नया सप्ताह (24 मई से 30 मई) कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. इसी सप्ताह 23 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. कर्क और धनु राशि के जातकों को व्यापार में तरक्की मिलने की संभावना है. वहीं कुछ राशियों को इस हफ्ते चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इस सप्ताह का पूरा हाल बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. पंडित अरुणेश कुमार शर्मा.
मेष- अच्छी शुरूआत के साथ आया सप्ताह बेहतर उपलब्धियों का संकेतक है. खुशियां साझा करने के अवसर बनेंगे. अपनों के संग हर्ष आनंद से समय बीतेगा. खानपान संवरेगा. महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करें. मध्य में सतर्कता बनाए रखने की जरूरत होगी. सप्ताहांत भाग्यवर्धक रहेगा. समय बचत पर जोर देने वाला है.
वृष- श्रेष्ठ कार्यों को गति प्रदान करता आया सप्ताह पेशेवरता को बढ़ाने वाला है. धैर्यपूर्वक आगे बढ़ते रहेंगे. कामकाज में सहजता रहेगी. मध्य में साझेदारी को बल मिलेगा. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. सप्ताहांत में नए कार्यों की अपेक्षा लंबित मामलों में प्रयास बढ़ाएं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खानपान संवार पर रहेगा. साख सम्मान बना रहेगा.
मिथुन- जॉब और व्यापार में सक्रियता भरता आया सप्ताह श्रेष्ठ फलकारक है. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी दिखाएंगे. विपक्ष शांत रहेगा. स्वास्थ्य की अनदेखी से बचें. सप्ताहांत मनोनुकूल परिणाम देने वाला है. सभी का सहयोग मिलेगा. टीमभावना से काम बनेंगे. रिश्तों को महत्व देंगे. रिश्तों को यथासंभव महत्व देंगे. रुटीन ठीक रखें.
कर्क - लाभ और अधिकार पर जोर देने की सोच बढ़ाता आया सप्ताह व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने वाला है. सक्रियता बनाए रखेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. लाभार्जन अपेक्षा से अच्छा रहेगा. जिम्मेदारी का भाव रखेंगे. अवसरों में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय दें. सप्ताहांत में सतर्क रहेंगे.
सिंह- समझ सहकारिता और संवाद बढ़ाता आया सप्ताह बड़े प्रयासों को गति देने वाला है. सभी वर्ग के लोग प्रसन्न रहेंगे. प्रबंधन प्रशासन से लाभ के योग बनेंगे. शुरुआत उम्मीद के अनुरूप रहेगी. योजनाओं पर अमल बढ़ाएं. आत्मविश्वास से अपनी बात रखें. सभी का सहयोग मिलेगा. समय सक्रियता पर जोर देने वाला है.
कन्या- लाइफस्टाइल को बल देता आया सप्ताह भाग्य का संचारक है. सभी क्षेत्रों से जुड़े जन बेहतर करेंगे. रहन सहन खानपान संवरेगा. वाणी वार्तालाप से सभी प्रभावित होंगे. आत्म अनुशासन से लाभ बढ़ेगा. यात्र की संभावना है. एकला चलो की नीति अपना सकते हैं. लंबित योजनाओं में तेजी लाएं. सक्रियता दिखाएं. लार्भाजन अच्छा रहेगा.
तुला- मनोबल ऊंचा रहेगा. अवसरों की अधिकता से उत्साहित रहेंगे. विद्यार्थी बन कर रहें. कोई भी बात निसंकोच पूछने की आदत डालें. आवश्यक कार्यों को समय से पहले पूरा करें. खानपान पर ध्यान देंगे. समय सामान्य से शुभ फलकारक. नियमों का सम्मान बनाए करें. स्वास्थ्य संकेतों अनदेखी न करें. आकस्मिक लाभ संभव है.
वृश्चिक- रिश्ते संवारता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकारक है. निसंकोच आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. सप्ताह मध्य से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होगी. परिजनों सहयोग पाएंगे. अनुकूलता का स्तर बढ़त पर रहेगा. सेवाक्षेत्र से जुड़े जन बेहतर करते रहेंगे. खर्च पर नियंत्रण रखेंगे. व्यर्थ चर्चा से दूरी बनाकर रखें. निजी जीवन खुशहाल रहेगा.
धनु- लाभ और व्यापार को सहयोग प्रदान करता आया सप्ताह आर्थिक मामलों में सहयोग देने वाला है. विपक्ष से सावधान रहें. सक्रियता दिखा सकता है. पेशेवरता और स्थिरता बनाए रखेंगे. आवश्यक कार्यों में ढिलाई से बचें. परिस्थितियां थोड़ी कमजोर रह सकती हैं. लेन देन में धैर्य रखें. समय कार्यक्षेत्र में फोकस बढ़ाने पर जोर देने वाला.
मकर- मन, बुद्धि और आर्थिक पक्ष को बल देता आया सप्ताह शुभ फलकारक है. व्यक्तिगत मामलों में सहजता बढ़ेगी. अपनों से सहयोग चर्च में रुचि लेंगे. प्रेम संबंध बेहतर होंगे. प्रियजन से भेंट के अवसर बन सकते हैं. मित्र सहयोगी होंगे. यथाशीध्र कार्य पूरा करें.
कुंभ- भाग्य की प्रबलता से सफलता का आयाम गढ़ सकते हैं. नपातुला जोखिम उठा सकते हैं. लाभ प्रतिशत उत्तम बना रहेगा. स्वार्थ और संकीर्णता से दूरी रखें. व्यक्तिगत मामलों में अनुकूलता बनी रहेगी. भौतिकता पर जोर रहेगा. अनुशासन और निरंतरता बनाए रखेंगे. जन्मभूमि से जुड़ाव बढ़ाएंगे. समय का अधिकाधिक लाभ उठाने का प्रयास करें.
मीन- अति आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें. स्वास्थ्स संकेत सामान्य से कमतर रह सकते हैं. सबके प्रति आदर और सम्मान का भाव रहेगा. सामाजिक सरोकारों से यथासंभव जुड़ने की सोच रहेगी. बंधुत्व भाव को बल मिलेगा. कुटुम्ब सहयोगी रहेगा. आलस्य और अनदेखी से बचें. गति बढ़ाएं. आकस्मिक लाभ हो सकता है. मध्य से सकारात्मकता बढ़ेगी.