हर कुंडली के सहायक और बाधक ग्रह होते हैं. सहायक और कारक ग्रह कुंडली के नायक होते हैं. बाधक और मारक ग्रह कुंडली के खलनायक होते हैं. आमतौर पर ये कुंडली में समस्या ही देते हैं. लेकिन अगर ये लाभ दें तो जीवन में अद्भुत सफलता मिल जाती है. कुंडली के खलनायक को शांत रखकर हम अपने जीवन की बाधाओं को आसानी से दूर कर सकते हैं.
मेष लग्न- इस कुंडली का खलनायक है- बुध. इनको हड्डियों की बुद्धि की और चंचलता की समस्या होती है. नियमित रूप से हरी चीजों का दान करें. सूर्य को जल अर्पित करें.
वृष लग्न- इस कुंडली का खलनायक है- बृहस्पति. इनको मोटापे, अहंकार और जिद्द की समस्या हो सकती है. नियमित रूप से पीली चीजों का दान करें. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.
मिथुन लग्न- इस कुंडली का खलनायक है- मंगल. इनको क्रोध, दुविधा और शल्य चिकित्सा की समस्या होती है. नियमित रूप से लाल फल का दान करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
कर्क लग्न- इस कुंडली का खलनायक है- शुक्र. इनको भावनाओं की, प्रेम की, वैवाहिक जीवन की समस्या होती है. हर शुक्रवार को देवी सफेद फूल अर्पित करें. "नमः शिवाय" का जाप करना शुभ होगा.
सिंह लग्न- इस कुंडली का खलनायक है- शनि. इनको हड्डियों की, दुर्घटनाओं की, संघर्ष की समस्या होती है. शनिवार को दीपदान करें. सूर्य को जल अर्पित करें.
कन्या लग्न- इस कुंडली का खलनायक है- मंगल, वैवाहिक जीवन, चोट चपेट और रक्त की समस्याएं हो जाती हैं. मंगलवार को मीठी चीज़ का दान करें. किसी भी हाल में मंगलवार को बजरंगबाण का पाठ करें.
तुला लग्न- इस कुंडली का खलनायक है- बृहस्पति. इनको भावनाओं की, अपयश की तथा लम्बी बीमारी की समस्या होती है. नित्य प्रातः सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें. बृहस्पतिवार को पीली चीज़ों का दान करें.
वृश्चिक लग्न- इस कुंडली का खलनायक है- बुध. इनको अहंकार, क्रोध और बुद्धि की समस्या होती है. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. रोज प्रातः गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें.
धनु लग्न- इस कुंडली का खलनायक है- शुक्र. इनको अपयश, चोट चपेट और मधुमेह की समस्या होती है. शिवजी को रोज जल अर्पित करें. यथाशक्ति "नमः शिवाय" का जाप करें.
मकर लग्न- इस कुंडली का खलनायक चन्द्रमा है. इनको पारिवारिक जीवन, संतान की और पाचन तंत्र की समस्या होती है. सफेद चन्दन का तिलक लगाएं. पूर्णिमा का व्रत अवश्य रखें.
कुम्भ लग्न- इस कुंडली का खलनायक सूर्य है. इनको आंतों की, हड्डियों की और सांसों की समस्या होती है. सूर्य को नियमित रूप से जल अर्पित करें. रविवार को गुड़ का दान करें.