scorecardresearch
 
Advertisement
राशिफल

Weekly Horoscope: धनतेरस-दिवाली के बीच कैसा रहेगा नया सप्ताह? इन 4 राशियों को लाभ ही लाभ

धनतेरस-दिवाली के बीच कैसा रहेगा सप्ताह?
  • 1/13

नया सप्ताह धनतेरस, दिवाली और भाई दूज (Dhanteras Diwali and Bhaiya dooj) जैसे त्योहारों से भरा रहेगा. यह सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के मुताबिक, इस सप्ताह (november weekly rashifal) कर्क, तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों को धन योग का लाभ भी मिल सकता है.

मेष
  • 2/13

मेष- प्रतिस्पर्धा और प्रभाव बढ़ाता आया सप्ताह उत्साह बनाए रखने वाला. गतिरोध सहजता से पार करते हुए आगे बढ़ेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. पठन पाठन में अच्छा करेंगे. प्रेम संबंधों में सतर्कता और समझ से काम लें. मध्य में सतर्कता से काम लें. पेशेवरता से सभी प्रभावित होंगे. सप्ताह के अंत में तेजी बनाए रखें. साझीदारों से समर्थन मिलेगा. उच्च वर्ग का समर्थन पाएंगे.

वृषभ
  • 3/13

वृषभ- प्रिय एवं परिजनों के मामलों में धैर्य से काम लेने की सीख संग आया सप्ताह सहजता से आगे बढ़ने का संकेतक है. भवन वाहन की अभिलाषा को बल मिलेगा. भौतिक सुखों पर जोर रहेगा. प्रेम संबंध बेहतर रहेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. नवाचार में रुचि लेंगे. बौद्धिक पक्ष प्रभावी रहेगा. यात्रा संभव. बड़ों की सुनें. अधिकारी वर्ग से बनाकर चलें.

Advertisement
मिथुन
  • 4/13

मिथुन- सामाजिक संपर्क बढ़ाता आया सप्ताह साहस पराक्रम से कार्य बनाने वाला है. जन सरोकारों में प्रभावी रहेंगे. परिवारजनों से बनाकर चलें. रिश्तों को सम्मान दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धार्मिक एवं मनोरंजक यात्रा संभव. बहस विवाद टालें. मध्य से परिस्थितियां अधिक सकारात्मक होंगी. महत्वपूर्ण चर्चा के लिए समय अनुकूल है.

कर्क
  • 5/13

कर्क- कुल कुटुंब से नजीदीकी बढ़ाता आया सप्ताह रक्त संबंधों में अतिरिक्त प्रयासों की अपेक्षा रखता है. साझा प्रयास फलेंगे. संपर्क संवाद बेहतर रहेगा. कारोबारी साथियों का सहयोग मिलेगा. सब को साथ लेकर चलें. पूर्वार्ध में आवश्यक कार्यों को कर लेने की सोच रखें. वाणिज्यिक कार्यों में रुचि रहेगी. अह्म से बचें. माता-पिता का सानिध्य रखें. सप्ताहांत में विनम्रता रखें.

सिंह
  • 6/13

सिंह- नवाचार पर जोर देता आया सप्ताह प्रतिभा प्रदर्शन में सहायक है. लोगों की अपेक्षाओं का सम्मान करें. कलात्मक कार्यों में रुचि ले सकते हैं. सक्रियता और प्रभाव में वृद्धि होगी. क्रोध से हर हाल बचें. मेहनत पर भरोसा बढ़ेगा. अपरिचितों से सतर्क रहें. साझा प्रयासों को कम महत्व देंगे. रुटीन पर फोकस रखें. पूर्वार्ध तुलनात्मक रूप से अधिक अच्छा रहेगा. नए लोगों से भेंट होगी.

