scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Surya Rashi Parivartan 2021: सूर्य का मीन राशि में प्रवेश आज, 5 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल

सूर्य का मीन राशि में प्रवेश आज
  • 1/13

14 मार्च यानी आज शाम को 05 बजकर 55 मिनट पर सूर्य मीन राशि में प्रवेश करने जा रहा है. ज्योतिषियों की मानें तो मीन राशि में सूर्य का गोचर अगले एक महीने तक कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ाएगा. मेष, सिंह, कन्या, धनु और मीन राशि के जातकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं कि इस सूर्य गोचर सभी राशियों को कैसे परिणाम मिलेंगे.

मेष
  • 2/13

मेष- विदेश से काम का कोई अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है. आप अपने दुश्मनों पर हावी रहेंगे. अगर आप किसी कानूनी मामले में फंसे हैं उसे इस गोचर काल में आगे ना बढ़ाएं. कारोबार से जुड़े लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगर आप किसी निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो अभी ना करें. रिश्तों में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. अनावश्यक खर्चों पर लगाम कसने की जरूरत है.

वृषभ
  • 3/13

वृषभ- कारोबार से जुड़े लोगों को इस दौरान बहुत लाभ मिलने वाला है. इस दौरान समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आप कई नए रिश्ते बनाने में कामयाब रहेंगे. इनका लाभ आपको भविष्य में मिलेगा. रुका हुआ कोई प्रोजेक्ट फिर से शुरू हो सकता है, जो आपको लाभ देगा. ऑफिस में वरिष्ठों के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे. कार्यक्षेत्र में खूब तारीफ मिलेगी. अचल संपत्ति की खरीद से मुनाफा हो सकता है. इस गोचर से आपको हर मोर्चे पर लाभ होगा.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा और आपको अपने वरिष्ठों का पूरा सहयोग मिलेगा. वकील, सेल्स अधिकारियों या किसी कला से जुड़े लोगों को इस गोचर के अच्छे परिणाम मिलेंगे. इस दौरान आपको हर काम में भाई-बहनों का पूरा समर्थन मिलेगा. किसी बुजुर्ग व्यक्ति के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. प्यार के लिहाज से भी यह समय अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ आप अच्छा वक्त गुजारेंगे.

कर्क
  • 5/13

कर्क- इस गोचर के प्रभाव से आपके धन लाभ का प्रबल योग बन रहा है. आपको कई नए अवसर मिल सकते हैं जिससे आपकी आय, संचित धन और मान-सम्मान में वृद्धि होगी. व्यावसायिक रूप से इस दौरान कुछ प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. अपने प्रयास और मेहनत से हर काम में सफल होते जाएंगे. आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी. किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से आपकी मुलाकात होने की संभावना है. आपका झुकाव दान-पुण्य की तरफ बढ़ेगा.

सिंह
  • 6/13

सिंह- व्यावसायिक रूप से आपके काम की गति धीमी हो सकती है. इच्छानुसार परिणाम मिलने में दिक्कत आ सकती है. आत्मविश्वास की कमी होगी और आप भविष्य के बारे में सोचकर परेशान हो सकते हैं. कार्य स्थल पर किसी से झगड़ा हो सकता है. अपने गुस्से पर काबू रखें. यात्रा या निवेश करने के लिए भी यह सही समय नहीं है. पैसा कमाने के लिए कोई भी शॉर्टकट अपनाना भारी पड़ सकता है. जल्द ही आपका अच्छा समय आएगा.

कन्या
  • 7/13

कन्या- कन्या राशि के जातकों को भी थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है. कुछ जातकों की अपने वरिष्ठों से किसी बात पर बहस हो सकती है जिसका असर आपकी कार्यक्षमता पर पड़ेगा. साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कोई भी नया व्यवसाय या काम काम शुरू करने के लिए ये समय सही नहीं हैं. निवेश की योजना बना रहे हैं तो पहले किसी बड़े व्यक्ति की सलाह जरूर लें. खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है.

तुला
  • 8/13

तुला- यह गोचर आपको कई शुभ परिणाम देगा. लंबे समय से चली आ रही कोई बीमारी ठीक हो सकती है. आप अपने दुश्मनों पर हावी रहेंगे. अधिकारियों के साथ आपके संबंध सुधरेंगे. कारोबार से जुड़े लोगों को उधार के रूप में बैंक से मदद मिल सकती है. इससे आपको कारोबार को विस्तार देने में मदद मिलेगी. किसी को उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिल सकता है. पहले से किए गए निवेश से भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. छात्रों को इस गोचर के दौरान अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- कार्य के लिहाज से ये गोचर आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आप अपने विचारों को खुल कर व्यक्त कर पाने में सक्षम होंगे. आपकी कार्यक्षमता में सुधार होगा. समस्याओं और दबावों को बहुत कुशलता से संभालने में कामयाब रहेंगे. सहयोगियों और वरिष्ठ प्रबंधन के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों का अचानक तबादला हो सकता है. हालांकि कारोबार से जुड़े लोगों को इस दौरान निराश होना पड़ सकता है. व्यापार में नुकसान हो सकता है.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- इस गोचर काल में आपकी मां की तबियत खराब हो सकती है. आप मानिसक तौर पर परेशान रहेंगे. घर का माहौल भी इस दौरान खराब हो सकता है. परिवार के लोगों के साथ आपका मनमुटाव हो सकता है. अगर घर में सुख-शांति चाहते हैं तो अपना व्यवहार सुधारने की कोशिश करें. शादीशुदा जातकों के लिए भी यह समय अच्छा नहीं रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ छोटे-छोटे मुद्दों पर लड़ाई हो सकती है. छात्रों को इस समय पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. काम का बोझ बढ़ने से परेशान होंगे. इस गोचरकाल में निवेश से जुड़ा कोई काम ना करें.

मकर
  • 11/13

मकर- मकर राशि वालों के लिए ये गोचर शुभ रहेगा. कुछ जातकों की पदोन्नति तो कुछ लोगों के वेतन में वृद्धि हो सकती है. यह आपके लिए प्रगति और समृद्धि से भरा हुआ समय रहेगा. इस दौरान किए गए आपके सभी प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. व्यापार से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. सूर्य की स्थिति से आपको ताकत और ऊर्जा मिलेगी. आप अपने विरोधियों पर हावी रहेंगे. इस दौरान की गई यात्रा से आपको लाभ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे.

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- आपके लिए ये गोचर मिलेजुले परिणाम लेकर आएगा. आपको अपने स्वभाव पर ध्यान देने की जरूरत है वरना घर के सदस्यों या मित्रों से झगड़ा हो सकता है. कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव या स्थानांतरण का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस पार्टनर से कुछ मतभेद हो सकती है. किसी भी तरह के निवेश के लिए ये समय उचित नहीं है. अचल संपत्ति या पैतृक संपत्ति से संबंधित मामलों में अचानक लाभ मिल सकता है. इस राशि के सिंगल जातकों के जीवन में कोई नया व्यक्ति आ सकता है.

मीन
  • 13/13

मीन- कार्यक्षेत्र में थकान और सुस्ती महसूस कर सकते हैं. ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो सकती है. इस दौरान आपके शत्रु आपकी छवि खराब करने की कोशिश करेंगे. इसलिए आपको सावधान और सतर्क रहने की जरूरत होगी. कारोबार से जुड़े जातकों को इस गोचर का अनुकूल परिणाम नहीं मिलेगा. कोई भी निर्णय जल्दबाजी में लेने से बचें, वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. सेहत का भी ख्याल रखें.

Advertisement
Advertisement