scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Shukra Gochar 2021: शुक्र का कर्क राशि में गोचर, इन 5 राशि वालों को रहना होगा सावधान

शुक्र का गोचर
  • 1/13

शुक्र ग्रह को प्रेम, संबंध, सौंदर्य और आनंद का कारक माना जाता है. इस ग्रह की शुभ स्थिति जीवन में अच्छे परिणाम देती है. वहीं शुक्र की दशा खराब होने पर व्यक्ति को कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है. शुक्र ग्रह 22 जून दोपहर 2:07 बजे मिथुन से कर्क राशि में गोचर. इस राशि में 17 जुलाई तक रहने के बाद शुक्र सिंह राशि में प्रवेश कर जाएगा. आइए जानते हैं कि शुक्र के इस गोचर का सभी राशियों पर क्या असर पड़ने वाला है.
 

मेष
  • 2/13

मेष- इस गोचर से आपको कुछ लाभ तो होगा लेकिन आप कई मामलों में परेशान भी रहेंगे. अपने घर के लोगों के साथ समय बिताना पसंद करेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी लेकिन इस दौरान खर्चे बढ़ सकते हैं. बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित रहेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव आ सकते हैं. करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंध के मामले में भावुक हो सकते हैं. इसकी वजह से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस गोचर काल के दौरान आपकी सेहत अच्छी रहेगी.
 

वृषभ
  • 3/13

वृषभ- प्रेम के लिहाज से ये गोचर आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आपको कोई अच्छा सरप्राइज मिल सकता है. प्रेम के रिश्ते में बहुत ज्यादा समय बिताएंगे. निजी जीवन में कई बदलाव आने की संभावना है. इस समय आपको बहुत ज्यादा महत्वकांक्षी होने से बचना चाहिए. इस दौरान आपको कई अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. अपनी योग्यता का सही इस्तेमाल करके आप लाभ भी कमा सकते हैं. इस राशि के कारोबारियों को इस दौरान लाभ होने की संभावना है. छात्रों को अपनी शिक्षा पर पूरा ध्यान देने के जरूरत होगी.
 

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- इस गोचर के दौरान आप अपने परिवार के साथ बेहतरीन समय बिता पाएंगे. आमदनी में बढ़ोतरी होगी. निवेश से मुनाफा मिल सकता है. छात्रों को इस गोचर के बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे. शादीशुदा लोगों को संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है. कारोबारियों के लिए ये गोचर लाभ लेकर आया है. कुछ जातकों को यात्राएं करनी पड़ सकती हैं. इस दौरान आपकी सेहत अच्छी रहेगी फिर भी आपको सावधान रहने की जरूरत है.
 

कर्क
  • 5/13

कर्क- इस गोचर के दौरान आपकी बौद्धिक क्षमताओं में सुधार होगा. आर्थिक रूप से, आपका खर्च इस दौरान बढ़ सकता है. निवेश करने से पहने किसी बड़े से सलाह-मशविरा कर लें. यह अवधि व्यापार और साझेदारी के लिए भी अनुकूल होगी. विवाहित जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य की ज्यादा देखभाल करने की आवश्यकता होगी. खानपान की आदतों में सुधार करें.
 

सिंह
  • 6/13

सिंह- इस गोचर के दौरान उन जातकों लाभ होने की संभावना है जो विदेशों में कार्यरत हैं. कुछ जातकों को विदेश यात्रा का मौका भी मिल सकता है और इससे उन्हें लाभ मिलने की संभावना भी है. अपने खर्चों को कम करने की कोशिश करें. आर्थिक रूप से लाभ की संभावना है. व्यक्तिगत स्तर पर आप खुद को हर तरफ नकारात्मकता से घिरा पाएंगे. पारिवारिक जीवन में आपको अपने प्रियजनों के साथ विवाद का सामना भी करना पड़ सकता है. अपने स्वास्थ्य ध्यान रखें. 
 

