scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Weekly Horoscope: तुला-धनु को करियर-कारोबार में लाभ, किन राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह?

किन राशियों के लिए शुभ नया सप्ताह?
  • 1/13

Weekly Rashifal: नवंबर महीने के साथ ही नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, नया सप्ताह (november weekly rashifal) तुला और धनु राशि के जातकों को धन कारोबार में तरक्की दिलाएगा. इसके अलावा, कई और भी राशियों के लिए ये सप्ताह बड़ा ही शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं किन राशि (Horoscope) वालों के लिए नया सप्ताह बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां आ सकती हैं.

मेष
  • 2/13

मेष- उत्सवधर्मिता बढ़ाता आया सप्ताह निजी मामलों में सहायक है. बैंकिंग कार्यों को गति दे सकते हैं. वाणी व्यवहार एवं संग्रह संरक्षण में रुचि रहेगी. सामाजिक दायित्वों को निभाने में आगे रहेंगे. मेहमानों की आवक बढ़ेगी. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में पूरा कर लेने कोशिश करें. उत्तरार्ध में आशंका अविश्वास से बचें. सबको साथ लेकर चलेंगे.

वृषभ
  • 3/13

वृष- प्रसिद्धि और प्रभाव बढ़ाता आया सप्ताह सुख सौख्य को बल देने वाला है. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. साख सम्मान और सामंजस्य बढ़ेगा. सूचना संपर्क और सामाजिकता में रुचि रहेगी. अपनों के सहयोग से निर्णय लेने में आसानी होगी. उपलब्धियां साझा करेंगे. अच्छे होस्ट और गेस्ट बनेंगे. सक्रियता बनाए रखें. समय भाग्यप्रद. सक्रियता बढ़ाएं.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन-रिश्तों को बल प्रदान करता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभ है. खर्च पर अंकुश रखें. न्यायिक मामलों में धैर्य से काम लें. बौद्धिक प्रयासों में आगे रहेंगे. जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे. उत्तरार्ध में संग्रह संरक्षण पर जोर रहेगा. परिजन सहयोगी रहेंगे. वाणी व्यवहार मधुर रहेगा. पॉजिटिविटी बनाए रखें. प्रतिस्पर्धा में सफलता संभव.

कर्क
  • 5/13

कर्क- आर्थिक उत्कर्ष को बल देता आया सप्ताह मिश्रित फलकारक है. कार्य व्यापार पर फोकस बनाए रखें. सौदों समझौतों में सहजता रखें. मध्य में दान धर्म दिखावे में रुचि रह सकती है. रिश्ते मजबूत होंगे. प्रतिभा प्रदर्शन में प्रभावी रहेंगे. सहज सावधानी रखें. विवाद और प्रलोभन से बचें. पारिवारिक मामलों में धैर्य रखें. सप्ताहांत उम्मीद के अनुरूप रहेगा.

सिंह
  • 6/13

सिंह- पद प्रतिष्ठा प्रबंधन बढ़ाता आया सप्ताह करियर कारोबार में सहायक है. लाभ पर फोकस बनाए रखें. महत्वपूर्ण प्रस्ताव और योजना को बल मिल सकता है. साथियों पर सहज भरोसा न करें. रिश्तों को सम्मान दें. नव अवसर बनेंगे. संपर्क का संचार में बेहतर रहेंगे. महत्वपूर्ण जनों से भेंट संभव है. सप्ताहांत में खर्च पर अंकुश रखें. सावधानी से काम लें.

कन्या
  • 7/13

कन्या- भाग्यशाली सप्ताह है. महत्वपूर्ण प्रयासों को आगे बढ़ा सकते हैं. साख सम्मान में वृद्धि होगी. लाभ संवार पर रहेगा. कार्य व्यापार में सफलता मिलेगी. कार्यस्थल पर अधिकाधिक समय दें. पूर्वार्ध में धर्म आस्था और विश्वास से उत्साहित रहेंगे. उत्तरार्ध में इच्छित परिणाम मिलेंगे. पिता प्रशासन प्रबंधन सहयोगी रहेंगे. महत्वपूर्ण प्रयासों तेजी दिखा सकते हैं.

तुला
  • 8/13

तुला- अप्रत्याशित सफलता की संभावना संग आया यह सप्ताह भाग्यबल को बढ़ाने वाला है. अवरोध स्वतः दूर होंगे. धर्म और विश्वास बढ़ेंगे भ्रमण मनोरंजन के अवसर बनेंगे. करियर कारोबार में सफलता मिलेगी. शुरूआत में सतर्कता रखें. सभी वर्ग का सहयोग मिलेगा. वरिष्ठ प्रसन्न रहेंगे. संबंधों का लाभ उठाएंगे. बड़ा सोचेंगे. आवश्यक कार्यों को समय से पूरा करें.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- दाम्पत्य में प्रेम और विश्वास भरता आया यह सप्ताह रिश्तों को बल देने वाला है. खान-पान बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रुटीन हैल्दी रखें. महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करें. मध्य में सतर्क रहें. उत्तरार्ध में उम्मीद से अच्छा करेंगे. भाग्य की प्रबलता से कार्य बनेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर बनेंगे. नियम अनुशासन और सहजता बनाए रखें.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- मेहनत से सफलता को बढ़ाने वाला सप्ताह है. आर्थिक मोर्चे पर अच्छा करेंगे. व्यापार में लाभ पर फोकस रखें. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. साथी विश्वसनीय रहेंगे. साझा प्रयास फलेंगे. पूर्वार्ध में महत्वपूर्ण प्रयासों को पूरा कर लेने की सोच रखें. उत्तरार्ध में स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती हैं. आकस्मिकता पर अनुशासन से नियंत्रण रखें.

मकर
  • 11/13

मकर- मित्रों से मेलजोल बढ़ाता आया सप्ताह योग्यता प्रदर्शन में सहायक है. प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. मनोरंजन के अवसर बनेंगे. शुभ प्रस्ताव मिल सकते हैं. भूमि भवन के मामले गति ले सकते हैं. अच्छी शुरूआत सहायक होगी. उत्तरोत्तर शुभता के संकेत हैं. मध्य में ठगों और प्रलोभनों से सावधान रहें. लेन देन में जल्दबाजी न करें. सप्ताहांत श्रेष्ठ.

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- पारिवारिक विषयों में रुचि बढ़ाता आया सप्ताह मित्र संबंधों और रिश्तों को बल देने वाला है. भवन वाहन की प्राप्ति संभव है. अवरोध स्वतः दूर होंगे. पूर्वार्ध अपेक्षा से अधिक अच्छा रहेगा. उत्तरार्ध में स्वास्थ्य समस्याओं की अनदेखी से बचें. पेशेवरता को बल मिलेगा. अवसरों को भुनाने पर जोर दें. तेजी बनाए रखें. भाग्य की प्रबलता का लाभ मिलेगा.

मीन
  • 13/13

मीन- संपर्क संचार बढ़ाता आया सप्ताह सुख सौख्य सौंदर्य को बल देने वाला है. पारिवारिक मामले पक्ष में रहेंगे. इच्छित वस्तु की प्राप्ति संभव. भवन वाहन में रुचि लेंगे. बड़ों का सानिध्य हितकर होगा. निसंकोच आगे बढ़ें. अनुकूलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. अति उत्साह से बचें. स्वास्थ्य विषयक मामलों में सतर्क रहें. देर तक जागने से बचें.

Advertisement
Advertisement