scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Sun Transit in Aries 2021: सूर्य का मेष राशि में प्रवेश, धनु-मीन की आय में वृद्धि, आपको कितना लाभ?

सूर्य का मेष राशि में प्रवेश
  • 1/13

सूर्य 14 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश कर चुका है. यहां सूर्य अपनी सबसे मजबूत स्थिति में माना जाता है. इस स्थान पर सूर्य शुक्र के साथ हो गए हैं. सूर्यदेव इस स्थान पर 14 मई तक रहेंगे. सूर्य का राशि परिवर्तन हर राशि पर प्रभाव डालता है. ज्योतिषियों के मुताबिक, सूर्य के इस परिवर्तन से दुनियाभर को राहत मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कि इस गोचर से सभी जातकों पर कैसा असर पड़ेगा.

मेष
  • 2/13

मेष- संतान के करियर और जीवन में सुधार. विवाह संबंधी मामलों में सफलता मिलेगी. कार्यक्षेत्र पर भी ये गोचर आपको भरपूर वृद्धि और सफलता प्रदान करेगा. नौकरीपेशा जातकों के जीवन में अच्छे बदलाव आ सकते हैं. नित्य प्रातः रोली मिलाकर सूर्य को जल चढ़ाने से लाभ होगा.

वृषभ
  • 3/13

वृष- इस समय संपत्ति खरीद पाएंगे. सारे रुके हुए कार्यों को निपटाने का प्रयास करें. आर्थिक मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे. धन का आदान-प्रदान होगा. धन की बचत के लिए किसी योजना में निवेश करने का फैसला भी ले सकते हैं. पूरे महीने रोज गुड खाकर दिन की शुरुआत करें.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- नौकरी में सुधार और प्रतियोगिता में सफलता के योग हैं. लेकिन कान, नाक और गले की समस्या परेशान कर सकती है. आर्थिक मामलों में थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत होगी.  अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना ही इस महीने आपके लिए एकमात्र विकल्प रहेगा. इस समय लाल रंग का प्रयोग बिल्कुल न करें.

कर्क
  • 5/13

कर्क- आर्थिक समस्या समाप्त होगी और मुकदमों में सफलता मिलेगी. धन आता रहेगा, लेकिन खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी. लेकिन नजदीकी रिश्तों में बिखराव आ सकता है. पूरे महीने अपनी वाणी और स्वभाव का विशेष ख्याल रखें.

 सिंह
  • 6/13

सिंह- इस समय हर तरह के रुके हुए काम बनेंगे. नौकरी की समस्याओं के अंत के साथ पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति भी होगी. व्यवसाय से जुड़े जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ की प्राप्ति होने की संभावना बनेगी. पूरे महीने में लाल रंग का रुमाल साथ में रखना शुरू कर दें.

कन्या
  • 7/13

कन्या- अचानक स्वास्थ्य और आर्थिक समस्या परेशान कर सकती है. इस समय निर्णय लेने में और अतिविश्वास में सावधानी रखें.  नौकरी और भविष्य की परेशानियों के चलते तनाव और बेचैनी महसूस हो सकती है. नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें. हर रविवार उपवास रखना लाभदायक होगा.

तुला
  • 8/13

तुला- वैवाहिक जीवन और कारोबार का ध्यान रखें. संपत्ति को लेकर होने वाले पारिवारिक विवादों से बचें. आर्थिक रूप से ये समय सामान्य से बेहतर रहेगा. कुछ जातक जमीन की बिक्री या खरीद से अच्छा धन अर्जित करते दिखाई देंगे. नियमित रूप से रोली मिलाकर सूर्य को जल अर्पित करें.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- नौकरी और रोजगार में समस्याएं कम होंगी. आपको अपने करीबियों, सगे-संबंधियों, रिश्तेदारों, भाई-बहन और सहकर्मियों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. अनावश्यक क्रोध और उत्तेजना से बचाव करें. ताम्बे का छल्ला या कड़ा धारण करें.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- नौकरी और रोजगार में खूब सफलता और सम्मान मिलेगा. करियर में कोई बड़ा परिवर्तन हो सकता है. आपकी राशि में धन योग का निर्माण होगा, जिससे आर्थिक जीवन में आपको अच्छा मुनाफा मिलने के योग बनेंगे. नित्य प्रातः सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करें.

मकर
  • 11/13

मकर- आत्मविश्वास बढ़ेगा, समस्याएं कम होंगी. हालांकि धन कमाने में कठिनाई आएगी, क्रोध बढ़ सकता है. कार्यस्थल पर आ रहे विपरीत परिवर्तन और बदलाव आपके स्वभाव में आक्रामकता ला सकते हैं. हर रविवार को उपवास रखें.

कुंभ
  • 12/13

कुम्भ- बड़ी आर्थिक और व्यवसायिक सफलता मिलेगी. इस अवधि के दौरान कार्यस्थल पर आपको कई अवसर मिलेंगे. इस समय आपकी सकारात्मक सोच से दाम्पत्य जीवन में सुधार होगा. नित्य प्रातः सूर्य को जल चढ़ाएं और अतिविश्वास से बचें.

मीन
  • 13/13

मीन- करियर में सुधार और सफलता के योग हैं. आपकी राशि में कई अन्य ग्रहों की मौजूदगी, आपकी कार्य क्षमता में बढ़ोतरी करेगी. इसके परिणामस्वरूप आपकी आय में भी वृद्धि होने के योग बन सकेंगे. हालांकि वाद-विवाद और सेहत की समस्या से बचें. सूर्य देव को जल अर्पित करें.

Advertisement
Advertisement