scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Weekly Rashifal: मिथुन-कुंभ को अचानक होगा धन लाभ, आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह?

साप्ताहिक राशिफल
  • 1/13

नया सप्ताह (28 जून से 04 जुलाई) कई राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, मिथुन, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह बेहद शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं सभी राशियों के लिए ये सप्ताह कैसा रहेगा.

मेष
  • 2/13

मेष- साहस संपर्क और व्यापार को बल प्रदान करता आया सप्ताह आर्थिक मामलों में सहयोग देने वाला है. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. चर्चाओं में प्रभावी रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्वार्ध तक पूरे कर लेने का प्रयास करें. परिस्थितियां थोड़ी इच्छा अनुकूल रहेंगी. उत्तरार्ध में लेन देन में धैर्य रखें. कार्यक्षेत्र में फोकस बढ़ाएं. दिखावे से बचें.

वृषभ
  • 3/13

वृष- भाग्यबल के साथ आर्थिक पक्ष को बल देता आया सप्ताह उत्तम फलकारक है. करियर कारोबार के मामलों में सहजता बढ़ेगी. सहयोग सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे. चर्चा में रुचि लेंगे. आत्मविश्वास दृढ़ होगा. संबंध बेहतर होंगे. वरिष्ठ जनों से भेंट के अवसर बन सकते हैं. लंबित कार्यों को यथाशीध्र कार्य पूरा करेंगे. सोच बड़ी रखें.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- सहजता से आगे बढ़ने का समय है. भाग्य की प्रबलता से उत्तरोत्तर शुभता का संचार बना रहेगा. जोखिम लेने में जल्दबाजी न दिखाएं. धन लाभ उत्तम बना रहेगा. करियर कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी. प्रबंधन एवं प्रशासन से सहयोग मिलेगा. अनुशासन और निरंतरता रखें. सक्रियता बढ़ाने पर जोर दें. यात्रा संभव है.

कर्क
  • 5/13

कर्क- सतर्कता बरतने वाला सप्ताह है. आवश्यक कार्यों को ही प्राथमिकता में रखें. स्वास्थ्स के प्रति संवेदनशील रहेंगे. बजट का ध्यान रखें. पूर्व मामलों में धैर्य से काम लें. सबके प्रति आदर और सम्मान का भाव रखेंगे. उत्तरार्ध में अपेक्षाकृत सकारात्मक परिणाम बनेंगे. आकस्मिक लाभ हो सकता है. नीति नियमों में ढिलाई से बचें.

सिंह
  • 6/13

सिंह- करियर कारोबार में श्रम से सफलता लाया यह सप्ताह मिश्रित फलकारक है. अच्छी शुरूआत रहेगी. समय का प्रबंधन रखेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को तेजी से पूरा करें. मध्य में साझा प्रयास फलेंगे. योजनाएं फलीभूत होंगी. उत्तरार्ध में सतर्कता बनाए रखने की जरूरत होगी. आकस्मिकता बढ़त पर रहेगी. स्वास्थ्य के प्रति सजग बने रहें.

कन्या
  • 7/13

कन्या- उम्मीदों को बल देता आया सप्ताह पेशेवरता को बढ़ाने वाला हे. धैर्यपूर्वक आगे बढ़ते रहेंगे. कामकाज में सहजता रहेगी. साख सम्मान बना रहेगा. मध्य में साझीदारी को बल मिलेगा. नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. सप्ताहांत में रुटीन बेहतर रखें. व्यक्तिगत मामलों में रुचि बढ़ेगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. खानपान संवरेगा.

तुला
  • 8/13

तुला- निजी जीवन में सक्रियता बढ़ाता आया सप्ताह शुभ फलकारक है. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी दिखाएंगे. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. विपक्ष शांत रहेगा. धर्म आस्था और विश्वास को बल मिलेगा. बड़ा सोचेंगे. उत्तरार्ध मनोनुकूल परिणाम देने वाला रहेगा. सभी का सहयोग मिलेगा. टीम भावना से कार्य बनेंगे. रिश्तों को महत्व देंगे.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- सामाजिकता और सहकारिता को बल देता आया सप्ताह सामान्य फलकारक है. जोखिम लेने से बचें. निजी मामलों पर फोकस रहेगा. मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रतिस्पर्धा में अच्छा करेंगे. लाभार्जन उम्मीद से अच्छा रहेगा. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय दें. विनम्रता से कार्य निकालेंगे. सेहत देखें.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- जीवन स्तर को संवारता आया सप्ताह बड़े प्रयासों केा गति देने वाला है. सभी वर्ग के लोग प्रसन्न रहेंगे. प्रबंधन प्रशासन से लाभ होगा. शुरूआत उम्मीद के अनुरूप रहेगी. योजनाओं पर अमल बढ़ाएंगे. आत्मविश्वास से अपनी बात रखेंगे. शुभ प्रस्ताव प्राप्त होंगे. सभी का सहयोग मिलेगा. नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगां. सप्ताह के अंत में धैर्य रखें.

मकर
  • 11/13

मकर- सम्मान और प्रभाव बढ़ाता आया सप्ताह भाग्य का संचारक है. सभी क्षेत्रों में बेहतर करेंगे. सृजनात्मकता का लाभ मिलेगा. उत्साह से कार्य करेंगे. रहन सहन संवरेगा. घर का आए का भलिभांति आदर रखेंगे. आत्म अनुशासन से लाभ बढ़ेगा. यात्र की संभावना है. लंबित योजनाओं में तेजी लाएंगे. लार्भाजन अच्छा रहेगा.

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- बुद्धिबल बढ़ाता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकारक है. मनोबल ऊंचा रहेगा. अवसरों की अधिकता रहेगी. सभी के सहयोग से उत्साहित रहेंगे. आवश्यक कार्यों को समय से पहले पूरा करेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. आकस्मिक लाभ संभव है. प्रतिस्पर्धा का भाव बढ़ेगा. संचार संपर्क का लाभ मिलेगा. लाभ पर फोकस बनाए रखें.

मीन
  • 13/13

मीन- त्याग और विश्वास से आगे बढ़ने का संकेतक सप्ताह मिश्रित फलकारक है. अति उत्साह से बचें. पूर्व मामले उभर सकते हैं. मध्य में धैर्य से काम लें. उत्तरार्ध अधिक सकारात्मक रहेगा. परिजनों सहयोग पाएंगे. अनुकूलता का स्तर बढ़ेगा. खर्च पर नियंत्रण रखें. व्यर्थ चर्चा से दूरी बनाएं. निजी जीवन खुशहाल बना रहेगा.

Advertisement
Advertisement