नया सप्ताह (17 मई से 23 मई) कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, मिथुन, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं सभी राशियों के लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा.
मेष- सामाजिक सरोकारों से जोड़ता और बंधुजनों से करीबी बढ़ाता आया सप्ताह व्यक्तिगत प्रयासों में सकारात्मकता भरेगा. पारिवारिक कार्यों में रुचि लेंगे. संसाधनों में वृद्धि होगी. सूचना संपर्क अच्छा रहेगा. नए लोगों से भेंट संभव है. भौतिकता पर जोर रहेगा. पूर्वार्ध में जिद जल्दबाजी में कोई काम न करें. उत्तरार्ध पेशेवरता और साझा प्रयासों से सफलता दिलाएगा.
वृष- खानपान और रहन-सहन संवारता आया सप्ताह आर्थिक लाभ बढ़ाने वाला है. वचनबद्धता को बल मिलेगा. रक्त संबंध प्रगाढ़ होंगे. महत्वपूर्ण आयोजन से जुड़ सकते हैं. संपर्क बेहतर बना रहेगा. करियर कारोबार से जु़ड़े मामलों को समय से पूरा करने का प्रयास करें. लाभ अपेक्षा से अच्छा रहेगा. घर परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. सक्रियता बनाए रखेंगे. मधुर बोलें.
मिथुन- मनोबल बढ़ाता आया सप्ताह शुभकारक है. सृजनात्मकता और सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें. व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल होंगी. प्रबंधन प्रशासन से जुड़े कार्य सफल होंगे. पूर्वार्ध में शुभ प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. सूचना और संपर्क बढ़ा हुआ रहेगा. उत्तरार्ध में बड़प्पन दिखाएं. सबको साथ लेकर चलें. जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है. वाणी व्यवहार मधुर रहेगा. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. बजट से चलें.
कर्क- रिश्तों में मधुरता भरता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकारक है. आर्थिक पक्ष को बल मिलेगा. बेहतर तालमेल से करियर कारोबार में अच्छा करेंगे. पूर्वार्ध में निवेश और खर्च पर नियंत्रण रखें. जिम्मेदारों को सम्मान दें. उत्तरार्ध में कार्यों में तेजी बढ़ेगी. अवसरों का लाभ उठाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. सभी क्षेत्रों में बेहतर करेंगे. कार्य विस्तार की योजनाएं फलीभूत होंगी.
सिंह- उम्मीद के अनुरूप शुरूआत संग आया सप्ताह लाभ और संवार की संभावनाओं बल देने वाला है. अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित रहेंगे. जोखिम उठाने की सोच रहेगी. साहस और सकारात्मकता से सफलता पाएंगे. प्रबंधन प्रशासन से जुड़े कार्य बनेंगे. पूर्वार्ध में खर्च पर अंकुश रखें. उत्तरार्ध श्रेष्ठ फल देने वाला है. अपनों का सम्मान रखें. संतान और मित्र पक्ष से लाभ.
कन्या- आवश्यक कार्यों को गति देने का सप्ताह है. वरिष्ठों के सानिध्य इच्छित परिणाम पाएंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. प्रबंधन प्रशासन से लाभ. पूर्वार्ध में सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. तेजी बनाए रखें. साहस पराक्रम में आगे रहेंगे. उत्तरार्ध में खर्च पर अंकुश न रखने से मुश्किलें पैदा होंगी. अनावश्यक विवाद से बचें. निवेश की संभावनाओं को बल मिलेगा. रिश्ते बेहतर होंगे.
तुला- भाग्य की प्रबलता से इच्छित परिणामों को गति देता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. महत्वपूर्ण कार्यों को इसी सप्ताह पूरे कर लेने की कोशिश करें. साक्षात्कार में प्रभावी रहेंगे. पेशेवरता बनाए रखेंगे. सभी सहयोगी होंगे. नव कार्य व्यापार सधेंगे. लाभ एवं विस्तार की योजनाएं फलित होंगी. अपनों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य संबंधी मामलों की अनदेखी न करें.
वृश्चिक- साधारण शुरूआत के साथ आया सप्ताह उत्तरोत्तर बेहतर होने वाला है. जिद जल्दबाजी और अज्ञानता में कार्य करने से बचें. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. अकेले ही आगे बढ़ेंगे. लक्ष्य बनाकर कार्य करें. कामकाज संवार पर रहेगा. स्वास्थ समस्याएं हल होंगी. रिश्तों को सम्मान दें. यात्रा से बचें. पारिवारिक मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप से बचें.
धनु- निजी जीवन में सुख सौख्य बढ़ाता आया सप्ताह सहजता से आगे बढ़ते रहने वाला है. दाम्पत्य में प्रेम बढ़ेगा. नए अनुबंध होंगे. मध्य में अप्रत्याशितता बनी रहेगी. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएं. उत्तरार्ध में सबका सहयोग पाएंगे. भाग्यपक्ष को बल मिलेगा. अति उत्साह से बचें. पेशेवरता से काम लें. विपक्ष से सतर्कता रखें. आस्था आत्मविश्वास से बेहतर परिणाम मिलेंगे.
मकर- निर्णय क्षमता और बुद्धिमत्ता बढ़ाता आया सप्ताह मेहनत पर भरोसा बढ़ाने वाला है. सबके सहयोग से सफलता मिलेगी. पेशेवरता बनाए रखें. आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा करें. दाम्पत्य में सुख सौख्य रहेगा. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. पूर्वार्ध में विपक्षियों से सावधान रहें. लेन देन में लापरवाही न करें. उत्तरार्ध में रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. अप्रत्याशित लाभ संभव है.
कुंभ- मनोत्साह बढ़ाता आया सप्ताह परीक्षा प्रतिस्पर्धा में सफलता का संकेतक है. महत्वपूर्ण कार्यों को लंबित न छोडे़. अपनों के साथ सुखद समय बिताएंगे. बौद्धिक प्रयासों में बेहतर बने रहेंगे. भाग्य की अपेक्षा मेहनत पर भरोसा बढे़गा. आर्थिक लेन देन में सतर्कता रखें. पेशेवर अच्छा करेंगे. पूर्वाग्रह में आने से बचें. खुली सोच से आगे बढ़ें. स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहें.
मीन- सुख सौख्य और साहस बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठ परिणाम देने वाला है. इच्छित वस्तु मिलने की संभावना है. भौतिक संसाधन बढ़ेंगे. परिजनों के साथ श्रेष्ठ समय बिताएंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे. अपनों की सुनेंगे. भावनाओं पर नियंत्रण और आपसी तालमेल से सब प्रसन्न रहेंगे. लोगों का भरोसा बढ़ा हुआ रहेगा. बौद्धिक कार्यों में रुचि रहेगी. सफेदपोश ठगों से सतर्क रहें.