scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Weekly Horoscope: सिंह राशि में नई नौकरी के योग, जानें आपके लिए कितना लकी नया सप्ताह

सिंह राशि में नई नौकरी के योग
  • 1/13

Weekly Rashifal: नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, नया सप्ताह (Saptahik rashifal) सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इसके अलावा कई राशियों में व्यापार और धन के योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं किन राशि (Horoscope) वालों के लिए नया सप्ताह बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां आ सकती हैं.

मेष
  • 2/13

स्वास्थ्य संकेतों के प्रति सचेत रहने की सलाह संग आया सप्ताह परिश्रम से सफलता देगा. प्रयासों में तेजी आएगी. मध्य से लोगों का विश्वास जीतने में सफल होंगे. साख सम्मान बढ़त पर रहेगा. उपलब्धियां अर्जित करेंगे. सेवा क्षेत्र पर जोर रह सकता है. शुरूआत धीमी रह सकती है.

वृष
  • 3/13

पर्सनल लाइफ में शुभता भरता आया सप्ताह सम्हलकर आगे बढ़ने का संकेतक है. महत्वपूर्ण कार्यों में गंभीरता दिखाएं. स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहें. रिश्ते बेहतर होंगे. खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. पूर्वार्ध में सतर्कता रखें. मेहनत बढ़ाएं. उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा. स्वार्थ संकीर्णता से बचें.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

पेशेवरता बढ़ाता आया सप्ताह करियर कारोबार को गति देने वाला है. कार्यक्षेत्र पर फोकस रहेगा. पारिवारिक कार्य पूरे कर सकेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. दाम्पत्य में शुभता रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध में कर लेने की कोशिश करें. उत्तरार्ध में बजट से चलें. स्वास्थ्य देखें.

कर्क
  • 5/13

बौद्धिकता और आत्मविश्वास बढ़ाता आया सप्ताह आगे बढ़ने में सहायक है. सही राह पर तेजी से आगे बढ़ते रहें. सभी कार्य बनेंगे. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट होगी. साक्षात्कार में सफलता मिलेगा. साहस पराक्रम बढ़े हुए रहेंगे. सामाजिक कार्यों में अच्छा करेंगे. बड़े प्रयासों को गति दें. उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा.

सिंह
  • 6/13

परिवार में प्रेम बढ़ाता आया सप्ताह उल्लेखनीय फल देने वाला है. चारों ओर सफलता के संकेत हैं. कार्य गति बेहतर बनाए रखेंगे. भाग्य पक्ष की प्रबलता से उन्नति के अवसर बनेंगे. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. सकारात्मकता में वृद्धि होगी. जॉब की तलाश पूरी हो सकती है. तेजी बनाए रखें. संकीर्णता त्यागें.

कन्या
  • 7/13

संपर्क बढ़ाता सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. सेहत संबंधी मामलों में सुधार होगा. अति सक्रियता और जल्दबाजी से बचें. मध्य में परिजनों से बहस हो सकती है. उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अधिक उर्जा और विश्वास से भरा होगा. पुण्यार्जन के अवसर बनेंगे. साख प्रभाव बढ़ेंगे.

तुला
  • 8/13

व्यक्तिगत प्रयासों को बल देता आया सप्ताह सामान्य फलकारक है. नवाचार से बचें. अपरिचित लोगों और कार्यों से दूरी रखें. पूर्वार्ध अपेक्षाकृत अच्छा रहेगा. साथी भरोसेमंद रहेंगे. साझा कार्य फलेंगे. दाम्पत्य सुखद रहेगा. उत्तरार्ध में सहजता सावधानी से आगे बढ़ें. अप्रत्याशितता बनी रह सकती है.

वृश्चिक
  • 9/13

श्रेष्ठ सप्ताह है. मेहनतकश बनाए रखने वाला है. प्रयास के अनुरूप सफलता पाएंगे. अवसरों को भुनाने पर जोर रखें. भूमि भवन के मामले गति लेंगे. सफेदपोश ठगों और लेन-देन में सतकर्ता रखें. लोन संबंधी प्रयास सफल हो सकते हैं. कार्य व्यापार में प्रभाव बढे़गा. लाभ उम्मीद के अनुरूप रहेगा.

Advertisement
धनु
  • 10/13

रिश्ते संवारता आया सप्ताह कार्य व्यापार पर जोर देने वाला है. उत्साह आनंद से रहेंगे. सभी का भरपूर सहयोग मिलेगा. वरिष्ठों से भेंट के अवसर बनेंगे. उत्तरार्ध उम्मीद से अच्छा रहेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में सफल होंगे. पूर्वार्ध में सावधानी रखें. छोटी और संकुचित मानसिकता के लोगों से दूरी रखें.

मकर
  • 11/13

लाभ बेहतर बनाता सप्ताह अपनों से करीबी बढ़ाने वाला है. भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. भवन वाहन की अभिलाषा पूर्ण होगी. बड़ों का सानिध्य सुख बढ़ाएगा. प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. सप्ताहांत में नए प्रयासों को गति देंगे. लाभ के अवसर बनेंगे. प्रिय से भेंट होगी.

कुंभ
  • 12/13

संबंध और स्वास्थ्य के प्रति सचेत करता आया सप्ताह महत्वपूर्ण कार्यों में सहायक है. निसंकोच आगे बढ़ते रहें. सफलता का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. पूर्वार्ध में जरूरी कार्यों को गति दें. शुभ प्रस्ताव मिलेंगे. आवश्यक गतिविधियों से जुड़ेंगे. उत्तरार्ध में रिश्तों में अनावश्यक हस्तक्षेप से बचें.

मीन
  • 13/13

भाग्यवर्धक सप्ताह है. कामकाजी प्रदर्शन के अवसर बनेंगे. सृजन को बल मिलेगा. साख-सम्मान में वृद्धि होगी. उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. सूचना संपर्क बेहतर रहेगा. परिजनों में प्रेम और विश्वास बढ्र्ऱेगा. पूर्वार्ध में धर्म मनोरंजन में रुचि रहेगी. शुभ प्रस्तावों पर सहमति बन सकती है. उत्तरार्ध में विस्तार पर जोर रख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement