ग्रहों के सेनापति मंगल ने वृश्चिक राशि में प्रवेश कर लिया है. इस राशि में सूर्य और केतु पहले से विराजमान हैं. वृश्चिक राशि में मंगल, सूर्य और केतु की युति से त्रिग्रही योग बन गया है. यह योग 16 दिसंबर तक सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से पहले तक बना रहेगा. इससे वृश्चिक राशि के जातकों के व्यवहार में उग्रता आएगी. त्रिग्रही योग बनने के बाद मेष और धनु राशि के जातकों को भी संभलकर रहने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं इस दुर्लभ योग का सभी राशियों पर कैसा असर होगा.
मेष राशि- मेष राशि से अष्टम भाव में इन ग्रहों की युति अच्छी नहीं है. वर्कप्लेस पर आप षडयंत्रों का शिकार हो सकते हैं. सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें. वाद-विवाद या कोर्ट-कचहरी के मामलों में पड़ने से बचें
वृष राशि- वृष राशि से सप्तम भाव में त्रिग्रही योग आपके लिए कामयाबी के नए रास्ते खोल सकता है, लेकिन दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. इस दौरान योजनाओं को गोपनीय रखें तो बेहतर होगा.
मिथुन राशि- मिथुन राशि से छठे भाव में मंगल, सूर्य और केतु की युति आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. आपको इसका भरपूर फायदा मिलेगा. लेकिन इस दौरान पैसा उधार देने से बचें. दुर्घटनाओं से भी सावधान रहें.
कर्क राशि- कर्क राशि से पंचम भाव में त्रिग्रही योग विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर बनकर आया है. पढ़ाई-लिखाई में एकाग्रता बढ़ेगी. नौकरी में नए अवसर मिलने के भी योग हैं.
सिंह राशि- सिंह राशि से चतुर्थ भाव में बन रहा त्रिग्रही योग अप्रत्याशित परिणामों के रूप में लाभ देगा. जमीन-जायदाद से जुड़े मामले बनेंगे. नौकरी-व्यापार से जुड़े मामले भी पक्ष में रहेंगे.
कन्या राशि- कन्या राशि से तृतीय भाव में त्रिग्रही योग आपके लिए बेहद शुभ है. योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करने से सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे.
तुला राशि- तुला राशि से द्वितीय भाव में बन रहा त्रिग्रही योग अप्रत्याशित लाभ देगा. पैतृक संपत्ति या जमीन-जायदाद से जुड़े फैसले पक्ष में रहेंगे. बाहरी लोगों पर आंखें मूंदकर विश्वास ना करें.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि में बन रहा त्रिग्रही योग आपके लिए उतार-चढ़ाव की स्थिति पैदा करेगा. हालांकि दुकान-मकान से जुड़े कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय है. रोजगार से जुड़े मालमों में लाभ मिलेगा.
धनु राशि- धनु राशि से बारहवें भाव में बन रहा त्रिग्रही योग आपके लिए थोड़ा कष्टकारक हो सकता है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है. कोई अशुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है.
मकर राशि- मकर राशि से एकादश भाव में बन रहा त्रिग्रही योग लाभ के अवसर पैदा करेगा. भाई-बहन से सहयोग मिलेगा. उधार दिया धन वापस मिल सकता है. लंबे समय से चली आ रही चिताएं दूर होंगी.
कुंभ राशि- कुंभ राशि से दशम भाव में बन रहा त्रिग्रही योग माता-पिता की सेहत के लिहाज से चिंताजनक हो सकता है. हालांकि नौकरी में अच्छे अवसर मिल सकते हैं. पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.