scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Surya Gochar 2021: सूर्य का मिथुन राशि में प्रवेश, इन 7 राशियों की बढ़ सकती है मुश्किल

सूर्य
  • 1/13

सूर्य 15 जून 2021, मंगलवार को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. 15 जून सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर सूर्य मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और इस स्थिति में 16 जुलाई 2021, शाम 4 बजकर 41 मिनट तक रहेंगे. मिथुन राशि में सूर्य की उपस्थिति कई राशियों के लिए शुभ संकेत ला रही है. जबकि कुछ राशि वालों को स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आइए जानते हैं सूर्य के इस राशि परिवर्तन से सभी राशियों पर कैसा असर पड़ेगा.

मेष
  • 2/13

मेष- इस राशि वालों के तीसरे भाव में सूर्य का गोचर होगा. मीडिया, पत्रकारिता के क्षेत्रों में लाभ मिलेगा. स्पोर्ट्स से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. प्रयास करने पर लाभ मिलेंगे. छोटी दूरी की यात्रा के योग हैं. भाई-बहनों के साथ रिश्तों सुधरेंगे. पारिवारिक जीवन में खुशहाली आएगी. कारोबार में लाभ प्राप्त होगा.

वृषभ
  • 3/13

वृषभ- इस राशि के दूसरे भाव में यानी धन के भाव में होगा. आर्थिक लाभ के योग हैं. खर्चे पर नियंत्रण रखें. परिवार वालों के साथ संबंध अच्छे होंगे. नौकरी में उच्च अधिकारियों का साथ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. आंख या त्वचा संबंधी समस्या हो सकती है.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- इस राशि में ही सूर्य का प्रवेश होने जा रहा है. सूर्य इस राशि में लग्न भाव में गोचर करेगा. इस दौरान आप बुद्धिमत्ता से काम लेंगे. यात्रा में पैसा खर्च हो सकता है. कारोबारी के क्षेत्र में समय अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. इम्यूनिटी बूस्ट होगी. फिर भी स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अंहकार को रिश्तों पर हावी न होने दें.

कर्क
  • 5/13

कर्क- इस राशि वालों के 12वें भाव में सूर्य का गोचर होने जा रहा है. इस दौरान इस राशि वालों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. विदेश से लाभ के योग हैं. सोच-समझकर निवेश करें. किसी पर भी अंध्विश्वास न करें. खान-पान पर ध्यान दें. स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाली चीजें न खाएं.

सिंह
  • 6/13

सिंह- सूर्य इस राशि के 11वें भाव में रहेंगे. इस राशि वालों के लिए ये गोचर शुभ फल देने जा रहा है. व्यापार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. आर्थिक लाभ के योग हैं. सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी. नए रिश्तों का आगमन होगा. पारिवारिक जीवन में मधुरता आएगी. स्वार्थी होने से बचें.

कन्या
  • 7/13

कन्या- इस राशि के 10वें भाव में सूर्य का गोचर होगा. इस दौरान बेहद शुभ फल प्राप्त होने के योग हैं. करियर में सफलता हासिल होगी. नए अवसर प्राप्त होंगे. कारोबार और व्यापार के क्षेत्र में जबरदस्त लाभ होगा. बेरोजरागों को रोजगार मिल सकता है. पिता का सहयोग मिलेगा. वायरल संक्रमण के प्रति सचेत रहें. नेगेटिविटी से दूर रहें. मेडिटेशन करें.

 

तुला
  • 8/13

तुला- तुला राशि वालों के 9वें भाव में सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. इस दौरान आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा. मेहनत करने पर ध्यान दें. सोच-समझकर ही निर्णय लें. हालांकि, स्वास्थ्य के प्रति कोई खास समस्या नहीं होगी. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. अपने स्किल्स को और बढ़ाने की कोशिश करें.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- सूर्य का गोचर इस राशि वालों के 8वें भाव में होगा. तनाव से मन परेशान रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर ध्यान दें, वरना दिक्कतें बढ़ सकती हैं. नौकरी-पेशा वाले लोग धैर्य बनाए रखें. पार्टनर के साथ रिश्ता बेहतर बनाने पर ध्यान दें.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- धनु राशि वालों के 7वें भाव में सूर्य का गोचर होगा. गुस्सा और अहंकार से आपकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. विवाह में देरी हो सकती है. कारोबारी के क्षेत्र में समस्या हो सकती है. व्यापार संबंधी कार्यों में सफलता मिल सकती है. नौकरी में मेहनत पर ध्यान देने की जरूरत है.

मकर
  • 11/13

मकर- इस राशि वालों के 6वें भाव में ये गोचर होगा. ये गोचर आपके लिए शुभ फल दे सकता है. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता प्राप्त होगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. नौकरी-पेशे में सफलता के योग हैं. नौकरी के क्षेत्र में खुद को साबित करने के लिए ये समय अच्छा है.

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- इस राशि वालों के 5वें भाव में सूर्य का गोचर होगा. इस गोचर के दौरान कारोबार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. विरोधी परास्त होंगे. निवेश के कार्यों में लाभ के योग हैं. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. इस दौरान आप खुद को अंदर से पॉजिटिव महसूस करेंगे. क्रिएटिव चीजें करने के लिए ये समय अच्छा है. संतान के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. संतान के शिक्षा क्षेत्र में समस्या आ सकती है.

मीन
  • 13/13

मीन- सूर्य इस राशि वालों के चौथे भाव में गोचर करेगा. इस दौरान आप अपने जीवन की सुख-सुविधाओं से दूर हो सकते हैं. धैर्य बनाए रखें. इस गोचर के कारण कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. घर-परिवार में खुशहाल माहौल रहेगा. नशीले पदार्थों से दूरी रखें.

Advertisement
Advertisement