Weekly Rashifal: अक्टूबर का नया सप्ताह शुरू हो चुका है. ज्योतिषविदों की मानें तो नवरात्र के बीच शुरू हुआ ये सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद फलदायी रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस सप्ताह (october weekly rashifal) मिथुन, वृश्चिक और मकर राशि के लोगों को धन और कारोबार में बड़ी तरक्की मिल सकती है. आइए जानते हैं किन राशि (Horoscope) वालों के लिए नया सप्ताह बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां आ सकती हैं.
मेष- आकस्मिकता बढ़ाता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभ है. अनुशासन और संयम से सफलता मिलेगी. मध्य से अवसरों का लाभ उठाएं. मनोरंजन में रुचि बढ़ेगी. नवाचार पर जोर देंगे. धर्म आस्था विश्वास सब संभव करेंगे. स्वास्थ्य संकेतों की अनदेखी से बचें. यात्रा में सतर्कता रखें.
वृष- मेहनत और सामंजस्य बढ़ाता आया सप्ताह लक्ष्यों के प्रति समर्पण का संकेतक है. महत्वपूर्ण कार्यों को समय से पूरा करने की सोच रहेगी. शुरूआत प्रभावशाली रह सकती है. आवश्यक कार्यों को उत्तरार्ध से गति दे सकते हैं. विपक्षी शांत रहेंगे. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मिथुन- परीक्षा प्रतियोगिता में सहायक सप्ताह है. मेहनत लगन से सफलता मिलेगी. दाम्पत्य में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. शुरूआत साधारण रहेगी. उत्तरार्ध अधिक अच्छा रहेगा. शुभता का संचार बना रहेगा. कार्य व्यापार में लाभ. सप्ताहांत में स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
कर्क- प्रेम और पवित्रता बढ़ाता आया सप्ताह सतर्कता बनाए रखने का संकेतक है. अपनों से बनाकर चलें. परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता संभव. मित्रों और संतान से शुभ समाचार मिल सकता है. महत्वपूर्ण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करें. पेशेवरता पर जोर दें. उधार से बचें. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में करें.
सिंह- परिवार में सहजता सामंजस्य से काम लेने की सलाह संग आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभ है. साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. रुटीन पर फोकस रखें. उत्तरार्ध में प्रेम और विश्वास को बल मिलेगा. मित्र सहयोगी होंगे. कारोबारी मामलों में धैर्य रखें. पेशेवरता बनाए रखें.
कन्या- शुभ सूचना की संभावना संग आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. संपर्क बेहतर बना रहेगा. पारिवारिक मामलों में अकारण हस्तक्षेप से बचें. वाहन आदि का प्राप्ति संभव है. मित्र सहयोगी होंगे. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. महत्वपूर्ण कार्यों में शीघ्रता करें. धैर्य और धर्म बनाए रखें.
तुला- उत्सवधर्मिता बढ़ाता आया सप्ताह अपेक्षा के अनुरूप परिणाम देने वाला है. श्रेष्ठ कार्यों से जुड़ने के अवसर बनेंगे. सामाजिक संपर्क और संबंधों का दायरा बड़ा होगा. अपनों का सहयोग मिलेगा. बंधुत्व को बल मिलेगा. सक्रियता बनाए रखें. सप्ताहांत में सतर्कता से काम लें.
वृश्चिक- सृजनात्मकता और सक्रियता बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. उत्सव आयोजनों जुड़ेंगे. करीबियों से मेल-जोल शुभकर होगा. इच्छित प्रस्ताव मिल सकते हैं. जीवन स्तर संवरेगा. वाणी व्यवहार का लाभ मिलेगा. प्रतिभा प्रदर्शन से सभी प्रभावित होंगे. कार्य व्यापार में नव अवसर बनेंगे.
धनु- कारोबारी गतिविधियों में व्यस्तता बढ़ाता आया सप्ताह प्रभावशीलता बढ़ाने वाला है. आरंभ में निवेश के प्रति सतर्क रहें. मध्य से सृजनात्मकता और नवाचार में वृद्धि होगी. दिखावे से बचें. रिश्तों को सम्मान दें. उत्सव आयोजन में शामिल होंगे. रक्त संबंध संवरेंगे. भौतिक संसाधन बढ़ सकते हैं.
मकर- अर्थ और व्यापार में शुभता का संचार लाया यह सप्ताह लाभ पर फोकस बनाए रखने वाला है. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट संभव है. मध्य में स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खर्च बढ़ने की आशंका है. सप्ताहांत में अनुकूलता और बढ़ेगी. परिस्थितियां संवरेंगी. अपनों को सम्मान देंगे.
कुंभ- सभी से सामंजस्य और सहयोग बढ़ाता आया सप्ताह विभिन्न क्षेत्रों में सफलता दिलाएगा. प्रशासन प्रबंधन के सहयोग इच्छित सफलता पा सकते हैं. अनुकूलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. संपर्क संचार बेहतर रहेगा. सक्रियता बनाए रखें. महत्वपूर्ण कार्यों को वीकेंड से पहले कर लेने की सोच रखें.
मीन- भाग्य की प्रबलता बढ़ाता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. विनम्रता और विवेक से आगे बढ़ें. सभी का सहयोग मिलेगा. योग्यता प्रदर्शन में प्रभावी रहेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करने की कोशिश करें. भेंटवार्ता के लिए समय लेकर निकलें. स्वास्थ्य में लापरवाही से बचें.