Weekly Rashifal: अक्टूबर के नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस सप्ताह (october weekly rashifal) मकर और मीन राशि वालों को करियर और कारोबार में अपार सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं किन राशि (Horoscope) वालों के लिए नया सप्ताह बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां आ सकती हैं.
मेष- निजता बढ़ाता आया सप्ताह मनोबल को देने वाला है. खानपान बेहतर रहेगा. मित्रों का ध्यान रखेंगे. उत्तरार्ध में उम्मीद से अच्छा करेंगे. पेशेवरता से कार्य बनेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर बनेंगे. नियम अनुशासन रखें. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी.
वृष- संपर्क बढ़ाता आया यह सप्ताह शुभ फलकारक है. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. प्रयास फलेंगे. पूर्वार्ध में महत्वपूर्ण प्रयासों को पूरा कर लेने की सोच रखें. मध्य में स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं. आकस्मिकता पर अनुशासन से नियंत्रण रखें.
मिथुन- परिजनों से करीबी बढ़ाता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकर है. प्रेमभाव बढ़ेगा. मनोरंजन के अवसर बनेंगे. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. भूमि भवन के मामले बनेंगे. अच्छी शुरूआत मिलेगी. प्रलोभनों से सावधान रहें. लेन देन में जल्दबाजी न करें.
कर्क- सृजन में रुचि बढ़ाता आया सप्ताह संबंधों को बल देने वाला है. अवरोध स्वतः दूर होंगे. सफलता का प्रतिशत अपेक्षा से अधिक अच्छा रहेगा. पेशेवरता को बल मिलेगा. भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. तेजी बनाए रखें. खानपान संवरेगा. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं.
सिंह- रिश्ते मजबूत बनाता आया सप्ताह सुख को बल देने वाला है. पारिवारिक मामले पक्ष में रहेंगे. इच्छित वस्तु की प्राप्ति संभव. बड़ों का सानिध्य हितकर होगा. शुरूआत धीमी रह सकती है. अनुकूलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. अति उत्साह से बचें. यात्रा में सतर्क रहें.
कन्या- लाभ बढ़ाता आया सप्ताह कारोबारी मामलों में सहायक है. सामाजिक दायित्वों को निभाने में आगे रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को आरंभ में ही पूरा कर लेने कोशिश करें. मध्य में आशंका अविश्वास से बचें. सबको साथ लेकर चलें. सप्ताहांत उम्मीद के अनुरूप रहेगा.
तुला- उत्तरोत्तर शुभता बढ़ाता आया सप्ताह आत्मविश्वास को बल देने वाला है. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. साख सम्मान और सामंजस्य बढ़ेगा. सामाजिकता में रुचि रहेगी. सभी के सहयोग से निर्णय लेने में आसानी होगी. उपलब्धियां साझा करेंगे. सक्रियता बनाए रखें.
वृश्चिक- भाग्यबल बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठकर है. साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. बौद्धि प्रयासों में आगे रहेंगे. जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे. वाणी व्यवहार मधुर रहेगा. साख सम्मान का लाभ मिलेगा. हर हाल सकारात्मकता बनाए रखें. विरोधी शांत रहेंगे.
धनु- आकस्मिकता बढ़ाता आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. रुटीन में बनाए रखें. रक्त संबंध मजबूत होंगे. शुरुआत में थोड़ी सतर्कता रखें. मध्य से भाग्य की प्रबलता से कार्य सधेंगे. विवाद और प्रलोभन से बचें. पारिवारिक मामलों में धैर्य रखें.
मकर- नेतृत्व क्षमता बढ़ाता आया सप्ताह करियर-कारोबार में सहायक है. लाभ पर फोकस बनाए रखें. महत्वपूर्ण प्रस्ताव और योजना को बल मिल सकता है. मध्य में सतर्कता रखें. अतिविश्वास से बचें. संस्कार सृजन सकारात्मकता बनाए रखें. उत्तरार्ध में भाग्य को बढ़ाने वाला.
कुंभ- मिश्रित सप्ताह है. महत्वपूर्ण प्रयासों को सहजता से आगे बढ़ा सकते हैं. कार्यस्थल पर अधिकाधिक समय दें. पूर्वार्ध में कर्मठता और आत्मविश्वास से उत्साहित रहेंगे. अनुशासन बनाए रखें. लेन देन में सतर्कता रखें. मध्य में इच्छित परिणाम मिलेंगे.