scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Weekly Horoscope: कन्या-मीन राशि वाले खर्चों से परेशान, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह

f
  • 1/13

Weekly Rashifal: नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, नया सप्ताह (Saptahik rashifal) कई राशि वालों को धन लाभ देगा. जबकि कन्या और मीन राशि वाले खर्चों से परेशान रहेंगे. आइए जानते हैं किन राशि (Horoscope) वालों के लिए नया सप्ताह बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां आ सकती हैं.

मेष
  • 2/13

जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ाने वाला सप्ताह है. लोगों के भरोसे पर खरा उतरेंगे. प्रियजनों से महत्वपूर्ण बात साझा कर सकते हैं. उच्च शिक्षा में सफलता बढ़ेगी. जरूरी कार्यों को मध्य से करने का प्रयास करें. उत्तरार्ध में परिजनों संग हर्ष आनंद से समय साझा करेंगे. अनुशासन पर जोर रहेगा.

वृषभ
  • 3/13

सामाजिकता बढ़ाता आया सप्ताह मानसिक संबंधों को बल देने वाला है. उत्तरार्ध में भाग्य की प्रबलता से श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाएंगे. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. मध्य में सहजता से आगे बढ़ते रहें. आस्था और विश्वास अपेक्षा से अच्छे परिणाम दिलाएंगे. निजी मामलों में धैर्य रखें.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

अपनों से जोड़ता आया सप्ताह जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का संकेतक है. अति उत्साह से बचें. परिजनों की सलाह से आगे बढ़ेंगे. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. भावनाओं में आकर अनावश्यक बात न बढ़ाएं. मित्रों पर भरोसा रखें.

कर्क
  • 5/13

साख सम्मान बढ़ाता आया सप्ताह योग्यता प्रदर्शन में प्रभावी बनाए रखेगा. कार्य गति बेहतर बनी रहेगी. निसंकोच आगे बढ़ें. उत्सव आयोजन में शामिल होंगे. साझा प्रयास फलेंगे. संवाद में सफल होंगे. नीति नैतिकता बनाए रखें. पारिवारिक मामलों में धैर्य से काम लें. अधिक श्रम से बचें.

सिंह
  • 6/13

रिश्तों को मजबूती देता आया सप्ताह सकारात्मकता का वाहक है. श्रेष्ठ व्यवहार और प्रतिभा प्रदर्शन से इच्छित जगह बनाने में सफल होंगे. लोगों का भरोसा बढ़ेगा. लाभ अच्छा रहेगा. धर्म आस्था विश्वास से बेहतर परिणाम पाएंगे. उत्तरोत्तर उत्तम परिणामों से उत्साहित रहेंगे. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं.

कन्या
  • 7/13

व्यवसायिक गतिविधियों को बल देता आया सप्ताह निजी में मामलों में रुचि बढ़ाने वाला है. अवसरों की अधिकता रहेगी. संपर्क संचार बेहतर रहेगा. रिश्ते संवरेंगे. रहन-सहन उम्दा रहेगा. प्रतिभा प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. मध्य में थोड़ी सावधानी रखें. खर्चे बढ़ सकते हैं. बजट से चलें सक्रियता दिखाएंगे.

तुला
  • 8/13

कार्य व्यापार में शुभता सहजता बढ़ाता आया सप्ताह उल्लेखनीय कार्यों को गति देने वाला है. लाभ अपेक्षा से अच्छा रहेगा. विस्तार की योजनाएं सफल होंगी. वरिष्ठों से भेंट होगी. सभी वर्गों का सहयोग मिलेगा. उत्तरार्ध में रिश्तों अनबन आ सकती है. बजट का ध्यान रखना आवश्यक.

वृश्चिक
  • 9/13

उच्च मनोबल और आस्था बढ़ाता आया सप्ताह बड़प्पन दिखाने वाला है. भरोसा जीतेंगे. कार्यक्षेत्र में शुभता का संचार रहेगा. सभी सहयोगी होंगे. साक्षात्कार में सफलता मिलेगी. नव अवसर गढ़ेंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. पारिवारिक मामलों में रुचि लेंगे. संकल्प शक्ति से कार्य बनेंगे.

Advertisement
धनु
  • 10/13

सहजता से आगे बढ़ने की सीख संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकर है. महत्वपूर्ण कार्यों पर आगे बढ़ने से पहले तैयारी पर ध्यान दें. भाग्य की प्रबलता से अच्छे अवसर बनेंगे. शुरूआत में स्वास्थ्य और रफ्तार दोनों का संतुलन रखें. मध्य से परिस्थितियों का अनुकूलन हर क्षेत्र में सफलता दिलाएगा.

मकर
  • 11/13

निजता बढ़ाता आया सप्ताह योग्यता प्रदर्शन में सहायक है. उच्च बौद्धिक कार्यों में प्रभावी बने रहेंगे. परीक्षा प्रतियोगिता में अपेक्षित सफलता पा सकते हैं. मध्य में सावधानी से आगे बढ़ें. उत्तरार्ध अप्रत्याशित सफलता संभव. सोच बड़ी रखें. साझीदारों से बनाकर चलें. विपक्ष से सतर्क रहें.

कुंभ
  • 12/13

संकीर्णता से दूर रहने की सलाह संग आया सप्ताह स्वास्थ्य पर जोर देने वाला है. दूसरों से अपेक्षाएं रखने की जगह देने का भाव रखें. मध्य उम्मीद के अनुरूप रहेगा. साझा प्रयास फलेंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. उत्तरार्ध में नियमानुशासन बनाए रखें. प्रयोग से बचें. संकेतों को नजरअंदाज न करें.

मीन
  • 13/13

लक्ष्योन्मुख बने रहने की सीख संग आया सप्ताह कर्मठता का सूचक है. परीक्षा प्रतियोगिता में प्रभावी रहेंगे. नए अवसरों को भुनाएंगे. स्पष्टवादिता बढ़ेगी. ठगों से दूरी रखें. लेन-देन में अतिरिक्त सतर्कता बरतें. भारी खर्च से बचें. पुराने रोग उभर सकते हैं. खानपान वाणी व्यवहार में स्पष्टता रखें. विपक्ष से सतर्क रहें.

Advertisement
Advertisement