सूर्य ने 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया है. ज्योतिषविद अश्विनी मंगल का कहना है कि सूर्य के इस राशि परिवर्तन से शनि षडाष्टक योग बन रहा है जो कई राशियों के लिए के लिए बहुत अशुभ होता है, जबकि कुछ लोगों को बड़ा फायदा पहुंचाता है. मिथुन, कर्क और मकर राशि के जातकों को षडाष्टक योग से संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. आइए आपको बताते हैं कि ये योग आपकी राशि पर कितना असर डालने वाला है.
मेष- मेष राशि वालों के तीसरे घर में सूर्य विराजमान होंगे. इस राशि वालों के बिगड़े कार्य बनेंगे. पद-प्रतिष्ठा में इजाफा होगा. परिश्रम से किए गए कार्यों में निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से आपको लाभ होगा.
वृषभ- सूर्य ने आपके दूसरे घर में प्रवेश किया है. षडाष्टक योग से आपको थोड़ी राहत मिलेगी. विवाह में आ रही अड़चनें दूर होंगी. दोस्तों की मदद से कार्य पूरे होंगे. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. ओम घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करने से आपको लाभ मिलेगा.
मिथुन- सूर्य देव ने आपकी राशि में ही प्रवेश किया है. शनि षडाष्टक योग की वजह से आपको सेहत से जुड़ीं परेशानियां हो सकती हैं. सूर्य और शनि का यह योग आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. सरकार कार्य में विलंब होगा. सूर्य को अर्घ्य देने के साथ-साथ ओम प्राम प्रीम प्रोम मंत्र का जाप करने से आपको लाभ मिलेगा.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए षडाष्टक योग बेहद फलदायी हो सकता है. सूर्य आपके काम तो बनाएगा लेकिन धन का खर्च भी बहुत अधिक होगा. हालांकि, ये खर्च निवेश के रूप में होगा जो आगे चलकर आपको लाभ देगा. वाहन चलाते वक्त थोड़ी सावधानी जरूरी बरतें. ॐ ह्रां ह्रीं सः सूर्याय नमः मंत्र का जाप करने से आपको लाभ होगा.
सिंह- सूर्य देव आपके 11वें घर में प्रवेश कर रहे हैं. 11वां भाव मित्र और लाभ का भाव होता है. आपको रोगों से दूर रहेंगें और लंबे समय से चले आ रहे कष्ट भी दूर होंगे. मित्रों से लाभ होगा. उत्तर दिशा की तरफ मुख करके पढ़ाई करने से विद्यार्थियों को लाभ होगा. ओम घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करने से आपको लाभ मिलेगा.
कन्या- कन्या राशि वालों के 10वें घर में सूर्य का आगमन हुआ है. यह घर व्यापार और नौकरी से जुड़ा होता है. व्यापार में लाभ होगा. मेहनत करने से फायदा ज्यादा होगा. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी. पिता पक्ष से लाभ होगा. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से आपको ज्यादा लाभ होगा.
तुला- तुला राशि वालों के 9वें घर में सूर्य देव आए हैं. सूर्य देव की कृपा से आपको सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. सूर्य देव पिता और शनि देव पुत्र हैं, इसलिए ये षडाष्टक योग आपको थोड़ा कष्ट दे सकता है. आपको क्रोध आ सकता है, जो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. चंदन का तिलक माथे पर लगाने से समस्या कम होंगी.
वृश्चिक- आपके आठवें घर में सूर्य का वास हुआ है. आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. लेकिन निवेश के रूप में किया गया खर्च आपको लाभ देगा. चोट या दुर्घटनाओं से सावधान रहने की जरूरत है. ओम नमो भगवते सूर्याय नमः का जाप करने से लाभ हो सकता है.
धनु- धनु राशि वालों के सातवें घर में सूर्य आ रहे हैं. आपके जीवन में नए मित्र आएंगे, जिनका सहयोग आपको मिलता रहेगा. हालांकि कुछ गलतफहमियों की वजह से रिश्ते खराब भी हो सकते हैं. ओम ह्रां ह्रीं सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें और पिता का आशीर्वाद लेते हैं. आपकी समस्याएं दूर हो जाएंगी.
मकर- मकर राशि वालों के छठे घर में सूर्य आ चुके हैं. छठा घर ऋण, रोग और शत्रु का होता है. ये तीनों चीजें आपको परेशान कर सकती हैं. धन का खर्च बढ़ेगा. घर में रोगों का निवास हो सकता है और शत्रुओं की रणनीतियां आप पर हावी हो सकती हैं. चंदन की लकड़ी का टुकड़ा गेहूं में डालकर दान करने से संकट दूर होगा.
कुंभ- कुंभ राशि वालों के पांचवें घर में सूर्य आ रहे हैं. पांचवां घर संतान का घर होता है. रिश्तों में मिठास आएगी और नौकरी-व्यापार के मामले में भी लाभ होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. आदित्य हृदय स्तोत्र का जाप करने से आपको विशेष लाभ मिलेगा.