scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Weekly Rashifal: वृष-तुला खर्चों से सावधान, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह

किन राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह?
  • 1/13

नया सप्ताह (09 अगस्त से 16 अगस्त) कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस सप्ताह वृष, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आइए जानते हैं ये नया सप्ताह सभी राशियों के लिए आर्थिक तौर पर कितना शुभ रहने वाला है. 

मेष
  • 2/13

मेष- व्यक्तिगत उपलब्धियों पर फोकस बढ़ाता आया सप्ताह व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने वाला है. सक्रियता बनाए रखेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. लाभ अपेक्षा से अच्छा रहेगा. जिम्मेदारी का व्यवहार रखें. उत्तरार्ध मंे अवसरों में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंने का प्रयास करें.

वृषभ
  • 3/13

वृष- साहस संपर्क और जोखिम लेने का भाव बढ़ाता आया सप्ताह बड़े प्रयासों में सहायक है. सभी वर्ग के लोग प्रसन्न रहेंगे. प्रबंधन प्रशासन से लाभ के योग बनेंगे. शुरूआत उम्मीद के अनुरूप रहेगी. मध्य में खर्चों से सावधान रहें. उत्तरार्ध में आत्मविश्वास को बल देने वाला है. मजबूती से अपनी बात रखेंगे.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- रहन-सहन संवारता आया सप्ताह सफलता का संचारक है. सभी क्षेत्रों में बेहतर करेंगे. वाणी व्यवहार से सभी प्रभावित होंगे. आत्म-अनुशासन बढ़ेगा. यात्रा की संभावना रहेगी. सबको साथ लेकर चलने की नीति अपनाएंगे. लंबित योजनाओं में तेजी लाएं. आर्थिक मामलों में सक्रियता दिखाएंगे. बैंकिंग के लिए समय शुभ.

कर्क
  • 5/13

कर्क- ऊंचे लक्ष्य बनाकर कार्य करने वाला सप्ताह है. मनोबल प्रबल रहेगा. अवसरों की अधिकता का लाभ उठाएं. अच्छे प्रशिक्षु बन कर रहें. सभी का सहयोग मिलेगा. सक्रियता बढ़ेगी. खानपान पर ध्यान देंगे. सप्ताहांत में सतर्क रहें. समय श्रेष्ठ फलकारक है. नियमों का सम्मान बनाएं रखें. महत्वपूर्ण संवाद सफल होंगे.

सिंह
  • 6/13

सिंह- संबंधों को संवारता आया सप्ताह शुभ फलकारक है. शुरूआत साधारण रह सकती है. खर्च और निवेश पर ध्यान देंगे. मध्य से निसंकोच आगे बढ़ेंगें. परिस्थितियां उत्तरोत्तर सकारात्मक होंगी. परिजनों का सहयोग पाएंगे. साझा क्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करते रहेंगे. निजी जीवन खुशहाल रहेगा. तेजी बनाए रखेंगे. जिद से बचें.

कन्या
  • 7/13

कन्या- लाभ और व्यापार के अवसर बढ़ाता आया सप्ताह आर्थिक मामलों में सहायक है. शुरूआत उम्मीद के अनुरूप रहेगी. विस्तार योजनाएं फलेंगी. मध्य में विपक्ष से सावधान रहें. पेशेवरता और स्थिरता बनाए रखें. सप्ताहांत में निसंकोच आगे बढ़ेंगे. आवश्यक कार्यों को समय से पहले पूरा करेंगे. आकस्मिक लाभ की संभावना है.

तुला
  • 8/13

तुला- पद प्रतिष्ठा और सम्मान बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. व्यापारिक मामलों में सहजता बढ़ेगी. चर्चाओं में रुचि लेंगे. पेशेवर संबंध बेहतर होंगे. वरिष्ठों से भेंट के अवसर बन सकते हैं. मित्र सहयोगी होंगे. यथाशीध्र कार्य पूरा करने का भाव रखें. सप्ताहांत में खर्च और निवेश के प्रति सतर्कता बरतें. नियम रखें.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- भाग्योन्नति को बल देता आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. सफलता के आयाम गढ़ सकते हैं. आवश्यक जोखिम उठा सकते हैं. लाभ प्रतिशत बढ़ा हुआ रहेगा. स्वार्थ और संकीर्णता हटेगी. कामकाजी मामलों में अनुकूलता रहेगी. अनुशासन और निरंतरता बनाए रखेंगे. सहकर्मियों से जुड़ाव बढ़ाएंगे. लाभ पर फोकस रखेंगे.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- सहजता और सतर्कता से आगे बढ़ने का संकेतक सप्ताह है. शुरूआत धीमी रहेगी. मध्य से परिस्थितियां उत्तरोत्तर सकारात्मक होंगी. आवश्यक मामलों में ही जोखिम लें. स्वास्थ्य संकेतों के प्रति लापरवाही न बरतें. सबके प्रति आदर और सम्मान का भाव रहेगा. बंधुत्व भाव को बल मिलेगा. कुटुम्ब सहयोगी रहेगा.

मकर
  • 11/13

मकर- सबकी सलाह से निर्णय लेने का संकेतक सप्ताह है. अच्छी शुरूआत से उत्साहित रहेंगे. साझा उपलब्धियों बल मिलेगा. खुशियां बांटने के अवसर बनेंगे. मध्य में अपनों का सहयोग मिलेगा. खानपान संवरेगा. स्वास्थ्य देखें. उत्तरार्ध में महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. भाग्यबल बढ़ेगा. यात्रा की संभावना रहेगी.

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- पेशेवरता को बल प्रदान करता आया सप्ताह धैर्यपूर्वक आगे बढ़ने का संकेतक है. कामकाज में सहज रहें. मध्य में साझीदारी को बल मिलेगा. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. सप्ताहांत में जोखिम लेने से बचें. लंबित मामलों को प्राथमिकता में रखें. स्वास्थ्य पर  ध्यान दें. खानपान संवार पर रहेगा. साख सम्मान बने रहेंगे. यात्रा टालें.

मीन
  • 13/13

मीन- कार्य व्यापार में सक्रियता बढ़ाता आया सप्ताह शुभ फलकारक है. महत्वपूर्ण मामलों में आगे बने रहेंगे. विपक्ष शांत रहेगा. स्वास्थ्य की अनदेखी से बचें. सप्ताहांत में मनोनुकूल परिणाम मिलेंगे. सभी सहयोगी होंगे. साझेदारी से काम बनेंगे. रिश्तों को महत्व दें. रुटीन ठीक रखें. नीति नियम नैतिकता के प्रति सजग रहें.

Advertisement
Advertisement