Weekly Rashifal 01 to 07 November: नवंबर का पहला सप्ताह धनतेरस, दिवाली और भाई दूज जैसे त्योहारों से भरा रहने वाला है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, इस कई राशि वालों के खर्चे बढ़े रहने वाला हैं. जबकि कुछ राशि के जातकों के लिए आय के नए स्रोत उत्पन्न होंगे. मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मकर राशि वालों को पहले सप्ताह अधिक लाभ होने की संभावना है. आइए जानते हैं 01 नवंबर से 07 नवंबर तक का साप्ताहिक राशिफल.
मेष- सप्ताह की शुरुआत से स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में सुधार होगा. धीरे धीरे धन का आगमन बना रहेगा. घर के कार्यों तथा शिक्षा आदि में व्यस्तता रहेगी. परिवार में कोई मंगल कार्य होगा, उपहार का लाभ मिलेगा.इस सप्ताह में व्यर्थ के विवादों से बचें, वाणी पर नियंत्रण रखें.सप्ताह में मंगलवार का दिन सबसे उत्तम रहेगा.
वृष- सप्ताह की शुरुआत में व्यर्थ का तनाव हो सकता है. अपने लोगों के व्यवहार तथा स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है. हालांकि धीरे धीरे स्थितियों में सुधार होता जाएगा. धन और करियर की स्थिति ठीक बनी रहेगी. सप्ताह के अंत में यात्रा और सुखद समाचार के संकेत हैं. इस सप्ताह बृहस्पतिवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम होगा.
मिथुन- सप्ताह की शुरुआत में व्यस्तता काफी ज्यादा रहेगी. धन के खर्चे बढ़ेंगे और कर्जों से समस्या होगी. पारिवारिक विवादों और सरकारी समस्याओं से बचें. किसी मित्र के सहयोग से समस्याओं में सुधार होगा. सप्ताह के अंत में धन लाभ और वाहन सुख के योग बन रहे हैं. इस सप्ताह शनिवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम होगा.
कर्क- सप्ताह की शुरुआत में कोई बड़ा महत्वपूर्ण काम बन सकता है. हालांकि इसके बाद काफी दौड़ भाग और व्यस्तता बढ़ेगी. किसी भी निर्णय को लेकर जल्दबाजी से बचाव करें. परिवार के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें . सप्ताह के अंत में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं. बुधवार का दिन इस सप्ताह आपके लिए उत्तम होगा.
सिंह- सप्ताह की शुरुआत में ही रुका हुआ काम बन जायेगा . धन की समस्या दूर होगी. कर्ज से राहत मिलेगी. संपत्ति के कार्यों में व्यस्तता रह सकती है. परिवार में किसी मंगल कार्य के होने के योग हैं. सप्ताह के अंत में खान पान और स्वास्थ्य का ध्यान रखें. शुक्रवार का दिन इस सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा.
कन्या- सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा पारिवारिक तनाव हो सकता है. हालांकि आप स्थितियों को संभाल लेंगे. स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति में धीरे धीरे सुधार होता जाएगा. आकस्मिक रूप से धन और उपहार का लाभ मिल सकता है. इस सप्ताह वाहन चलाने और अग्नि के कार्यों में सावधानी रखें. बुधवार का दिन आपके लिए इस सप्ताह उत्तम रहेगा. अगर कारोबार या नौकरी में धन की प्राप्ति एक ही जगह रुक गई हो.
तुला- सप्ताह की शुरुआत में आकस्मिक धन लाभ होगा. करियर का कोई नया अवसर इस सप्ताह सामने आ सकता है. स्वास्थ्य में थोड़ा उतार चढ़ाव रह सकता है. अपनी जिम्मेदारियों और महत्वपूर्ण कार्यों को बिलकुल न टालें. सप्ताह के अंत में पारिवारिक विवादों से बचाव करें. सोमवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.
वृश्चिक- सप्ताह में तमाम नई योजनाए सफल होती जाएंगी. करियर के मामले में अच्छी सफलता का समय है. धन की स्थिति में सुधार होगा, चिंताएं दूर होंगी. अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें. अतिविश्वास से बचाव करें. सप्ताह के अंत में कोई पुरस्कार सम्मान मिल सकता है. रविवार का दिन इस सप्ताह में आपके लिए अनुकूल होगा.
धनु- सप्ताह की शुरुआत में लाभदायक यात्रा के योग हैं. व्यस्तता बढ़ी रहेगी, पर हर स्थिति में लाभ ही होगा. किसी मनचाहे पद की प्राप्ति या करियर में कुछ सुधार के योग बन रहे हैं. इस समय स्वास्थ्य और जीवनचर्या पर ध्यान बनाये रखना आवश्यक है. सप्ताह के अंत में धन के नुकसान और वाद विवाद से बचें. बृहस्पतिवार का दिन इस सप्ताह में आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.
मकर- सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखें. वाहन सावधानी से चलाएं, वाद विवाद न करें. धन की स्थिति इस समय कुल मिलाकर ठीक बनी रहेगी. करियर की बाधाएं समाप्त होंगी, स्थिति मजबूत होगी. सप्ताह के अंत में कोई बड़ा काम बनता हुआ दिख रहा है. शनिवार का दिन इस सप्ताह में विशेष अनुकूल होगा.
कुम्भ- सप्ताह की शुरुआत कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. काम और जिम्मेदारियों के बोझ से परेशानी होगी. स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को लेकर थोड़ी समस्या रह सकती है. धन और करियर की स्थिति मजबूत बनी रहेगी. शिक्षा प्रतियोगिता और नई नौकरी के मामले में सफलता मिल सकती है. शनिवार का दिन आपके लिए विशेष अनुकूल होगा.