नया सप्ताह (1 अगस्त से 7 अगस्त) कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस सप्ताह वृष, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आइए जानते हैं ये नया सप्ताह सभी राशियों के लिए आर्थिक तौर पर कितना शुभ रहने वाला है.
मेष- सफलता का प्रतिशत बढ़ाता आया सप्ताह लोगों का भरोसा जीतने वाला है. पर्सनल एवं प्रोफेशनल दोनों मोर्चों पर शुभता का संचार बना रहेगा. सबको साथ लेंगे. नवाचार से सफलता मिलेगी. पारिवारिक संबंध सुधरेंगे. साहस संपर्क और पराक्रम बढ़ेगा. व्यक्तिगत मामलों पर अधिक जोर बना रहेगा. बड़प्पन बनाए रखें.
वृष - रिश्ते संवारता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकारक है. प्रबंधन के कार्य बनेंगे. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. सृजनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. पेशेवरता बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य सुधरेगा. निर्णय क्षमता को बल मिलेगा. व्यक्तिगत मामलों में सबको साथ लेकर चलेंगे. आर्थिक प्रयासों को गति मिलेगी. संग्रह संरक्षण बढ़ेगा. तेजी रखेंगे.
मिथुन- लाभ के साथ सतर्कता का बढ़ाने पर जोर देता आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा. आस्था विश्वास से कार्य बनेंगे. सहज किसी पर भरोसा न करें. मान सम्मान बढ़ा हुआ रहेगा. इच्छित वस्तु प्राप्त हो सकती है. प्रशासन प्रबंधन अच्छा रहेगा. वरिष्ठों की सुनेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों मे शीघ्रता दिखाएं.
कर्क- काम के प्रति समर्पण और सक्रियता का भाव बढ़ाने वाला सप्ताह है. प्रबंधन प्रशासन बेहतर रहेगा. पदोन्नति और लाभ अच्छा रहेगा. कामकाज पर फोकस बढ़ेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में करने का प्रयास करेंगे. उत्तरार्ध में खर्च बढ़ा हुआ रह सकता है. निवेश पर जोर दे सकते हैं. रिश्ते प्रगाढ़ होंगे. स्वास्थ्य देखें.
सिंह- उत्तरोतर शुभता के धर्म और अध्यात्म बढ़ाता आया सप्ताह बड़े प्रयासों में सहायक है. तेजी से आगे बढ़ेंगे. आस्था विश्वास से सफलता पाएंगे. यात्रा के योग बनेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. भाग्य बल की प्रबलता से सभी कार्य बनेंगे. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें. निवेश योजनाएं गति लेंगी.
कन्या- सहजता से आगे बढ़ने वाला सप्ताह है. रूटीन बेहतर रखेंगे. मध्य से उत्तरोत्तर शुभता के संकेत हैं. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ेगा. अवरोध स्वतः दूर होंगे. अनुशासन रखें. शुरूआत धीमी रह सकती है. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. साथी सहयोगी रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्य उत्तरार्ध में पूरे करने की सोच रखें. ठगों से बचें.
तुला- सबके सहयोग की संभावनाएं बढ़ाता आया सप्ताह उत्तरार्ध में श्रेष्ठ फल देने वाला है. सतर्कता और समझदारी से आगे बढ़ें. पूर्वार्ध में सावधानी से आगे बढें. आशंकाग्रस्त रह सकते हैं. जल्दबाजी न दिखाएं. नियम बनाए रखें. सप्ताहांत में सेवा क्षेत्र से जुड़े जन प्रभावशाली रहेंगे. प्रदर्शन संवरेगा. करीबियों का सहयोग पाएंगे.
वृश्चिक- कार्य व्यापार के लिए अनुकूल सप्ताह है. व्यक्तिगत मामलों में सावधानी बरतें. पेशेवरता में वृद्धि होगी. आर्थिक मामलों में सक्रियता बढ़ेगी. मित्र विश्वसनीय रहेंगे. नेतृत्व क्षमता संवरेगी. लाभ अनुरूप रहेगा. कार्य विस्तार की योजनाएं आकार लेंगी. रिश्तों को सम्मान देंगे. आवश्यक कार्यों को मध्य में पूरा करने का प्रयास करें.
धनु- आत्मविश्वास बढ़ाता आया सप्ताह परिश्रम और साझेदारी पर जोर देने वाला है. पेशेवरता से सफलता मिलेगी. पूर्वार्ध में आय व्यय बढ़े हुए रहेंगे. आर्थिक पक्ष पर फोकस रखेंगे. महत्वपूर्ण योजनाओं पर अमल बढ़ाएं. उत्तरार्ध अधिक शुभफल कारक है. इच्छित परिणामों की प्राप्ति संभव है. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बड़ा सोचेंगे.
मकर- सबके प्रति समता और सामंजस्य की सलाह संग आया सप्ताह निजी मामलों में हितकर है. मित्र सहयोगी होंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. परिस्थितियों पर नियंत्रण बढ़ेगा. करियर कारोबार पर फोकस बढ़ाएंगे. निजी मामलों में धैर्य रखें. योजनाओं पर अमल बढ़ाएं. वरिष्ठों का सम्मान करें. संतान पक्ष सुखकर रहेगा.
कुंभ- ‘सर्वजन हिताय - सर्वजन सुखाय‘ की भावना बढ़ाता आया सप्ताह जीवन संवारने में कारक है. निजी मामलों में विनम्र रहें. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा. लाभार्जन सुधरेगा. उत्तरार्ध में भाग्य की प्रबलता बढ़ेगी. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट मुलाकात होगी. कार्यक्षेत्र में नए अवसर बनेंगे. मित्रों का साथ मिलेगा. प्रियजन से भेंट संभव है.
मीन- सुख सौख्य बढ़ाता आया सप्ताह व्यक्तिगत कार्यों में सक्रियता लाने वाला है. वाणी व्यवहार से सफलता पाएंगे. नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी. उद्योग व्यापार को बल मिलेगा. पूर्वार्ध में शुभता का संचार रहेगा. सामाजिक सरोकारों से जुड़ेंगे. अच्छे प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. साख सम्मान बढ़त पर रहेगा. उत्तरार्ध में सलाह से चलें.