scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Weekly Rashifal: मिथुन-तुला राशि वालों के बढ़ेंगे खर्चे, जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह

जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया सप्ताह
  • 1/13

नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है और ये समय कई राशि वालों को शुभ फल देने जा रहा है. ज्योतिषाचार्य अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस सप्ताह कई राशियों (Weekly Horoscope 2021) को धन लाभ होगा और रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. हालांकि कुछ राशियों के जातक इस दौरान बढ़ते खर्चों और निवेश के गलत निर्णय से भी परेशान हो सकते हैं. आइए जानते हैं किन राशि वालों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा और किन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

मेष
  • 2/13

मेष- उत्तरोत्तर शुभता बढ़ाने वाला सप्ताह है. अवरोधों को सहजता से पार करेंगे. भाग्य की प्रबलता से हर्ष आनंद बना रहेगा. कर्म में विश्वास बढ़ेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का प्रयास करें. सफलता का प्रतिशत मध्य से अधिक प्रभावशील रहेगा. सक्रियता और निरंतरता बनाए रखें. नवीनता पर जोर देंगे. साख-सम्मान बढ़ेंगे. मेहमानों को आदर दें.

वृषभ
  • 3/13

वृष- लाभ का प्रतिशत संवारता आया सप्ताह उन्नति के अवसरों को बढ़ाने वाला है. बौद्धिक मामलों में बेहतर बने रहेंगे. अध्ययन अध्यापन में रुचि रहेगी. स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें. भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य चुनें. धैर्य और धर्म की वृद्धि होगी. सभी क्षेत्रों में प्रभावशील रहेंगे. प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी. मित्र सहयोगी होंगे.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- सत्ता पक्ष से बेहतर तालमेल की संभावनाओं संग आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. अपनों से महत्वपूर्ण बात साक्षा करने में जल्दबाजी न दिखाएं. उचित परिस्थिति की प्रतीक्षा करें. पारिवारिक कार्यों में समय देंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. भौतिकता पर जोर रहेगा. छोटी सोच और ओछे लोगों से बचें. सप्ताहांत में खर्च और निवेश पर अंकुश रखें.

कर्क
  • 5/13

कर्क- भाग्य की प्रबलता संग आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. निसंकोच आगे बढ़ें. संपर्क और संचार क्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करेंगे. शुभ सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करें. आलस्य की अधिकता रह सकती है. अहंकार से बचें. बंधुत्व को बल मिलेगा. वरिष्ठों का साथ सहजता बढ़ाएगा. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर बनेंगे. लाभ पर फोकस रखें.

सिंह
  • 6/13

सिंह- सहज सतर्कता की सलाह संग आया सप्ताह मेहनत का कारक है. प्रतिभा पर भरोसा रखें. खानपान की सात्विकता पर जोर दें. उपलब्धियों को अपनों से साझा करने में रुचि लेंगे. नवीनता और बचत पर जोर रहेगा. धनधान्य में वृद्धि होगी. मेहमानों की आवक बढ़ेगी. वाणी व्यवहार अच्छा रहेगा. भेंट का आदान प्रदान भाएगा. कुल कुटुम्बियों को समय दें. मध्य से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी.

कन्या
  • 7/13

कन्या- दाम्पत्य में प्रेम और विश्वास बढ़ाता आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. अति उत्साह से बचें. सतर्कता से सही दिशा में आगे बढ़ने का समय है. प्रयासों में गति आएगी. व्यक्तित्व प्रभावशील रहेगा. सृजनात्मक कार्यों में आगे रहेंगे. पूछ-परख बढ़ेगी. अपनों से सामंजस्य बढ़ेगा. सुख सौख्य में वद्धि होगी. लक्ष्यों पर फोकस बनाए रखें. मध्य में थोड़ी सावधानी रखें.

तुला
  • 8/13

तुला- पेशेवरता और व्यवहारिकता पर जोर देता आया सप्ताह सामान्य फलकारक है. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. समय सहजता से आगे बढ़ने का संकेतक है. रिश्तों में मधुरता बनी रहेगी. तर्क और संवाद बेहतर बना रहेगा. खर्च में वृद्धि हो सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. करियर कारोबार में शुभता बनी रहेगी. मध्य में परिस्थितियां अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहेंगी. उत्तरार्ध में धैर्य रखें.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- मित्र संबंधों को दृढ़ता प्रदान करता आया सप्ताह अपनों की बातों पर ध्यान देने की सलाह वाला है. आर्थिक उन्नति के अवसर बढ़ेंगे. लाभ और बचत पर फोकस बनाए रखें. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. परिजनों का सहयोग मिलेगा. शिक्षा और संतान पक्ष बेहतर रहेगा. दान धर्म में आगे रहेंगे. मध्य में ठगों से सावधान रहें. कामकाजी मामलों में सतर्क रहें.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- परिजनों से तालमेल बढ़ाता आया सप्ताह साहस और संवाद को बल देने वाला है. श्रेष्ठ कार्यों को आगे बढ़ाने का समय है. जोखिम उठाने में आगे रह सकते हैं. आत्मविश्वास उूंचा रहेगा. प्रतिभा प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. अधिकारियों से सहज भेंट संभव है. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. प्रशासन और प्रबंधन में रुचि रहेगी. महत्वपूर्ण मामलों को सप्ताहांत से पहले पूरा करें.

मकर
  • 11/13

मकर- सकारात्मकता और सहभागिता को बल देता आया सप्ताह उत्सव आयोजनों से जोड़ने वाला है. अवसरों को पहचानें और लाभ उठाने का प्रयास करें. परिस्थितियां भाग्यवर्धक बनी रहेंगी. धर्म आस्था और मनोबल में वृद्धि होगी. यात्रा के योग बन सकते हैं. कार्य विशेष से जुड़ी तैयारी पर ध्यान दें. महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करें. मध्य में सतर्कता रखें.

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- अपनों से सहजता और सद्भाव बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. निसंकोच आगे बढ़ें. सेहत और संवाद अच्छे रहेंगे. खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है. आकस्मिकता बनी रह सकती है. वाणी व्यवहार प्रभावी बना रहेगा. आर्थिक पक्ष को बल मिलेगा. कामकाज में संतुलन बढ़ाएं. आवश्यक कार्यों को शीघ्रता से पूरा करें. सप्ताहांत में धैर्य से काम लें.

मीन
  • 13/13

मीन- व्यक्तिगत मामलों में शुभता भरता आया सप्ताह कामकाज में सतर्कता का संकेतक है. निजता के प्रति संवेदशीलता बढ़ेगी. जीवनसाथी उम्मीदों के अनुरूप बना रहेगा. दाम्पत्य में सुख सौख्य सौंदर्यबोध बढ़ेगा. स्थिरता और स्थायित्व को बल मिलेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने सफल होंगे. मित्र सहयोगी रहेंगे. आवश्यक कार्यों को सप्ताहांत से पहले पूरा करें.

Advertisement
Advertisement