कन्या
  • 7/13

कन्या- रिश्तों को बेहतर बनाता आया सप्ताह मधुर संबंधों को बढ़ाने पर जोर देने वाला है. आरंभ में अनावश्यक विवाद से बचें. निवेश के  मामलों में अतिरिक्त सतर्कता रखें. सृजनात्मकता बढ़ेगी. परीक्षा प्रतियोगिता में बेहतर करेंगे. वैदेशिक मामलों में सफलता का प्रतिशत अच्छा रहेगा. रक्त संबंधियों से मुलाकात होगी. मेहमानों को आदर दें.

तुला
  • 8/13

तुला- व्यापार में वृद्धि के संकेतों संग आया सप्ताह महत्वपूर्ण प्रयासों को गति देने वाला है. सक्रियता से काम लें. शुरुआत साधारण रह सकती है. चूक से बचें. रिश्तों को सम्मान दें. मित्रों से तालमेल बढ़ेगा. परीक्षा प्रतियोगिता में अच्छा करेंगे. धर्म आस्था विश्वास को बल मिलेगा. उत्तरार्ध में अपेक्षाकृत अधिक अच्छा करेंगे. भूमि भवन के मामले बनेंगे. तेजी बनाए रखें.

वृश्चिक
  • 9/13

वृश्चिक- प्रतिभा प्रदर्शन में सहायक सप्ताह मान सम्मान बढ़ाने वाला है. करियर में लाभ होगा. पिता प्रशासन से लाभ होगा. सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश रहेगी. संचार संपर्क अच्छा रहेगा. योजनागत कार्यों में रुचि लेंगे. साहस पराक्रम बढ़ा हुआ रहेगा. लाभार्जन पर फोकस बनाए रखें. उत्तरार्ध में थोड़ा धैर्य रखें. नवाचार पर जोर दें.

Advertisement
धनु
  • 10/13

धनु- धर्म आस्था विश्वास बढ़ाता आया सप्ताह भाग्य का संचारक है. लंबी दूरी की यात्रा संभव है. मनोरंजक कार्यों में रुचि लेंगे. परिजन प्रसन्न रहेंगे. खुशियां साझा करेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को सप्ताहांत से पहले करें. आर्थिक मामलों में लाभ होगा. मित्र सहयोगी होंगे. कर्मठता बढ़ेगी. प्रशासनिक मामले सधेंगे. नए प्रस्ताव मिल सकते हैं. संकोच त्यागें.

मकर
  • 11/13

मकर- सहज सतर्कता बरतने के संकेत संग आया सप्ताह भाग्य संवारने वाला है. आकस्मिकता पर अनुशासन से अंकुश रखें. स्वास्थ्य संकेतों को नजरअंदाज न करें. शोध कार्यों में रुचि रहेगी. धर्म आस्था विश्वास को बल मिलेगा. यात्रा संभव है. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बढ़ेगी. सभी का सहयोग मिलेगा. लाभ पर फोकस रखें. वाहनादि में सतर्कता रखें और जोखिम से बचें.

कुंभ
  • 12/13

कुंभ- दाम्पत्य और नेतृत्व में उर्जा भरता आया सप्ताह उत्तरोत्तर शुभकर है. साथियों की सुनें. साझेदारों में विश्वास बढ़ेगा. नए अनुबंधों में जल्दबाजी न दिखाएं. शुरूआत साधारण रह सकती है. मध्य से अनुकूलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. योग्यता और भाग्य प्रबलता से कार्य बनेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आस्था बढ़ेगी.

मीन
  • 13/13

मीन- मेहनत से सफलता के संकेत संग आया यह सप्ताह पेशेवरता बनाए रखने पर जोर देर रहा है. विपक्षियों के प्रति कठोर रहेंगे. खर्च पर अंकुश रखेंगे. उधार के लेन-देन से बचें. शुरूआत साधारण रहेगी है. मध्य में प्रभावशीलता बढ़ेगी. उत्तरार्ध में स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लाभ का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. रुटीन बेहतर बनाए रखें. कार्य व्यापार को समय दें.

Advertisement
Advertisement