कन्या
  • 7/13

कन्या- इस गोचर के दौरान आप अपने बड़े भाई-बहन को लेकर थोड़ा तनाव ग्रस्त हो सकते हैं. आपकों मित्रों का सहयोग मिलेगा. आय में लगातार वृद्धि होने की संभावना है. कुछ लोगों को धन लाभ के और अवसर मिल सकते हैं. प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह समय अनुकूल होगा. जीवनसाथी के साथ समय का आनंद लेंगे, संबंधों में मधुरता बनी रहेगी. स्वास्थ्य जीवन पर नजर डाली जाए तो किसी भी तरह के दर्द से परेशान हो सकते हैं.
 

तुला
  • 8/13

तुला- इस गोचर के दौरान आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं. कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक रूप से कुछ दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में आप बहुत अधिक मेहनत करेंगे. आपको यह सलाह दी जाती है कि आप अपने किसी भी काम टालने से बचें. निजी जीवन में विवाहित जातकों का जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है. छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में समस्या होगी. स्वास्थ्य को लेकर आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है.
 

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों के लिए ये गोचर लाभ लेकर आया है. इस दौरान आपका झुकाव धार्मिक गतिविधियों की तरफ होगा. आप दूसरों की मदद करने के लिए आगे आएंगे. इस गोचर के दौरान आप आत्म निरीक्षण करेंगे और अपने व्यक्तित्व में सुधार लाने की कोशिश करेंगे. किसी नए काम की शुरुआत के लिए ये समय अच्छा रहेगा. व्यवसाय में नए और सकारात्मक बदलाव करके इस राशि के कारोबारी लाभ कमा सकते हैं. नौकरी कर रहे लोगों को भी करियर में अच्छे अवसर मिलेंगे. 
 

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- इस गोचर के दौरान आपको अपने विरोधियों से बहुत सावधान रहने की जरूरत है. आपके कुछ मित्प भी आपको धोखा दे सकते हैं. अचानक लाभ या हानि होने की संभावना है. जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का विचार बना रहे हैं उनको इस दौरान कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. कारोबारियों को इस समय किसी भी तरह के लेनदेन में सावधानी बरतने की जरूरत है. इस गोचर के दौरान किसी को भी पैसा उधार देने से बचना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर एहतियात बरतें.
 

मकर
  • 11/13

मकर- इस गोचरकाल के दौरान नौकरी पेशा लोगों के जीवन में भी अनुकूल बदलाव आएंगे. कुछ लोगों के पदोन्नति होने के आसार हैं. आर्थिक रूप से, आपके जीवन में स्थिरता रहेगी और हाल ही में किए गए निवेशों से आपको लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों को इस गोचर के दौरान कड़ी मेहनत करनी होगी. इस दौरान वो तनाव और भ्रम से परेशान हो सकते हैं. कुछ जातक धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में भाग लेने के इच्छुक होंगे. इसके अलावा कला और रचनात्मकता के क्षेत्र में काम करने वाले इस राशि के जातकों को भी इस दौरान लाभ मिलने की संभावना है. 
 

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- इस गोचर के दौरान आपको बहुत मेहनत करने की जरूरत है. कुछ नए अवसर मिल सकते हैं. जो लोग शादीशुदा हैं, उनके दांपत्य जीवन में स्थिरता बनी रहेगी. यदि किसी तरह की परेशानी आती है तो समझदारी से उसे दूर करने की कोशिश करें. घर पर तनाव बढ़ सकता है जिसकी वजह से आपको अशांति का अनुभव हो सकता है. इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. बजट बनाकर चलें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
 

मीन
  • 13/13

मीन- ये गोचर मीन राशि के जातकों के लिए अनुकूल होगा. इस राशि के जातक लाभ कमाने में कामयाब होंगे. छात्र आप अपनी पढ़ाई में बेहतर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे और अपने सभी विषयों को आसानी से समझ पाएंगे. विवाहित जातकों के लिए ये गोचर अच्छा रहेगा. आर्थिक रूप से इस अवधि में आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आपका खर्च भी नियंत्रित तरीके से होगा. नौकरी पेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अपने में समय के अनुसार सुधार लाने होंगे. परिवार में कुछ संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है.
 

Advertisement
Advertisement