

मेष- इस गोचर के दौरान मेष राशि के जातक आर्थिक रूप से अच्छा प्रदर्शन करेंगे. घर के जरूरी कामों और चीजों पर धन खर्च हो सकता है. आपको बच्चों की शिक्षा की चिंता होगी और इस पर आप ध्यान भी देंगे. करियर को ऊंचाइयां मिलेंगी. स्वास्थ्य जीवन पर नजर डाली जाए तो यह एक बहुत उम्दा समय होगा. आपकी ऊर्जा शिखर पर होगी जिसका आप आनंद उठाएंगे.

वृषभ
  • 3/13

वृषभ- इस गोचर के दौरान आपको कोई अच्छा और प्यारा सरप्राइज मिल सकता है. यह गोचर आपके लिए निजी जीवन में अच्छे बदलाव लाने के लिए अनुकूल है. हालांकि, तृतीय भाव में शुक्र का गोचर आपके अंदर कुछ उलझनों को पैदा कर सकता है. इस राशि के कारोबारियों को इस दौरान लाभ होने की संभावना है. आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- इस राशि के जातकों को आमदनी में इस दौरान बढ़ोतरी मिलेगी. विदेशों में निवेश से भी आपको मुनाफा मिल सकता है. शादीशुदा लोगों को संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. इस राशि के कारोबारियों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है. इस गोचर के दौरान मिथुन राशि के जातक यात्राएं कर सकते हैं. स्वास्थ्य जीवन पर नजर डाली जाए तो उसके लिए भी यह समय अच्छा है, क्योंकि आपके स्वास्थ्य में कोई बड़ा नकारात्मक बदलाव नहीं आएगा.

कर्क
  • 5/13

कर्क- इस गोचर के दौरान आप अपनी बौद्धिक क्षमताओं में सुधार करेंगे. हालांकि, आर्थिक रूप से आपका खर्च इस दौरान बढ़ सकता है. किसी भी जगह निवेश करने से पहले शुभचिंतकों की राय जरूर लें. आप विदेशी सहयोग से लाभान्वित हो सकते हैं. यह अवधि व्यापार और साझेदारी के लिए भी अनुकूल होगी. यदि आपने संपत्ति या पुरानी वस्तुओं में कोई निवेश किया है तो आप इस गोचर के दौरान काफी लाभ कमाएंगे. विवाहित जातकों के जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं.

सिंह
  • 6/13

सिंह- सिंह राशि के जातकों को लाभ होने की उम्मीद है. आर्थिक मोर्चे पर अपने धन पर ध्यान दें और कम से कम खर्च करने की कोशिश करें. लाभ की संभावना है, लेकिन खर्च भी बढ़ेगा जिससे स्थिति को संतुलित करना मुश्किल होगा. व्यक्तिगत स्तर पर आप खुद को हर तरफ नकारात्मकता से घिरा पाएंगे और पारिवारिक जीवन में आपको अपने प्रियजनों के साथ विवाद का सामना भी करना पड़ सकता है.

कन्या
  • 7/13

कन्या- इस राशि के लोगों को आय में लगातार वृद्धि मिल सकती है और कुछ लोगों को अन्य तरीकों से भी धन लाभ होगा. प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह समय अनुकूल होगा. पार्टनर के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. स्वास्थ्य जीवन पर नजर डाली जाए तो किसी भी तरह के दर्द या स्वास्थ्य समस्या को दूर करने के लिए अपनी पूरी जांच करवाएं.

तुला
  • 8/13

तुला- इस गोचर के बाद आपके जीवन में कुछ अन्य तरह के उतार-चढ़ाव भी आ सकते हैं. आर्थिक रूप से आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है और आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. व्यावसायिक रूप से आप अपने काम में बहुत व्यस्त रहेंगे और बहुत अधिक मेहनत करेंगे. विवाहित जातकों की अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर नोक-झोंक हो सकती है. विद्यार्थी पढ़ाई से इतर कुछ अन्य कामों को करने में व्यस्त रहेंगे जिसके चलते एकाग्रता भंग होगी.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- इस राशि के जातक धार्मिक गतिविधियों के प्रति झुकाव महसूस करेंगे. इस समय आप दूसरों की मदद करने के लिए भी आगे बढ़ेंगे. शुक्र के इस गोचर के दौरान आत्म निरीक्षण करेंगे और अपने व्यक्तित्व में सुधार लाने की कोशिश करेंगे. यह अवधि नए कार्य करने के लिए अनुकूल होगी. निर्माण संबंधी कार्यों का नवीनीकरण आप कर सकते हैं. व्यवसाय में नए और सकारात्मक बदलाव करके इस राशि के कारोबारी भी लाभ कमा सकते हैं.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- धनु राशि के जातकों को अचानक लाभ या हानि होने की भी संभावना है. कारोबारी लोगों को हर तरह के आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. इस गोचर के दौरान किसी को भी पैसा उधार देने से बचना चाहिए. अन्यथा वो पैसा हमेशा के लिए आप खो सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर इस राशि के जातकों को एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है.

मकर
  • 11/13

मकर- आपके दांपत्य जीवन में उल्लेखनीय सुधार होगा और आपके संबंधों में रोमांस और प्रेम बना रहेगा. जीवन में अनुकूल बदलाव आएंगे और पदोन्नति मिलने के भी आसार हैं. हाल ही में किए गए निवेशों से आपको लाभ मिल सकता है. कला और रचनात्मकता के क्षेत्र में काम करने वाले इस राशि के जातकों को इस दौरान लाभ मिल सकता है. सिंगल जातक आखिरकार अपने जीवन में किसी खास शख्स से मिलेंगे.

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- कुंभ राशि के जातकों के लिए कुछ नए अवसर आपके जीवन में इस समय आ सकते हैं. आर्थिक पक्ष पर नजर डाली जाए तो इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है, इसलिए अनावश्यक खर्चों पर नजर बनाए रखें और धन संचय करने के लिए अच्छा बजट प्लान करें. स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखने के लिए इस दौरान साहसिक और कठिन खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लें.

मीन
  • 13/13

मीन- यह अवधि मीन राशि के जातकों के लिए अनुकूल होगी क्योंकि इस राशि के जातक लाभ कमाने में इस समय कामयाब होंगे. आर्थिक रूप से इस अवधि में आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं और आपका खर्च भी नियंत्रण होगा. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने में समय के अनुसार सुधार लाने होंगे ताकि नई पीढ़ी के साथ कदम से कदम मिलाकर चला जा सके. परिवार में कुछ संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है या परिवार के कुछ सदस्यों के जिद्दी रवैये के कारण भी आप परेशान हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement